Month: May 2024

Noimg

ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न जगहों पर बना कचरा खाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न जगहों पर बना कचरा खाना बन गया हैं । लोहिया स्वच्छता मिशन के द्वारा कचरा का उठा होता था. स्वच्छता ग्राही का कहना है कि अक्टूबर महीने से हमलोगों को पेमेंट नहीं मिली है. इसलिए हमलोग कचरा नहीं उठाएंगे. कचरा बाजार में रहने के कारण संतोष कुमार बताते हैं कि बीमारी का भय बना हुआ है. गंदगी से कचरा गंध करने लगा है. महेंद्र प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि बाजार में गांधी चौक सुभाष चंद्र बोस चौक पर कचरा पसरा हुआ रहता है . जिसके वजह से काफी परेशानी होती है . वही संतोष ठाकुर बताते हैं कि कचरा नहीं उठने के कारण मलेरिया बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. DESK […]

रंगरा के एक व्यक्ति की भोपाल के मांझी थाना क्षेत्र में हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : मध्यप्रदेश के भोपाल के मांझी थाना क्षेत्र में भागलपुर जिला के रंगरा के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि विनय कुमार परिवार के साथ कुबेरेश्वर धाम आया था. स्नान करने के लिए पुलिया के पास गया था. उसके बाद से लापता था. परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ आये 70 वर्षीय विनय ठाकुर लकी ढाबे के पास नाले में नहाने का कह कर गये थे. इसके बाद वो वापस नहीं लौटे. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. आष्टा मार्ग स्थित लकी ढाबा के समीप स्थित एक पुलिया के नीचे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. चार-पांच दिन बाद […]

Noimg

अभाविप कार्यकर्ताओ ने शांति भोज में बचे हुए भोजन को संग्रह कर जरूरतमंदों में किया वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। स्टूडेंट्स फॉर सेवा बिहार के नवगछिया जिला इकाई के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा शांति भोज में बचे हुए भोजन को संग्रह कर नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा क्षेत्र में वितरण किया गया। वही ग्रामीण बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए जागरूक किया गया। अभाविप के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि हमलोग समाज में किसी भी तरह के भोज में बचे भोजन को संग्रह कर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं और भोजन नष्ट होने से बचाने का आग्रह करते हैं। वही अभाविप नवगछिया के नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से हम सभी अभाविप कार्यकर्ता समाज में भोजन बर्बाद ना हो इसके […]

बिहपुर-नारायणपुर प्रखंड के ग्रामीण सड़कों पर आवारा सांड मचा रहे आतंक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरबिहारDESK 04 B0

एक माह में दर्जनों लोगों पर सिंग से किया हमला दो वृद्ध की हो चुकी है मौत दर्जनों हैं इलाजरत ग्रामीणों ने अनुमंडल व जिला प्रशासन से लगाई गुहार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों आधा दर्जन आवारा सांड खूब आतंक मचा रहा है। यह कुख्यात सांड क्षेत्र की सड़को पर वास करने व खूंटे में बंधे रहने वाले मवेशियों के बीच खड़ा रहता है। वही आने जाने वाले राहगीरों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवार के पीछे अचानक सरपट दौड़ लगाता है और अगले ही पल लोगो को अपने सिंग पर उठाकर फेंक देता है। ऐसे दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों पर यह हमला कर चुका है। कई लोगो की मौत हुई है। दर्जनों […]

Noimg

यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी, टला बड़ा हादसा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गुरुवार की सुबह ख़रीक के तुलसीपुर हाई स्कूल के समीप 14 नम्बर सड़क पर बिहपुर की ओर से भागलपुर जा रही तेज रफ्तार एक यात्री बस ओवरटेक करने चक्कर में गढ्ढे में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक घर के दीवार से लग जाने के कारण बस दीवार में लग गई। बड़ा हादसा होते-होते टल गया और गणिमत रहा कि बस पर सभी लोग सुरक्षित बच गये। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। सभी का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। हादसे के बाद बस पर सवार यात्री अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जख्मी लोग किसी निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे थे। घायलों के नाम व पता स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना की जानकारी […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद नयाटोला वार्ड संख्या 8 में निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक परिवारो को सड़क नही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रास्ता व सड़क के लिए पंद्रह वर्षों से ग्रामीण कर रहे संघर्ष नवगछिया। बिहार सरकार बिहार वासियों की सुविधा व जरूरतों को देखते हुए सौ से अधिक आबादी वाले टोले व कस्बों तक सड़क बनाने की घोषणा कर रही है लेकिन भागलपुर जिले के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या- 8 में वर्षों से आजतक सड़क व नाली नही बनना उनके घोषणाओं की पोल खोल रही है। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या – 8 में निवास करने वाले दर्जनों ग्रामीणों द्वारा एक अदद रास्ता व सड़क के लिए पिछले पंद्रह वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल व जिला के अधिकारियों को आवेंदन देकर वर्षों से व्याप्त रास्ते की समस्या के निदान का […]

Noimg

शानदार प्रदर्शन कर मौसम नें दिलायी टीम को जीत, मैन ऑफ द मैच घोषित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ज्ञान वाटिका विद्यालय के समर कैंप का तीसरा दिन रहा रोमांचक नवगछिया : ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में आयोजित हो रहें समर कैंप के तीसरे दिन का आयोजन अत्यंत रोमांचक और उत्साहपूर्ण रहा। कक्षा छ:, सात, आठ और नौ की छात्राओं ने क्रिकेट मैच खेले, जिसमें कक्षा छ: की मौसम कुमारी को बेहतरीन प्रदर्शन करनें पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके बाद दो कक्षा के छात्रों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों की टीम ने जीत हासिल की। शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा नौ के भीष्म राज ने अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। कैरम प्रतियोगिता में कक्षा आठ के राजवीर का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। कक्षा दो के बच्चे लुंगी डांस […]

Noimg

ढोलबज्जा कदवा के महर्षि मेंही आश्रम से निकाली गयी प्रभात फेरी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा कदवा में महर्षि मेंही आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रभात फेरी निकाला गया . ढोलबज्जा महर्षि मेहीं आश्रम से प्रभात फेरी निकालकर पूरा ढोलबज्जा पंचायत भ्रमण किया गया . जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक गुरु महर्षि मेंही रहेगा के नारों से महर्षि मेंही के शिष्यों द्वारा बुलंद किया गया . वहीं शिष्यों ने बताया कि गुरु के शरण में आने से सारा पाप हमारा मिट जाता है . सुखारी भगत ने बताया कि गुरु के शरण में आने से मन का पाप मिट जाता है . बिंदेश्वरी पोद्दार ने बताया कि गुरु ने संतमत सत्संग का सहर्ष प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया है . DESK 04 B