Month: May 2024

Noimg

जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, के तत्वाधान में जैव विविधता दिवस के अवसर पर जैव विविधता संरक्षण एवम प्रबंधन विषय पर कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला प्रखंड के कटरिया ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जलज परियोजना के सहायक समन्यवक राहुल कुमार राज ने जलज परियोजना के उद्देश्य एवम (जलज रामचिरैया जागरूकता केंद्र)के बारे मे जानकारी दिए। एवम बताया कि हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें। जैव विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत: हमारे लिए जैव विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है।जैव विविधता दिवस के […]

Noimg

सड़क हादसा : तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री बस को मारा जोरदार टक्कर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री बस को टक्कर मार दिया. जिससे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे गिर गयी. घटना में बस चालक लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के आनंदपुर के स्वर्गीय विष्णुदेव यादव के पुत्र मनोज यादव (54) व उपचालक पूर्णियां जिला के बनमंखी बाजार निवासी सुधीर पोद्दार का पुत्र अमित कुमार (27) गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य यात्री वैशाली के घुरण रजक के पुत्र विनोद कुमार ( 29 ) सहित अन्य यात्री घायल हो गये है. बाकी घायलों का इलाज नवगछिया में हुआ.सूचना पर भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जहां […]

Noimg

जीबी कॉलेज में एनएसएस यूनिट एक की ओर से एंटी टेररिज्म डे का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीबी महाविद्यालय नवगछिया में एनएसएस यूनिट एक की ओर से एंटी टेररिज्म डे का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के नेतृत्व में किया गया. प्रभारी प्राचार्य ने आतंकवाद पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को आतंकवाद विरोध की शपथ दिलायी . कार्यक्रम को डॉ चंदा व डॉ ममता ने भी संबोधित किया. नंदिनी शाहिदा, शिवम ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. घनश्याम ने आतंकवाद पर रोशनी डाली. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्यप्रियदर्शी, प्रो मुसर्रत हुसैन, प्रो अमित आलोक, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, स्वयंसेवक प्रणव, जुगनू, पुष्पा, साक्षी, मोनिका, डाली, निशा, आंचल, […]

एसपी नें लिया एक्शन : महिला को फ़साने व रुपये लेनें के आरोप में एलटीएफ प्रभारी सस्पेंड, शामिल सभी पर गिरी गाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एसपी पूरण कुमार झा ने झूठे केस में महिला को फंसाने व रुपये लेने के आरोप में एलटीएफ नवगछिया सर्किल के प्रभारी अनि विवेकानंद को निलंबित किया. नवगछिया नयाटोला की रामावती देवी ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर झूठे मामले में फंसाने का आराेप लगायी थी. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवायी, तो महिला के आरोप में सत्यता पायी गयी. एसपी ने एलटीएफ प्रभारी को निलंबित किया. प्राइवेट वाहन चालक को कार्य से बर्खास्त किया. होमगार्ड के जवान पर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जायेगा. DESK 04 B

Noimg

कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला कुख्यात कट्टा, ग़ोली के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सात दिन पहले जेल से छुटे कुख्यात छोटुआ यादव का चचेरा भांजा डिमाहा का दिलखुश यादव हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुख्यात छोटुआ चादव का चचेरा भांजा दिलखुश यादव विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के एनएच-31 स्थित बंजारा होटल में हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहा है. सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया, जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डीआदयू प्रभारी पवन कुमार, परिचारी प्रवर आकांक्षा सिन्हा शामिल थी. टीम ने छापेमारी की. टीम में शामिल चालक सिपाही सुनील कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित की तलाशी में उसके […]

Noimg

आरडीडी भागलपुर ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का किया औचक निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। आरडीडी भागलपुर डॉ अविनाश कुमार सिंह के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में इमरजेंसी, लेबर रूम, ओटी, ओपीडी, लैब, एक्स-रे, डेंटल,  फीमेल ओपीडी, परिसर देखा गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार उपस्थित थे। उन्होंने फैब्रिकेटेड बिल्डिंग का जायजा लिया। आरडीडी ने इमरजेंसी में सारा क्लिनिकल देखा और प्रसन्नता दिखाई। लेबर रूम में महिलाओं से खाने पीने और आने-जाने के विषय में पूछताछ की साथ ही दवाई के विषय में जानकारी ली।आरडीडी ने स्वास्थ्य प्रबंधक को लेबर रूम में रखे टेबुल को बदलकर नए जमाने का टेबल मंगाने का निर्देश दिया। अनुमंडल अस्पताल में परिसर में साफ सफाई को देखकर खुश हुए, ओपीडी भवन का देखकर उन्होंने कहा कि बिल्डिंग जर्जर हो चुका है […]

Noimg

मामूली वर्षा से सडकों पर भारी जल जमाव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दोपहिया वाहन चालकों व पैदल लोगो को हो रही परेशानी नवगछिया। गत दो दिनों से मामूली वर्षा में गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों की प्रमुख सडकों पर जलजमाव होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर, सुकटिया बाजार व हरनाथचक में जलजमाव से दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों के कपडे खराब हो रहे हैं। मोटरसाइकिल सवार कीचड़युक्त पानी मे गिरकर जख्मी होते हैं। हरनाथचक में आरओबी के निर्माण के कारण सडक व नाले को तोड दिये जाने के कारण छोटे वाहनों को आने जाने के दौरान दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। जबकि जेएसबी डाल कर चलने लायक सडक का निर्माण किया जाना था। DESK 04 B