Month: May 2024

Noimg

मनरेगा भवन में चलते हैं तीन कार्यालय, सुविधा नदारद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

हाल गोपालपुर के गोसाईं गाँव पंचायत का नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव पंचायत राजीव गांधी मनरेगा भवन में तीन कार्यालय जैसे तैसे संचालित किये जा रहे हैं.एक कमरे में स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालित किया जा रहा है.मरीजों को देखने वाले टेबुल पर दवायां रखी हुई देखी गयी.यहां तक कि फर्श पर भी भारी मात्रा में दवाइयां रखी हुई थीं.साफ सफाई का अभाव था.स्वास्थ्य उपकेन्द्र का बोर्ड भी नहीं दिखा .पेयजल भी उपलब्ध नहीं था.दूसरे कमरे में मुखिया का कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर था. लेकिन मंगलवार की दोपहर को आरटीपीएस काउंटर पर मनरेगा के पीआरस मौजूद दिखे. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मनरेगा कार्यालय हो या आरटीपीएस हो या स्वास्थ्य उपकेन्द्र कर्मियों की मर्जी से खुुलता है और […]

Noimg

विद्युत कनीय अभियंता ने बिजली चोरी की कराई प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर के विद्युत कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर बिजली चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेंदन में लत्तीपुर निवासी अशोक साह पिता प्रभु साह को अभियूक्त बनाते हुए लिखा है कि अशोक साह द्वारा चोरी छिपे टोका फंसाकर बिजली चोरी करने की सूचना पर छापेमारी की गई. जांच में सत्यता पाए जाने पर एक लाख 84 हजार 834 रुपये की राजस्व क्षति बताते हुए कांड दर्ज कराया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, आवेंदन के आधार पर कांड दर्ज कर लिया गया है.जांचोपरांत कार्यवाई की जा रही है. DESK 04 B

Noimg

मां के डांटने पर 19 वर्षीय युवती घर से लापता, तीसरे दिन भी पता नही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मां ने कराई गुमशुदगी का केस दर्ज बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी एक महिला ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर अपनी 19 वर्षीय पुत्री के गुमशुदगी को लेकर केस दर्ज कराई है। आवेंदन में महिला ने लिखा है कि विगत 19 मई की सुबह किसी गलती पर पुत्री को डांट फटकार लगाई थी. जिसके बाद से वह आक्रोशित हो गई थी। वहीं कुछ देर बाद ही वह घर से लापता हो गई. सारे सगे संबंधियों व जानने वालों के यहां तलास की लेकिन कही पुत्री के बारे में जानकारी नही मिल रही है. जिसके बाद स्थानीय थाना आवेंदन लेकर गुमशुदगी का केस दर्ज कराने पहुँची. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेंदन मिला है. कांड […]

Noimg

कुसुम बनी कालेज अध्यक्ष तो दीपा भारद्वाज कालेज मंत्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अभाविप का महिला कालेज इकाई गठन नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला के मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया वही के पूर्व कॉलेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने पुरानी इकाई को भंग किया। वही नयी कालेज कार्यकारणी में कालेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, उपाध्यक्ष – शिवानी सिंह,कोमल कुमारी,मिष्टी सिन्हा, साक्षी मिश्रा,कालेज मंत्री दीपा कुमारी, स्वाति प्रिया, दीक्षा मिश्रा, कोषाध्यक्ष — खुशी झा,सिंकु कुमारी, सेवा प्रमुख– नीभा कुमारी सेवा सह प्रमुख –अर्चना कुमारी, मुस्कान गुप्ता ,एस एफ डी प्रमुख — नीभा कुमारी सह एस एफ डी प्रमुख संध्या कुमारी संगम कुमारी,अनिशा कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख– मेधा कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख — तन्वी कुमारी,खेलो भारत संयोजक — जुली कुमारी सह — निक्की कुमारी, आर्ट्स संकाय प्रमुख […]

Noimg

भोजूटोल में नवविवाहिता की हत्या का आरोप GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल गॉव में नवविवाहिता भवानी कुमारी (20)का फॉसी लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सुचना पर पहुंचे मृतिका के परिजन मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर टोला निवासीपिता पुरण शर्मा,माता रौशनी देवी,बहन प्रियंका,ज्योति भाई छोटु अजीत के साथ अन्य परिजन भोजूटोल पहुंचे और घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया। परिजनों ने बताया की मृतिका पुत्री भवानी की शादी 26 जनवरी 2023 को नारायणपुर के भोजूटोल गॉव में मधुसूदन शर्मा के पुत्र विभिषण कुमार से हिन्दु रिति रिवाज के तहत उपहार स्वरूप साढे चार लाख रुपए नगदी, जेवरात व अन्य समान देकर शादी कर विदाई किया था। शादी के बाद छह माह तक सबकुछ ठीक-ठाक चला उसके […]

Noimg

श्याम कौशल स्मृति संस्थान में सिलाई प्रतियोगिता, विजेताओं को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : श्याम कौशल स्मृति संस्थान के तत्वावधान में संचालित कौशल सिलाई केंद्र में आज सिलाई प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सिलाई कौशल को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम स्वर्गीय अधिवक्ता कौशल बाबू की स्मृति में आयोजित किया गया। इसमें उनके पुत्र आयुष आनंद, प्रशिक्षक तरुण कुमार और प्रबंधक सुमित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के पवन कुमार सर्राफ ने इस अवसर पर सिलाई केंद्र को एक सिलाई मशीन भेंट की। प्रतियोगिता का विवरण:तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता में दो चरणों में परीक्षाएँ हुईं। पहले चरण में 1 मई को 20 शिक्षार्थी और दूसरे चरण में 2 मई को […]

नवगछिया में सिलाई प्रतियोगिता पुरुस्कार सह प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज, संध्या 4 बजे से कार्यक्रम होगा प्रारंभ || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरसमाज सेवाManjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के दिवंगत  वरीय अधिवक्ता रहें कौशल बाबू की स्मृति में आयोजित सिलाई प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज मंगलवार 21 मई को संध्या 4:00 बजे से हॉस्पिटल के गेट के समीप स्थित गिरजा तीर्थ में आयोजित होने जा रहा है । इस आयोजन के संबंध में आयोजक आयुष आनंद अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि यह आयोजन पुरस्कार वितरण उद्यमी और आजीविका दीदियों का सम्मान प्रोत्साहन भाषण का कार्यक्रम है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम जी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला संघचलिका मीरा सिंह, राष्ट्रीय सेवा समिति शाशंकी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद जी के अलावे नवगछिया के व्यवसायी पवन सराफ, दयाराम […]

Noimg

अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में अंचल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार की दोपहर सीओ विशाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की योजना बनाने पर चर्चा की गयी. बाढ़ संपूर्ति पोर्टल पर लाभूकों की सूची अपडेट करने का दिशा-निर्देश पंचायत जनप्रतिनिधि व संबंधित कर्मी को प्राप्त हुआ . गंगा के बाढ़ से प्रभावित बैठकपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत में क्रमश: कोदराभित्ता पंचायत सरकार भवन में बाढ़ आश्रय स्थल व हवाई अड्डा भागलपुर को आश्रय स्थल बनाया जा सकता है. गंगा- कोशी में चलित निबंधित नावों की सूची तैयार कर नाविक की प्रशिक्षण व कौशलता का जांच करने का निर्देश पदाधिकारी द्वारा दिया गया. एससी, एसटी व दिव्यांगों का सूची तैयार कर विभाग को […]