Month: May 2024

Noimg

एसडीओ ने गोपालपुर प्रखंड सभागार में की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने गोपालपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में प्रखंड के सभी कर्मियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। बैठक के दौरान एसडीओ ने पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने काम में रुचि लें और जो भी कार्य पेंडिंग हैं, उन्हें आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर गोपालपुर के बीडीओ निशांत कुमार सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य प्रखंड में कार्य की प्रगति और उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करना था। DESK 04 B

Noimg

एक दिवसीय चहक उन्मुखी प्रशिक्षण बीआरसी नवगछिया में आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए एक दिवसीय चहक उन्मुखी प्रशिक्षण बीआरसी नवगछिया में संपन्न हुआ. नवगछिया के कुल 87 विद्यालयों से एक-एक नामित शिक्षक को चहक प्रशिक्षण दिया गया. चहक प्रशिक्षण के प्रथम दिन में 44, द्वितीय दिन 43 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को पूरा करने लिए हर हाल में विद्यालय में प्राप्त एफएलएन किट का प्रयोग करेंगे. चहक किताब के अनुसार 140 गतिविधि निर्धारित है. सभी चहक कैलेंडर के अनुसार संचालित होंगे. सभी विद्यालय में कक्षा एक में 20 मई से तीन अगस्त तक सोमवार से शुक्रवार तक तीन गतिविधि सुचारु रूप चलेंगे. बच्चों को आनंददायी माहौल में जैसे खेल-खेल विधि, बच्चों की […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय में हुआ समर कैंप का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बाल भारती विद्यालय में गर्मी की छुट्टियों के दौरान छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपलका, सदस्य नरेश केडिया, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियाँ, ओम प्रकाश चिरानियाँ, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, प्रवीण चौधरी और सेवानिवृत्त एडीएम जयप्रकाश मंडल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में दोनों बाल भारती विद्यालय के करीब 150 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कैंप में बच्चों को चित्रकला, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, संगीत, योगा, एरोबिक्स और शूटिंग की […]

नवगछिया प्रखंड के कर्मियाें का बनेगा बायमैट्रिक हाजरी – वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड का वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ने जांच किया. वरीय उपसमाहर्ता ने निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी कर्मियाें का बायमैट्रिक हाजरी सुबह दस बजे व शाम के पांच बजे बनाना है. हाजरी आने के बाद व जाने से पहले बनाना है. बीडीओ हाजरी बनाकर प्रतिदिन विकास शाखा को भेजेंगे. प्रखंड कार्यलय के सभी प्रधान साफ सफाई का ध्यान रखेंगे. संचिका का रख रखाव ठीक से करना है. पदाधिकारी व कर्मी सिटिंग एरेजमेंट ठीक से करें. सभी पदाधिकारी अपना नाम, पद, व कार्य के साथ मोबाइल नंबर दिवाल पर चिपकाना है. ताकि जनता को परेशानी नहीं हो. नवगछिया बीडीओ के द्वारा नवगछिया अंचल कार्यायल का निरीक्षण किया गया. सभी पंजीयों को देखा गया. कई कमियां पाई गई. केशबुक की […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया के सिंघिया मकन्दपुर स्थित आवासीय विद्यालय ज्ञान वाटिका में छह दिवसीय समर कैंप का आयोजन का शुभारंभ किया गया। समर कैंप का उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने किड्स प्ले के बच्चों संग फीता काटकर किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। प्रोग्राम इंचार्ज अमर कुमार झा ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चे विभिन्न प्रकार के मजेदार खेल, नृत्य-संगीत, व्यक्तित्व विकास से जुड़े कौशल, ड्राइंग-पेंटिंग, कुकिंग, और मार्शल आर्ट जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे और सीखेंगे। मौके पर विद्यालय प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन के दबाव को कम करने के लिए समर कैंप बहुत लाभदायक होता है। इससे बच्चों का सामाजिक और मानसिक विकास होता है, […]

गंगा प्रसाद बहियार में पुलिस को देखकर की गोली फायरिंग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

स्थानीय बाहुबली जनप्रतिनिधि की नाम की चर्चा नवगछिया। पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबंगों एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन कही न कही शराब सेवन कर हंगामा, मारपीट व समाज मे अशांति फैलाने का मामला प्रकाश में आता रहा है। इसी कड़ी में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा प्रसाद बहियार कमलाकुंड में रविवार देर रात करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कानून व प्रशासन को धता बताते हुए शराब पार्टी व हो हंगामा करने की सूचना पर पहुंची गोपालपुर थाना की गश्ती टीम को आता देख असामाजिक तत्वों के द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को आता देखकर असामाजिक तत्वों ने गोली फायरिंग कर दहशत […]

Noimg

गोली मारकर जख्मी करने के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोली मारकर जख्मी करने के मामले में नामजद फरार अभियुक्त नवल किशोर राय को गिरफ्तार कर लिया। नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 12 नवंबर 2023 की रात लगभग 8 बजे कदवा थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरजी कचहरी टोला में मंगल साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में जख्मी के पुत्र नीतीश साह के लिखित बयान पर कदवा थाना कांड संख्या 130/23 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान एक अन्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा […]