Month: May 2024

ट्रैक्टर समेत मकई लूट मामले में अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: विगत 24 अप्रैल की रात खरीक थाना अंतर्गत उस्मानपुर में किसान गोरेलाल मंडल के खेत से ट्रैक्टर समेत मकई लूट मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 79/24 दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान पहले ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सोमवार को उस्मानपुर निवासी मनीष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब के नशे में दो गिरफ्तार नवगछिया: कदवा थाना कांड संख्या 23/24 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। परासपुर कदवा निवासी मंगल कुमार और मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के बिंद टोली लौआलगाम […]

Noimg

नवगछिया में 22 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि मेंही की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निकाली जाएगी प्रभात फेरी नवगछिया: संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में 22 मई, वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को महर्षि मेंही की 140वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर हजारों सत्संगप्रेमी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 22 मई को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी से होगी। यह प्रभात फेरी सत्संग मंदिर नवगछिया से निकलकर भवानीपुर, मकंदपुर चौक, नवगछिया बाजार, रेलवे स्टेशन, महाराज जी चौक होते हुए मखाताकिया से वापस मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में पहुंचने के बाद स्तुति प्रार्थना एवं सदग्रंथ पाठ सुबह 9 बजे से होगा। पुष्पांजलि 10 बजे से और भंडारा 11 बजे से आयोजित होगा। दोपहर 2 बजे से सत्संग का कार्यक्रम होगा। सत्संग मंदिर में 19 मई से 21 मई तक ध्यानभ्यास का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। […]

Noimg

भागलपुर में पड़ रही है भीषण गर्मी, जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या हुई उपन्न।

बिहारभागलपुरमौसमManjusha Mishra0

भागलपुर में भीषण गर्मी बड़ रही है. जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकारी उदासीनता के कारण पीरपैंती बड़गामा के लोगों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. बडगामा गांव में आदिवासी समाज के 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं । और हर साल गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत होती है. मात्र एक सरकारी हैडपम्प है पर पूरा गाँव निर्भर है.पानी के लिये घण्टों लाइन में लगना पड़ता है. कई बरसों से आदिवासी समाज के लोग सरकारी और प्रशासनिक उदासीनता की मार झेल रहे हैं. Manjusha Mishra

Noimg

KK Pathak का एक्शन जारी, बिना मान्यता के संचालित 94 निजी स्कूलों पर लगेगा ताला || GS NEWS

बिहारभागलपुरशिक्षासरकारी योजनाManjusha Mishra0

भागलपुर। KK Pathak News जिले में बिना प्रस्वीकृति (मान्यता) के संचालित होने वाले 94 निजी विद्यालयों पर सात दिनों में ताला लगेगा। साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को बिना प्रस्वीकृती के संचालित होने वाले स्कूलों को लेकर राज्य के सभी जिलों को निर्देश दिया है ,कि बिना मान्यता के जो भी निजी स्कूल चल रहे हैं, उन्हें सात दिनों में जल्द से जल्द बंद कराते हुए, वहां के बच्चों का सरकारी विद्यालय में नमांकन कराऐ। साथ ही इसकी रिपोट विभाग को भेंजे। 94 स्कूलों के पास मान्यता नहींइस बाबत डीपीओ डॉ. जमाल मुस्ताफा ने बताया कि जिले में 330 निजी […]

Noimg

ई-रिक्शा चालक कोडिंग व्यवस्था का विरोध, अध्यक्ष पर लगाए पैसे लेकर कोडिंग करवाने के आरोप || GS NEWS

भागलपुरसमस्याManjusha Mishra0

भागलपुर: ई-रिक्शा चालक हवाई अड्डा मैदान में एकत्रित होकर जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई कोडिंग व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों ने पुराने यूनियन के अध्यक्ष विशाल कुमार पर मनमानी और पैसे लेकर कोडिंग करवाने का आरोप लगाया है। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई कोडिंग व्यवस्था से उनकी कमाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि अगर पुरानी व्यवस्था को पुनः लागू नहीं किया गया, तो वे नए सिरे से ई-रिक्शा चालक यूनियन का गठन कर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखेंगे। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के प्रदेश अध्यक्ष पवन फौजी ने बताया कि विशाल कुमार खुद को चालक संघ का अध्यक्ष बता रहे […]

Noimg

साँढ़ के हमले में वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार की सुबह बिहपुर प्रखंड के धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर आठ नन्हकार में एक साँढ़ ने ग्रामीण सड़क पर चल रहे 90 वर्षीय वृद्ध कृष्णदेव चौधरी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पंचायत की मुखिया पिंकी देवी और वार्ड सदस्य नीलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले छह माह में इस साँढ़ ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुके इस साँढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए सक्षम पदाधिकारी को आवेदन दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि साँढ़ के भय से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मुखिया, वार्ड […]