Month: May 2024

Noimg

रुपये वापस मांगने पर महिला के साथ मारपीट ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : महिला के रुपये वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गयी. परवत्ता थाना दुर्गा स्थान राघोपुर के रमेश कुमार मंडल की पत्नी रेखा देवी ने परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि बिहुला टोला राघोपुर के सुनील कुमार का अक्सर मेरे घर आना-जाना होता था. वह मुझे विश्वास में लेकर साढ़े चार लाख रुपये बैंक से कर्ज उठवा कर नकद ले लिया. बोला कि मैं किश्त जमा कराऊंगा. उक्त रुपये से से वह बाइक व अन्य सामान खरीद लिया. 50 से 60 हजार रुपये उसने किश्त जमा कर बाकी रुपये देना बंद कर दिया. रुपये वापस मांगने पर ब्लैकमेल करने लगा. शारीरिक संबंध बनाने पर रुपये देने की बात कहता है. […]

Noimg

मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने नवगछिया स्टेशन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सभी विभागों के कार्यप्रदर्शन एवं संरक्षा की ऑडिट भी की सेमिनार में संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश नवगछिया। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शनिवार को सोनपुर रेल मंडल के नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही संरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मरेप्र की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का भी आयोजन किया गया था, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक सलाह एवं दिशा-निर्देश दिए। नवगछिया में मरेप्र ने सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा तथा नवगछिया में सभी विभागों की संरक्षा एवं कार्यप्रदर्शन की ऑडिट भी की। इस अवसर पर सोनपुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा अन्य […]

Noimg

एकदिवसीय चहक का प्रशिक्षण संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को एकदिवसीय गैर आवासीय चक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के मौके पर खेल-खेल में कक्षा एक के छात्रों को 140 गतिविधि के तहत करने की कला को 56 शिक्षकों को सिखाया गया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार नयन ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि खेल-खेल के माध्यम से 56 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को चहक का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 140 गतिविधि के तहत छात्रों को पढ़ना है इस चहक की प्रगति को लेकर के प्रत्येक माह के अंतिम तिथि को चहक उत्सव मनाया जाएगा। प्रशिक्षक ने बताया कि बच्चों की भौतिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से नियमित विकास हो इसमें स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे […]

Noimg

बिहपुर में दबंगों ने बायजबरन दर्जनों कहूआ पेड़ को काटकर किया बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

15 दिन बाद भी केस नही हुआ दर्ज पीड़ित एसपी, एसडीपीओ व थाना का लगा रहे चक्कर नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव निवासी टुनटुन चौधरी पिता ब्रह्मदेव चौधरी ने अपने निज जमीन पर लगे कहूआ पेड़ को दबंगों द्वारा बायजबरन काटकर बर्बाद करने व विरोध करने पर ग़ोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन दिया है। दिए आवेंदन में पीड़ित टुनटुन चौधरी ने लिखा है कि बिहपुर रेलवे सुगवा ढाला के समीप बिहपुर मौजा अंतर्गत थाना नम्बर 59, खाता संख्या 1036, खसरा 627, 628, 634, 637 व रकवा 4-8 है। उक्त जमीन पर कहुआ का दर्जनों पेड़ लगा हुआ है। इस बीच कहूआ के एक दर्जन पेड़ को बायजबरन गांव के […]

Noimg

पान दुकानदार मो फारूक हत्याकांड के आरोपित मो फूलो को भेजा गया जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मृतक के शव को किया सुपुर्द ए खाक नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर शेख़ टोला वार्ड संख्या 1 निवासी पान दुकानदार मोहम्मद फारूक 50 वर्ष की गुरुवार की देर रात अपहरण करने के बाद बड़ी ही बेरहमी से पत्थर से मुह कुचकर व गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई। शव दुकान से कुछ ही दूरी पर एक होटल के पीछे से बरामद किया गया। मोहम्मद अफरोज व मोहम्मद लालू ने बताया कि मरहूम फारूक खगड़ा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने कई वर्षों से पान का दुकान चलाता था। पान दुकान में उनके बड़े पुत्र मोहम्मद मेहताब अपने पिताजी का मदद करते थे। परिवार का इसी पान दुकान से भरण पोषण होता है। जबकि मरहूम मोहम्मद फारूक अपने […]

Noimg

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दो दर्जन से अधिक दुकान जले,लाखों की क्षति नवगछिया के कोसी पार कदवा मिलन चौक पर शनिवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से दो दर्जन दुकान सहित दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने के साथ ही दुकान धु-धुकर जलने लगी और देखते ही देखते कपड़ा दुकान ,जूता दुकान, हार्डवेयर दुकान, होटल, सीएसपी सेंटर, मोटरसाइकिल के पार्ट्स की दुकान, मिठाई दुकान और किराना दुकान और उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग की लपटें आसमान छू रही थी। लोग चाह कर भी नजदीक जाकर आग नहीं बुझा पा रहे थे। दुकानदार के सामने उनकी खून पसीने से तैयार किया हुआ सारा समान और पैसा भी जल रहा था और वे […]

Noimg

जीवन जागृति सोसायटी द्वारा नवगछिया में चौक-चौराहों पर वाटर कूलर की व्यवस्था ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: जीवन जागृति सोसायटी लगातार जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही है। इसी संदर्भ में, शनिवार को सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा नवगछिया के विभिन्न चौक-चौराहों पर मोची और ट्रैफिक पुलिस के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई। चिलचिलाती गर्मी और धूप में सड़क किनारे फुटपाथ पर मेहनत करने वाले मोची भाइयों के लिए ठंडा पानी एक राहत होगी। ऐसे में सरकार द्वारा कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गरीब, लाचार और असहाय लोगों को राहत मिल सके। इसलिए, जीवन जागृति सोसायटी जनसहयोग से जल सेवा का काम कर रही है। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके, इसलिए हम चौक-चौराहों पर […]