Month: May 2024

Noimg

गंगा में रील्स बनाने के दौरान हादसा: चार लापता, दो सुरक्षित निकले || GS NEWS

बिहारManjusha Mishra0

KHAGARIA : खगड़िया जिले के अगुवानी गंगा घाट पर आज कुछ लड़के और लड़कियां गंगा नदी की अविरल धारा में रील्स बना रहे थे। इस दौरान, 5 लड़के और 1 लड़की गंगा में डूब गए। 18 वर्षीय श्याम साह और 18 वर्षीय साक्षी कुमारी किसी तरह सुरक्षित निकल आए, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें गोगरी रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों में मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार की खोजबीन जारी है। एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है और परबता के सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर कैंप कर रहे हैं। Manjusha Mishra

Noimg

इस्माइलपुर में गंगा नदी के किनारे चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगणतंत्र दिवसनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया : भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में एनएमसीजी-जलज टीम ने प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर बढ़ते हुए इस्माइलपुर में गंगा नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें गंगा प्रहरियों और स्थानीय समुदाय के लोगों को प्लास्टिक कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया तथा प्रत्येक गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय को बताया गया कि संतरी नमकीन, बिस्कुट, आइसक्रीम, चिप्स आदि के विभिन्न कंपनियों के प्लास्टिक रैपर, जिन्हें मल्टी लेयर प्लास्टिक कहा जाता है, उसे ही एकत्र करने का अनुरोध किया गया. सभी गंगा प्रहरियों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने गंगा नदी के किनारे प्लास्टिक को इकठ्ठा किया. जलज परियोजना के सहायक समन्वय राहुल कुमार राज ने बताया कि एक किलोग्राम प्लास्टिक एसडीसी फाउंडेशन को […]

Noimg

बीएलएस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीसीए की पढ़ाई आरंभ हुआ. एआईसीटीआई से बीसीए की पढ़ाई के लिए मान्यता दी गई है . कॉलेज में सत्र 2024 के लिए बीसीए की पढ़ाई शुरू हो गई है . अखिल भारतीय तकनीकी परिषद ने इसके लिए मान्यता प्रदान की है . बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय तिलका मांझी भागलपुर से एफिलिएटेड है . सत्र 2024 – 25 में इस कोर्स की पढ़ाई के लिए 60 सीट का अनुमोदन प्राप्त हुआ है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है . इस सफलता से क्षेत्र के मेधावी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार अपना भविष्य बनाने में सहयोग मिलेगा . वहीं कॉलेज के अध्यक्ष उग्रमोहन झा, चेयरमैन डॉक्टर मृत्युंजय सिंह […]

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप |GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने की शिकायत करते हुए पुलिस को आवेदन दी है. पीड़िता के द्वारा दिये आवेदन के अनुसार उनके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है. अकेली अपने भाई के साथ रहती है. विगत एक वर्ष से परवत्ता थाना क्षेत्र के कनकी साहू परबत्ता निवासी दीपक कुमार अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया और यौन शोषण करता रहा. अब जब उसको शादी के लिए कहा जाता है तो वह सब कुछ बर्बाद करके शादी करने से इनकार कर रहा है. इससे काफी परेशान हूं. मेरे माता-पिता भी नहीं हैं. परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. DESK […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे-स्टेशन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन का निरीक्षण शुक्रवार की दोपहर बाद सोनपुर मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार ने डीविजनल सेफ्टी ऑफिसर व अन्य रेल अधिकारियों के साथ किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन परिलाचन , स्टेशन की साफ-सफाई व संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जांच किया. रेलवे से जुड़ी अन्य संचिका का भी जांच कर रेल सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रेल अधिकारी करीब एक घंटा तक जांच-पड़ताल किया.इस दौरान स्टेशन मास्टर रजनी रंजन, रेलकर्मी विनोद कुमार, बासुकी ठाकुर, बुकिंग क्लर्क मिथुन कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे. DESK 04 B

विद्युत कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट, केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार ने शुक्रवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर सरकारी कार्य मे बाधा डालने एवं विद्युत कर्मी से मारपीट करने को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में लिखा है नए विद्युत संबंध लेने वाले उपभोक्ताओं के परिसर की जांच के लिए कनीय सारणी पुरुष छोटू कुमार को भेजा गया. वही इस कार्य के दौरान सोनवर्षा टोला झगड़बिग्घी वार्ड संख्या 2 में प्रिंस कुमार पिता बिंदेश्वरी कुमर, विक्रमपुर वार्ड संख्या 9 के काली चरण दास पिता रघुनाथ दास एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा छोटू कुमार के हाथ से विभागीय कागजात छीनकर फाड़ दिया गया. वही प्रिंस कुमार के द्वारा लात घूंसों से मारपीट किया गया. गला दबाने की […]

Noimg

हत्या समेत अन्य मामले में तीन गिरफ्तार, दो अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत वर्ष 25 दिसंबर को गोपालपुर थाना अंतर्गत खनन निरीक्षक भागलपुर एवं गोपालपुर थाना गश्ती टीम के द्वारा अबैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के क्रम में होटल राज पैलेस के सामने अवैध रूप से बालू का भंडारण पाया गया। वही भंडारित स्थल से निकल रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इस संबंध में खनन निरीक्षक भागलपुर मुनि महेश सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर थाना कांड संख्या 626/23, दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में दोनो प्राथमिकी अभियूक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी पप्पू साह पिता उपेंद्र साह, सोनू कुमार पिता पप्पू साह को पुअनि कृष्ण कन्हैया के द्वारा घर के समीप गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत […]

Noimg

अधेड़ पान दुकानदार की गला दबाकर एवं पत्थर से कुचलकर हत्या,आरोपित गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गांव के ही तीन व्यक्ति के द्वारा दुकान से बुला कर दिया घटना को अंजाम घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपित को दबोचा नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर गरैया वैभव होटल के सामने पान दुकान संचालक झंडापुर थाना क्षेत्र के झंडापुर शेख टोला निवासी मोहम्मद फारूक का क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ। परबत्ता पुलिस द्वारा शुक्रवार देर शाम शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वही घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिया। जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद फारूक पिछले कई वर्षों से परबत्ता थाना क्षेत्र के वैभव होटल व पेट्रोल पंप के सामने में पान का दुकान संचालन करता […]

एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी, केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा कंपनी टोला निवासी सुरेंद्र कुमार ने ऑर्गेनिक खाद एजेंसी और स्टॉकिस्ट देने के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। सुरेंद्र कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि जितेंद्र पांडे और अभिनव कुमार सिंह समेत अज्ञात आधा दर्जन लोग, एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म नामक कंपनी के तहत ठगी कर रहे हैं। आवेदक सुरेंद्र कुमार के अनुसार, 28 फरवरी 2024 को उक्त लोग उनके पास आए और ऑर्गेनिक खाद एजेंसी का स्टॉकिस्ट बनाने की पेशकश की। इस दौरान कंपनी के फर्जी कागजात दिखाए गए, जिसमें हेड ऑफिस वर्धमान नगर, छत्रीबाग, इंदौर, मध्यप्रदेश और ब्रांच ऑफिस बरारी रोड, श्रीराम इमरजेंसी हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर, भागलपुर का पता दिया गया। […]