Month: May 2024

Noimg

सावधान ! एनएच 31 पर सुख रहें मक्का ले सकतें हैं वाहन चालक व सवार की जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बीच सड़क पर सूख रहा मकई का फसल,प्रशासन बना मूकदर्शक नवगछिया : दुर्घटनाएं अनिश्चित होती हैं, कब, कहां किस रूप में घट जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। अमूमन इंसान ऐसी परिस्थियों का सामना करने के लिए तैयार नहीं होता। लेकिन सच यह भी है कि इंसान रोने के डर से कभी हंसना बंद नहीं करता, लगातार हो रही सड़क दुर्घटना चिंता का विषय बना हुआ है, नवगछिया के किसान जो सड़क किनारे रहकर अपना गुजर बसर करते हैं, जगह के दिक्कत होने के कारण वे लोग मकई को नेशनल हाईवे एनएच 31 के दोनों किनारो में सुखना शुरू कर दिए हैं, जिसके वजह से आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना होते रहती है, दस माई को ट्रक और कार की […]

Noimg

अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमाबाद निवासी परिमल चौधरी की पत्नी रानी देवी ने गॉव के ही पंकज कुमार चौधरी एवं प्रशांत कुमार चौधरी के विरूद्ध मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है दुसरी और नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर निवासी जयनाथ मंडल के पुत्र तीलो मंडल ने नारायणपुर निवासी रंजन यादव एवं कारे यादव के विरुद्ध सिर फोड़कर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया कि मामले में कांड के अनुसंधान कर्ता छानबीन में जुट गए है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04 B

Noimg

मौसम ने बदली करवट आम में लौटी रौनक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:तपती धूप के कारण आम के फल जलकर धरती गिरने के कारण किसान परेशान थे । पर पीछले तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिस के कारण आम की फसल में पुन: रौनक लौट आई है । आम,लीची,केला प्रखंड में प्रचुर मात्रा में खेती की जाती है । इस वर्ष आम में अच्छे फल आने से किसान काफी खुश थे । पर दिन-ब-दिन बढती गर्मी और पछुआ हवा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरना शुरु कर दिया था । बागों में आम की फलियों के गिरने से किसान हताश और निराश हो चले थे । पर तीन दिन से लगातार पुर्वा हवा और हल्की धूप से आम में रौनक लौट आई हैं । किसानों ने राहत […]

Noimg

आंख व कान के लिए जांच शिविर का आयोजन बिहपुर जामा मस्जिद के पास आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड संख्या- 11 जामा मस्जिद के बगल में खानका मदरसा में सोमवार यानी आज प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक पीर साहब कोनेन खां और बिहपुर उप प्रमुख इनामुल के माध्यम से आंख और कान का शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में नेपाल हाजी आंख अस्पताल प्रा लि शेख हसिमुल ऑप्टिकल के द्वारा आंख और कान दोनो का अत्याधुनिक मशीन से जांच किया जाएगा। मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, डीसीआर, आंख में मांस वृद्धि, आंख का लालीपन, पानी बहना, आंख की खराबी से सिरदर्द आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मरीज देखने के शुल्क एक सौ रुपये है। शिविर में दवाई एवं चश्मा उपलब्ध है। DESK 04 B

Noimg

मातृ दिवस पर वरिष्ठ महिलाओं को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति शाखा की ओर से पार्वती वाटिका में मातृ दिवस के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की वरिष्ठ महिला और शाखा सदस्यों की मां को तिलक कर और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गेम्स भी खेले गए और इसके लिए आकर्षक पुरस्कार भी थे। महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसमें शाखा अध्यक्ष रश्मि सराफ, शाखा सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, सपना शर्मा, बबीता वर्मा, बुलबुल वर्मा, बीना सर्राफ, रिया चिरानिया, सरिता चिरानिया, रितु चिरानिया, शालिनी चौधरी, रुचि सराफ, श्वेता बूबना एवं अन्य महिलाओं ने मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया। शाखा कि सदस्यों ने कहा कि […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में मारपीट,गोलीबारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दहशत में व्यवसायी नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की संध्या करीब 7:30 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट व गोलीबारी की घटना को लेकर मधुरापुर बाजार के व्यवसाई के बीच दहशत का माहौल है। तो दोनों पक्ष के बीच तनाव का माहौल है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया की सड़क किनारे लगे सब्जी विक्रेता और बीच सड़क पर लगे ठेला को हटाने के लिए कहने पर बाईक सवार रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान देवेंद्र यादव एवं सरपंच प्रतिनिधि रामू भगत मारपीट के दौरान घायल है। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बिहपुर,झंडापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाने […]

Noimg

सड़क के बाद चेक डेम भी टूटने से ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को प्रखंड के मड़वा ढाला के समीप वर्षों से किसानों की आपेक्षित नवनिर्मित सड़क के साथ-साथ अब नवनिर्मित चेक डेम के भी महज़ छह माह में हीं टूट जाने के बाद भारी संख्या में बिहपुर,जमालपुर,मड़वा,सोनवर्षा,झंडापुर आदि गाँव के लोग वहाँ पहूँच कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना था की सड़क उद्घाटन के महज़ छह में हीं सड़क और चेक डेम दोनो हीं पूरी तरह जर्जर हो गया।अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने कहा की सड़क निर्माण में केवल लूट खसोट किया गया जो बेहद दुखद है। सड़क निर्माण में एक विभाग के अभियंता और दूसरे बिहपुर विधायक भी अभियंता हैं । फिर भी ऐसा सड़क बनना बेहद दुखद है।बिहपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार भारद्वाज ने कहा की सड़क निर्माण में […]