Month: May 2024

फर्जी प्रमाणपत्र से बनी सेविका के विरुद्ध सीडीपीओ ने की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 मनोहरपुर गॉव स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र संख्या 115 की सेविका मनोहरपुर निवासी अविनाश कुमार की पत्नी सुकेशा भारती के विरुद्ध नारायणपुर सीडीपीओ मीना कुमारी ने भवानीपुर थाना में फर्जी प्रमाणपत्र देकर सेविका बन नौकरी कर सरकारी राशि का गबन करने एवं शिक्षित अभ्यर्थी के मनोबल को अवरुद्ध कर नौकरी करने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की सीडीपीओ ने. सेविका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।जिसके विरुद्ध कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया है। कांड के अनुसंधान कर्ता अनि शशिभूषण प्रसाद छानबीन में जुटे हुए है।मामले में सीडीपीओ मीना कुमारी ने बताई की भागलपुर जिलाधिकारी के ज्ञापांक संख्या 689/24 एवं जिला प्रोग्राम […]

Noimg

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर की ढाई सौ बोरियां गेहूं एवं मकई की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

करीब एक सौ बोरियां गेहूं व डेढ़ सौ बोरियां मकई करीब तीन लाख से अधिक की चोरी का अनुमान नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरों का खूब आतंक है। इन चोर गिरोह का हौसला इतना बुलंद है कि जब कही मन करें तब चोरी की वारदात कर बैठते हैं। ताजा मामला शुक्रवार रात बिहपुर एनएच 31 बिहपुर चौक से हरियो जाने वाली सड़क किनारे स्थित मकई व्यवसाई के गोदाम में अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर हाथ साफ कर गेहूं और मकई की ढाई सौ बोरियां गायब कर दिया। घटना की जानकारी मकई व्यवसाई को शनिवार की सुबह गोदाम पहुंचने के बाद मिली। पीड़ित मकई व्यवसाई हरियो गांव निवासी बिट्टू कुमार पिता सुभाष साह ने बताया कि गोदाम […]

Noimg

भीषण कार दुर्घटना में हुए तीन दोस्तों की मौत पर पत्नी के बयान पर मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला केगोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शुक्रवार सुबह भवानीपुर के होटल व्यवसाय तीन दोस्तों की मौत के मामले में मृतक सनोज की पत्नी अभिलाषा देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है । गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने बताया है कि मेरा पति अपने सहयोगी के साथ होटल से घर आ रहा था इसी बीच ज्योति ढाबा के समीप हरि डीसीएम गाड़ी में टक्कर मार देने से तीनों की मौत हो गया । बताते चलें कि नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का […]

Noimg

साढ़े तीन लाख रुपये के लूट मामले में तीन आरोपितों को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस ने सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये के लूट मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा का राजेश कुमार, कदवा थाना पचगछिया टोला का पप्पू कुमार, पूर्णिया जिला मोहनपुर थाना शांति नगर का दिलीप कुमार है. 11 जनवरी को नवगछिया थाना के श्रीपुर रिंग बांध के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया था. सीएसपी संचालक स्टेट बैंक नवगछिया से रुपये निकाल घर जा रहा था. तीनों अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट लिया. सीएसपी संचालक के बयान पर लूट की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गयी. नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने विशेष […]

Noimg

बीएनएचएस टीम मुंबई के साथ ज्ञान वाटिका के छात्रों नें किया परिभ्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) के आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं को गंगा प्रसाद झील, गोपालपुर का परिभ्रमण बीएनएचएस टीम मुंबई के पक्षी अनुसंधानकर्ताओं ने कराया. परिभ्रमण में बच्चों ने जैव विविधता के महत्व को समझा. बर्ड गाइड ने दूरबीन से बच्चों ने ब्लैक किंग फिशर, कैट्ल इग्रेट, लेजर एडजुटेंट पक्षियों का अवलोकन कराया. बच्चों ने ब्रोंज विंग्ड जैकाना, रेड वेटल्ड लैपविंग, एशियन ओपन बिल स्टोर्क, व्हाइट ब्राउड वेग टेल, लिट्ल कोरमोरेंट, ब्लैक डोंगो जैसे नेटिव व प्रवासी पक्षियों को देखा. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा बर्ड रिसर्चर ज्ञान चंद्र ज्ञानी, सुस्मित जी और नमामि गंगा अभ्यारण्य से जुड़ी टीम मौजूद थी. उन्होंने बताया कि साल में दो बार मई […]

Noimg

लोहे के रॉड से मारकर युवक का सर फोड़ा, थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक पर हुई मारपीट की घटना नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र सिंधिया मकन्दपुर निवासी श्वेत कमल को जान करने के नियत से धार धार हथियार, लोहा के रड एवं ईट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया . घायल युवक का गोपालपुर पीएससी में इलाज किया गया । इस संबंध में घायल श्वेत कमल द्वारा गोपालपुर थाना में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है । आवेदन में उसने बताया है कि शनिवार की दोपहर में राजा कुमार पिता संतोष कुमार चौधरी , प्रदुमन चौधरी पिता महेश्वरी चौधरी, धनराज कुमार चौधरी पिता महेश्वरी चौधरी, संजय कुमार उर्फ संतोष चौधरी पिता माहेश्वरी चौधरी, अर्चना चौधरी पति धनराज चौधरी, रेखा देवी पति संतोष कुमार […]

Noimg

34वें छात्र दरबार में 263 छात्रों को दी गई डिग्री || GS NEWS                             👇👇👇👇👇👇

बिहारभागलपुरDESK 1020

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सीनेट हॉल में शनिवार को 34वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर परीक्षा विभाग से जुड़े कुल 328 मामलों का निष्पादन किया गया।छात्र दरबार को संबोधित करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि छात्र दरबार के नियमित आयोजन से छात्रों को काफी फायदा मिल रहा है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनशील तत्पर और कटिबद्ध है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की छात्र दरबार का फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है। इस पहल से छात्रों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से हो रहा है। 34वें छात्र दरबार में डिग्री सर्टिफिकेट के 263, पीजी रिजल्ट […]

Noimg

सैंडिस कंपाउंड में हो रहे खेल के दौरान चार बच्चे गंभीर रूप से घायल|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 1020

भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में दसवीं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता खेलने के दौरान चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। घायल बच्चों में शामिल जहानाबाद के कोमल कुमारी, जमुई के श्रुति, रवि एवं लक्ष्मी शामिल है। सभी बच्चे दो राज्य स्तरीय रगवी प्रतियोगिता में खेल रहे थे।।इसी दौरान चोट लगने से घटना हुई है। श्रुति के हाथ में गंभीर चोटे आई है जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। प्रतियोगिता में 22 जिले के लड़कें व 17 जिले से लड़की शामिल है – जानकारी के लिए आपको बता दे की दो दिवसीय […]