Month: May 2024

Noimg

एक साथ तीन शव पहुँचा भवानीपुर … दहल उठा गांव का गलियारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र सरोज यादव, सुभाष यादव का पुत्र कैप्टन यादव और खगड़िया जिला का रहने वाला मिथुन यादव है । सरोज यादव भवानीपुर शिव मंदिर के पास ढाबा चलाता था, मिथुन यादव अपने साढ़ू के यहां भवानीपुर आया हुआ था, सरोज,मिथुन और कैप्टन अहले सुबह कार से जीरो माइल गया था वापस आने के क्रम में हाईवे और कार की टक्कर में तीनों की मौत हो गई । कैप्टन भाई में अकेला था कुछ वर्ष पूर्व मैं कैप्टन के भाई की भी सड़क […]

Noimg

नवटोलिया काली मंदिर में चंदा के नाम पर ग्रामीण दुकानदार ने मकई व्यवसाई से मांगा रुपये व गमछी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ग्रामीणों के पहुंचने पर दुकानदार ने दोबारा गलती नही होने की बात कहकर मांगी क्षमा नवगछिया। ‘मंदिर” जहां लोग किसी विशेष आस्था व परंपरा के तहत पूजा अर्चना या आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए एकत्रित होते हैं। ‘मंदिर” ईश्वर की आराधना और पूजा अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान होता है। यानी जिस जगह पर किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए उसे मंदिर कहते हैं। वही नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में ठीक इसके बिल्कुल विपरीत कुव्यवस्थाएँ देखने को मिलता है। बता दें कि इस मंदिर में प्रार्थना व ध्यान चिंतन नही बल्कि ताश पत्ती खेलने वाले गजेरियों की टोली मंदिर के बिल्कुल समीप बैठकर ठहाके लगाते हैं। इतना […]

Noimg

नवगछिया में धूमधाम से मना परशुराम जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपाल गौशाला में हुआ भव्य आयोजन नवगछिया : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा आयोजित परशुराम जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ । सर्वप्रथम जगतपति नाथ महादेव के रुद्राभिषेक आवाहित देवी देवताओं के पूजन भगवान परशुराम के दिव्य पूजन संपन्न हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार नरेंद्र कुमार झा उर्फ मंटू महंत एवं श्रवण सोनी धीरज ठाकुर जी जुगल कलाकारों के द्वारा क्लासिकल भक्ति संगीत प्रस्तुत किया । मौके पर सैदपुर से पधारे बृजनंदन झा, विपिन ठाकुर, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्त पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे । साथ ही -साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत सिया वल्लभ शरण जी का आशीर्वचन हुआ । समाजसेवी पवन बाबू केसरिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय ठाकुर […]

Noimg

नवगछिया में भीषण सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एनएच 31 पर अहले सुबह 4 बजे के करीब घटी घटना नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के ज्योति ढाबा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. डीसीएम से कार टकराई है. कार की स्पीड इतनी थी कि गाड़ी की छत उड़ गई. मरनेवाले तीनों दोस्त एक साथ ढाबा चलाते थे. हादसे के वक्त तीनों घर लौट रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शुक्रवार की सुबह डीसीएम और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई. वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक […]

Noimg

विधायक गोपाल मंडल का बयान गोपालपुर में रहेगा सिर्फ गोपाल मंडल, सठिया गया है ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बूलो एक जिंदा लाश है … हम हैं राजनीतिक ज्योतिषी …कितनों को मैंने बनाया सांसद भागलपुर : गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने खुद को बताया राजनीतिक ज्योतिषी,कहा हमको पता है क्या होगा .?? राजद से जदयू में शामिल हुए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को विधानसभा में गोपालपुर से टिकट मिलने की बात पूछने पर तिलमिला गए गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल का गोपालपुर में सिर्फ गोपाल मंडल का ही रजिस्टर्ड टिकट है हम ही लड़ेंगे .बुलो मंडल सठिया गए हैं . राजद से जदयू में आने के बाद वह डेड पड़ गए हैं उनका वैल्यू घट गया है. वे चुनाव प्रचार के दौरान कहीं जाने पर लोग कुर्सी नहीं देते थे । […]

प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का बढ़ता है तार्किक क्षमता – रामकुमार साहू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का हुआ सम्मान समारोह नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का पांचवा अंक आयोजित किया गया । शुक्रवार को प्रतियोगिता का सम्मान समारोह के आयोजन के साथ ही समापन हो गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार थे । मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह कर रहे थे । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गाण के साथ हुआ । मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ के बाद उपस्थित अतिथि का स्वागत किया । स्वागत नवगछिया की बेटीयों द्वारा बनाई गयी टीम के द्वारा की गई ।कार्यक्रम का संचालन […]

बिहार पुलिस का राह चलते लोगों को परेशान करने की खबरें आम,जानिए आदित्य के साथ घटी घटना || GS NEWS

बिहारसमस्याManjusha Mishra0

बिहार पुलिस का राह चलते लोगों को परेशान करने की खबरें आम हो गई हैं, चुनाव की आड़ में बिहार में पुलिस लगातार आम लोगों को परेशान कर रही है ऐसी ही एक घटना गुरुग्राम के निवासी आदित्य के साथ हुई आदित्य राघव नामक व्यक्ति जो कि गुरुग्राम के निवासी हैं, अपनी दादी की तबियत ख़राब होने की वजह अपने पैत्रिक गाँव जो कि दरभंगा जिले में हैं वहां गए थे से, आदित्य अपनी पत्नी और ४ महीने के बच्चे के साथ दिनांक २ मई २०२४ को तेजस राजधानी से घर गये थे। अपनी दादी का कुशल क्षेम जानने के बाद वह अपने गाँव से वापस आ रहे थे दरभंगा से पटना आने के लिए आदित्य ने रोडबेज की कैब […]

Noimg

स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के प्रस्ताव व छात्रों की स्नातक स्तर पर पढ़ाई की लगातार मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा जवाहर लाल द्वारा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के प्रस्ताव व छात्रों की स्नातक स्तर पर पढ़ाई की लगातार मांग के बाद स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई की स्वीकृति मिलने पर अंगिका कवियों , लेखकों , अंगिका आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता व अंगिका प्रेमियों ने हर्ष जताया है. अंगिका आंदोलनों से जुड़े संगठन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच, अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति , पूर्ववर्ती- वर्तमान अंगिका छात्र संघर्ष समिति व अंगिका समाज , अंगिका संसद , अखिल भारतीय साहित्यकार परिषद. व अन्य संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई होने पर छात्रों को अंगिका भाषा की स्तरीय ज्ञान प्राप्त होगा . सभी ने […]

Noimg

बाल विकास परियोजना कार्यालय का किया गया जांच-पड़ताल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का गुरूवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा जांच-पड़ताल किया गया. जांच के क्रम में विभाग के पदाधिकारी / कर्मी से कार्यालय संबंधी जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे.पदाधिकारी ने संचिका व कार्य को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया. जहां काउंटर सुचारू रूप से चलता पाया गया.कर्मी समय पर कार्य का निष्पादन कर रहे थे. डीपीआरओ ने काउंटर को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सेल्फ पर अलग-अलग प्रकार के आवेदनों को संधारित करने का निर्देश दिया. DESK 04 B