Month: May 2024

Noimg

रोहतास में चुनाव ड्यूटी के दौरान लू लगने से खरीक थाना के दारोगा की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना में तैनात दारोगा देवनाथ राम की मौत रोहतास में लू लगने से हो गई। देवनाथ राम चुनाव ड्यूटी के लिए खरीक थाना से रोहतास गए थे, जहां एक जून को चुनाव होने हैं। भीषण गर्मी में कैंप में ही वे बेहोश होकर गिर गए। उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए रोहतास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवनाथ राम आरा भोजपुर जिला के बहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा के स्वर्गीय घूरबीगन राम के पुत्र थे और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके बड़े भाई चंद्रमा राम, चांद गोविंद राम, और प्रेमनाथ प्रसाद हैं। देवनाथ राम की पत्नी रीना देवी का […]

Noimg

लागोरी खेल का प्रशिक्षण ले रही पांच छात्राएं भीषण गर्मी में बेहोश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के पकरा स्थित रामधारी सिंह उवि में लागोरी खेल का प्रशिक्षण ले रही पांच छात्राएं भीषण गर्मी में बेहोश हो गयी. बेहोश छात्राएं शेखपुरा जिला सुल्तानपुर के मनोज पांडे की पुत्री श्रेया भारती, शेखपुरा के प्रभात रंजन प्रभात की पुत्री श्रुति सिंह, नवगछिया थाना श्रीपुर के जितेंद्र शर्मा की पुत्री ज्योति कुमारी, भागलपुर सबौर के शंकरपुर के राजेश शर्मा की पुत्री नेहा कुमारी, नालंदा की अशोक कुमारी की पुत्री मधुरानी है. सभी छात्राओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया. सभी छात्राएं खतरे से बाहर बतायी जा रही है. 26 से 28 जून तक बालक बालिका लागोरी जूनियर चैंपियनशिप महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में होने जा रहा है, जिसमें बिहार संगठन के तत्वावधान में नवगछिया लागोरी संघ […]

ससुराल जा रहे युवक से मोटरसाइकिल की ठगी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ससुराल जा रहे युवक से मोटरसाइकिल की ठगी किया. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना के तुलसीपुरिया निवासी श्री मंडल के पुत्र सुमन कुमार बाइक से ससुराल नवगछिया थाना के महदत्तपुर जा रहा था. जीरोमाइल में रूक कर लीची खरीदने लगा. इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आकर कहा कि आप ससुराल महदत्तपुर जा रहे है. यह बात कहकर युवक जीरोमाइल में सुमन कुमार के साथ हो लिया. सुमन कुमार के साथ महदत्तपुर पेट्रोल पंप पर पान की दुकान के पास युवक ने सुमन कुमार से कहा पांच मीनट रूकिए बाइक से एक जगह से आ रहा हूं. युवक ने सुमन कुमार अपना मोबाइल नंबर भी दिया. युवक बाइक लेकर चला […]

Noimg

गोली मारकर जख्मी करने के मामले में फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: विगत वर्ष 22 मई 2023 को खरीक थाना क्षेत्र के गंगा दियारा क्षेत्र लोदीपुर मौजा में निरंजन नगर निवासी कैलाश चौधरी को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई थी। कैलाश चौधरी, पिता स्वर्गीय गोरेलाल चौधरी, को खेत जाते समय घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने घायलावस्था में कैलाश को गंगा दियारा की ओर करीब चार किलोमीटर तक घसीटा, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखकर वे जख्मी को छोड़कर भाग गए। इस मामले में घायल कैलाश चौधरी के लिखित आवेदन के आधार पर खरीक थाना में कांड संख्या 117/23 दर्ज किया गया। कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इस कांड में फरार चल रहे वांछित अपराधी, […]

Noimg

मध्य विद्यालय राघोपुर में परीक्षा के दौरान कक्षा से निकला विषधर कोबरा सांप, बच्चों में अफरा-तफरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में विषैले सांपों का निकलना शुरू हो गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बुधवार को खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय राघोपुर में सुबह करीब नौ बजे पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा में एक विषधर कोबरा सांप निकल आया। एक बच्चे ने अपनी कलम उठाने के दौरान कक्षा के अंदर दीवार के समीप फुफकारते हुए कोबरा सांप को देखा। सांप को देखकर बच्चा जोर से रोने और चिल्लाने लगा। हल्ला सुनकर प्रधानाध्यापक शंभू ठाकुर सहित अन्य शिक्षक वहां पहुंचे। सांप करीब चार फीट लंबा था, जिसे देखकर सभी का होश उड़ गया। प्रधानाध्यापक शंभू ठाकुर ने सूझबूझ से एक-एक कर सभी बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला। बिना देर […]

अवैध वसूली को लेकर जिला परिषद ने दिया आवेदन, वीडियो किया वायरल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया नगर के मुख्य बाजार से गुजरने वाले टोटो एवं ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली का भंडाफोड़ जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने किया है। विपिन मंडल ने चालक बनकर अवैध वसूली का वीडियो बनाकर वायरल किया और संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर तत्काल जांच की मांग की है। इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि टोटो या ऑटो पर थोड़े भी सामान लोड होने पर 20 से 50 रुपये तक वसूले जाते हैं। इस अवैध वसूली के खिलाफ जिला पदाधिकारी भागलपुर, जिला उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है। इस अवैध वसूली का स्थान सैरात बट्टी बाजार, आरत मक्खातकिया रसलपुर के नाम से है। इस वर्ष […]

Noimg

अंचल कार्यालय का जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नें किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : अंचल कार्यालय का निरीक्षण बुधवार को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित संचिका/पंजी , दाखिल खारिज की स्थिति , जमाबंदी में आधार सीडिंग की स्थिति , एलपीसी, परिमार्जन, अभियान बसेरा, सरकारी भूमि का ऑनलाइन इंट्री, अधिकारियों व कर्मी की उपस्थिति पंजी सहित अन्य संचिका/पंजी का जांच किया.कर्मियों को पूर्व में प्राप्त निर्देशों का अनुपालन की स्थिति का जांच किया.उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को दाखिल खारिज से संबंधित पेंडिंग कार्यों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. लोक शिकायत /जन शिकायतों से जुड़ी पंजी का ससमय निष्पादन का निर्देश दिये.निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय की स्थिति संतोषजनक पायी गयी.मौके पर सीओ विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा , नाजिर संजय कुमार सहित […]

Noimg

उर्स इंतजामिया कमेटी बिहपुर के सदर अजमत अली का निधन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया: बिहपुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 8 मिल्की निवासी मोहम्मद अजमत अली का 98 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। मरहूम मोहम्मद अजमत अली दाता हजरत मंगनशाह रहमतुल्ला अलेह मिल्की के मजार शरीफ उर्स इंतजामिया कमेटी बिहपुर के सदर थे। अजमत अली अपने पीछे 7 पुत्र और 6 पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनके पुत्र मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद मिराज, सिराज, हसमत रजा, हसरत, और शादाब ने बताया कि उनके वालिद का लंबे समय से इलाज चल रहा था। अजमत अली पिछले 10 साल से उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर थे। उनकी नमाज ए जनाजा में हजारों लोगों ने शिरकत की। जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, बिहपुर पूरब मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन, उर्स इंतजामिया […]