Month: May 2024

उप समाहर्ता ने किया नवगछिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय की जांच की. उन्होंने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई पर नाराजगी जतायी. आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था और कृषि इनपुट वितरण व्यवस्था की भौतिक जांच की. उन्होंने बारी-बारी से प्रखंड व अंचलकर्मी, विकास मित्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और समय पर ही कार्यालय छोड़ने का निर्देश दिया. जन शिकायत, जन समस्या का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. पंजी का संधारण ठीक से करने का निर्देश दिया. मौके पर नवगछिया बीडीओ, सीओ प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में हो रही बार-बार चोरी की घटना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में बार-बार चोरी की घटना हो रही है. घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि आठ मई को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद ताला बंद कर घर के लिए निकल गए थे.नौ मई को विद्यालय खोलने के दौरान विद्यालय का मिनी गेट, कार्यालय व भंडार गृह,रसोईघर का ताला टूटा पाया गया और सभी बर्तन समेत खाना बनाने का सभी सामग्री चोरी कर ली गई है.इससे पूर्व भी इस विद्यालय में चोरी की घटना हुई है.विद्यालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जाती रही है लेकिन चोरी की घटना थम नहीं रही है. DESK 04 B

Noimg

विधायक गोपाल मंडल नें किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर विस के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की जांच की. विधायक ने अस्पताल के प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का जायजा लिया. प्रसव पीड़िता से खानापान के बारे पूछताछ की. विधायक ने यह भी पूछा कि समय-समय पर नवजात शिशु और आपको देखने के लिए चिकित्सक आते हैं ना ? सभी महिलाओं ने संतोषजनक जवाब दिया. आपरेशन कक्ष, ओपीडी की जांच की. अस्पताल के डीएस बीदास को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डीएस ने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन, ट्रामा सेंटर नहीं है. सड़क दुर्घटना में घायल होकर बराबर लोग अस्पताल पहुंचते हैं. यहां उस स्तर की चिकित्सा सुविधा नहीं होने से रेफर करना पड़ता है. उन्होंने ट्रामा सेंटर, […]

Noimg

जदयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान: अनंत सिंह अलबल बकता है, उसको कोई बर्दास्त करेगा, उसको पैरोल पर निकाला है ललन सिंह ने अपने प्रचार के  || GS NEWS                                       👇👇👇👇👇👇👇👇

बिहारभागलपुरDESK 1020

भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह के बारे में बड़ा बयान दिया। अनंत सिंह हाल ही में 15 दिन की पैरोल पर जेल से रिहा हुए हैं। इसके बाद उनके दिए गए बयानों से मीडिया में काफी हलचल है। इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि अनंत सिंह सीधे सपाटे और कम पढ़े लिखे हैं आदमी हैं। वे उन्हें निकाला गया है पैरोल पर, लेकिन इसमें ललन सिंह ने अपने प्रचार के लिए अपने तरफ से भूमिका निभाई है। “अनंत सिंह अलबल बकता है, इसलिए उसका वोटवा भागता है। अगर उसने काम किया होगा, तो उसे कोई बर्दास्त नहीं करेगा। DESK 102

Noimg

आज 10 मई को होगा सावित्री पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 1020

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का पांचवा अंक नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ हैं । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल में 220 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं । वहीं इस बाबत विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमित कुँवर व अभिनव कुमार ने बताया कि शुक्रवार आज 10 मई 2024 शुक्रवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । मौके पर प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी कोऑर्डिनेटर को भी सम्मानित किया जाएगा । यह आयोजन […]

Noimg

अग्नि पीड़ितों के बीच फूड पैकेज व कपड़ों का वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति महिला शाखा के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में अग्नि पीड़ितों में राहत सामग्री के तहत 120 फूड पैकेज व कपड़ों का वितरण किया. सैकड़ो बच्चों में बिस्कुट के पैकेट दिये. राहत सामग्री वितरण में गांव वालों का महिला शाखा को भरपूर सहयोग मिला. कार्यक्रम में नीतू चिरानियां, रश्मि शराफ, रिंपा केडिया, बबीता वर्मा, वीणा शरार्फ, कंचन खेमका, चित्रा टिंबरेवाल, बुलबुल वर्मा, सुभाष वर्मा, अशोक केडिया, राजेश खेमका, अमर अग्रवाल की भागीदारी रही. DESK 04 B