Month: May 2024

Noimg

वाहन पार्किंग को लेकर जमकर हुआ विवाद, तेज हथियार से गले पर किया गया वार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 1020

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के समीप दो मुर्गा दुकानदार के बीच वाहन पार्किंग को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अजमेरी मीट हाउस संचालक बबलू कुरैशी ने चाकूबाजी शुरू कर दी। घटना में मोहम्मद शोराव कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। धारदार हथियार से मोहम्मद शोराव के गले पर हमला किया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आपातकालीन 112 के टीम ने प्रारंभिक इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर घायल मोहम्मद शोराव कुरैशी के पिता […]

Noimg

वाहन पार्किंग को लेकर जमकर हुआ विवाद, तेज हथियार से गले पर किया गया वार || GS NEWS

बिहपुरभागलपुरDESK 1020

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-2 के समीप दो मुर्गा दुकानदार के बीच वाहन पार्किंग को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अजमेरी मीट हाउस संचालक बबलू कुरैशी ने चाकूबाजी शुरू कर दी। घटना में मोहम्मद शोराव कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। धारदार हथियार से मोहम्मद शोराव के गले पर हमला किया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आपातकालीन 112 के टीम ने प्रारंभिक इलाज के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर घायल मोहम्मद शोराव कुरैशी के पिता […]

टीएमबीयू के कुलपति का विरोध अभाविप के द्वारा.|| GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 1020

टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल के भ्रष्टाचार की खुल रही परत दर परत के बीच उनका विरोध शुरू हो गया है। मुंगेर विवि का प्रोवीसी रहते उनके लिए वहां खरीदे गए आईफोन और लैपटॉप के गायब होने की खबर छपने के बाद उन्हें दोनों चीजें मुंगेर विवि को लौटानी पड़ी। इसको लेकर सोमवार को एबीवीपी ने कुलपति के विरोध में प्रदर्शन किया और उनसे इस्तीफे की मांग की, और उनका विरोध तिलकामांझी भागलपुर के सभी अंगीभूत कालेज में विरोध जारी है। कुलपति शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होने पटना गए थे। विवि के प्रशासनिक भवन में एबीवीपी के कार्यकर्तओं ने उनके विरोध में पोस्टर चिपकाए व नारेबाजी की और नवगछिया के जीबी कालेज और मदन अहिल्या दोनों कालेज […]

महिला पदाधिकारी की वर्दी पकड़ कर खींचने लगे बदमाश, भागलपुर में पुलिस पर हमला; तीन अरेस्ट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 1020

भागलपुर जिले के मकंदपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दिव्या कुमारी के साथ मारपीट की गई तथा सिपाही मनोज कुमार के हाथ से एसएलआर छीनने का प्रयास किया गया। अवर निरीक्षक दिव्या कुमारी के बयान पर छह नामजद एवं छह अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन भाइयों मकंदपुर निवासी बबलू यादव, रघुवंश यादव व सप्त ऋषि यादव को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपित मकंदपुर निवासी निर्मल यादव, मणिकांत यादव एवं हरिवंश यादव फरार है। 10-12 लोग महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ ही उलझ गएजानकारी के अनुसार, दिव्या कुमारी पुलिस बल के साथ गश्ती पर थी। इसी दौरान दोपहर […]

Noimg

छिनतई कांड के अपराधियों को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

लूट छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर हो जाता था फुर्ररर नवगछिया : लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपित को रुपये के साथ नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो मई को खरीक चौक के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एसबीआई से 50 हजार रुपये निकाल कर लेकर जा रही महिला के हाथ से रुपये का थैला छीन कर भागने की सूचना प्राप्त हुई. खरीक थाना में महिला के बयान पर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिमसें खरीक थानाध्यक्ष सहित अन्य को शामिल किया गया. […]

Noimg

किसानों ने एसपी से जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

साहू परवत्ता के रत्नेश साहू सहित अन्य किसानों ने नवगछिया एसपी को दिया लिखित आवेदन नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र साहू परवत्ता के रत्नेश साहू सहित अन्य किसानों ने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. पीड़ित किसानों ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. किसान रत्नेश साहू के आवेदन के अनुसार 32 एकड़ 98 डिसमिल जमीन मेरी पुश्तैनी है. जिसका नया सर्वे में खाता दूसरे व्यक्ति के नाम से गलती से खुल गया है. सुधार के लिए टाइटल अपील जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में वाद दाखिल किया है,वाद लंबित है. गांव के बगल के दबंग मेरे परिवार के अन्य लोगों की हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं. मेरे उक्त टाइटल अपील के कुछ […]

Noimg

छिनतई कांड के अपराधी को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा लूट छिनतई जैसी घटनाओं का दिया जाता था अंजाम नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थानांतर्गत NH-31 स्थित खरीक चौक के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी के द्वारा एसबीआई खरीक शाखा से पचास हजार रूपया निकाल कर घर जा रही एक महिला के हाथ से रूपया पाली थैला छिनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या-88/24 दिनाक 02.05.24 बारा-356/379 भा०व०वि० दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष खरीक एवं थाना के अन्य पदाधिकारी तथा डी०आई०पू० टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर त्वरीत कार्रवाई करते […]