Month: June 2024

Noimg

डीएम को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: विज्ञान भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली में जिलाधिकारी भागलपुर, डॉ. नवल किशोर चौधरी को राष्ट्रीय आयोग बाल अधिकार संरक्षण, भारत सरकार द्वारा बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया। माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के हाथों से स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।यह पुरस्कार “प्रिवेंशन ऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूज – एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के लिए बनाए गए ज्वाइंट एक्शन प्लान को भागलपुर जिले में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिया गया। इस सम्मान को ड्रग्स दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। AMBA

Noimg

सन्हौला पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, महिंद्रा गाड़ी जप्त || GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुरमास्क और वाहन जाँचसन्हौलाAMBA0

भागलपुर: सन्हौला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनकी महिंद्रा गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। यह घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा मोड़ पर हुई, जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 541 बोतल में 202 लीटर विदेशी शराब बरामद की। सन्हौला थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार कारोबारी पंकज कुमार दास और मिथुन कुमार को न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है। सन्हौला थाना पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महिंद्रा कोवाटो गाड़ी को रोका गया, लेकिन गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा और गाड़ी […]

Noimg

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती ने नाथनगर थाना में किया वोल्टेज ड्रामा || GS NEWS

पुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: ललमटिया थाना के पुलिस पदाधिकारियों को उस समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती ने थाने में प्रवेश कर कागजातों को तितर-बितर कर दिया और थाने के तीन महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी सहित अपने चार स्वजनों को दांत काटकर लहूलुहान कर दिया। लगभग आधे घंटे तक थाना परिसर और सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद किसी तरह उक्त युवती को काबू में किया गया और उसके स्वजन उसे घर ले गए। तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। ललमटिया थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के फांडी गली में रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की छोटी बहन मीनू कुमारी […]

Noimg

जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा भागलपुर ट्रैफिक पुलिस को दी गई सीपीआर ट्रेनिंग || GS NEWS

Hospital Bhagalpurबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर : इंटीग्रेटेड पुलिस कमांड एंड कंट्रोल भवन में भागलपुर के ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारियों के लिए सीपीआर ट्रेनिंग हेतु एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह के सहयोग से हुआ। डीएसपी ट्रैफिक आशीष कुमार सिंह और जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने दीप जलाकर वर्कशॉप का उद्घाटन किया। डॉ. अजय कुमार सिंह ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के महत्व और उसकी विधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सीपीआर सीखकर कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर बने और बिना किसी दवाई के किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हार्ट अटैक, सड़क दुर्घटना या डूबने के बाद सीपीआर द्वारा […]

ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति ने सांसद से सड़कों की मरम्मत की मांग || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियानिर्माणभागलपुरसमस्याAMBA0

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति के सदस्यों ने नव निर्वाचित सांसद अजय कुमार मंडल का ध्यान ढोलबज्जा पंचायत की जर्जर सड़कों की ओर आकृष्ट करवाया। विकास रजक ने बताया कि पुल-पुलिया के बजाय अगर सांसद ढोलबज्जा पंचायत की सभी सड़कों को सही करा दें, तो राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। संतोष कुमार भगत ने बताया कि पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही बाजार में पानी भर जाता है और आज तक इसका स्थायी निदान नहीं निकाला गया है। ढोलबज्जा बाजार में बारिश के पानी को निकालने के लिए नाला का निर्माण होना था, लेकिन सांसद का दूसरा टर्म शुरू हो चुका है और कोई काम अभी तक […]

नवगछिया आरपीएफ ने ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार || GS NEWS

आपसी विवादगोपालपुरनवगछियापुलिसभागलपुरAMBA0

नवगछिया : नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रंगरा थाना के सधुआ निवासी विजय प्रसाद पाल का पुत्र संजीव कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महानंदा एक्सप्रेस में प्लेटफार्म नंबर दो पर एक यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। आरपीएफ पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। AMBA

बिहपुर एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में मध्याह्न भोजन साधनसेवी घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरमध्यान भोजनसड़क दुर्घटनाAMBA0

बिहपुर एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में बिहपुर प्रखंड की मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रा. वि. जबदर टोला औलियाबाद में बच्चों के भोजन में कीड़ा मिलने की जानकारी मिलने पर साधनसेवी कृष्णा प्रखर खरीक से अपनी स्कूटी से बिहपुर आ रही थीं। तभी तेज गति के वाहन से बचने की कोशिश में वे बिहपुर में लड्डू पेट्रोल पंप के पास अपनी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं, जिससे वे घायल हो गईं। सीएचसी में चिकित्सक ने उनका प्राथमिक इलाज किया। AMBA

बिहपुर के स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान छात्रा की थाली में मिला कीड़ा, अभिभावकों ने की भोजन की गुणवत्ता में सुधार की मांग || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरAMBA0

बिहपुर प्रखंड के प्रा. वि. जबदर टोला औलियाबाद में मध्याह्न भोजन के दौरान कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी की थाली में कीड़ा निकल गया। इस बात की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। हालांकि, अन्य किसी बच्चे की थाली में कीड़ा नहीं मिला। प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी ने तुरंत विभागीय अधिकारी और बिहपुर सीएचसी को सूचित किया। सूचना मिलते ही सीएचसी से सीएचओ भीम सिंह सैनी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्कूल पहुंचकर उक्त छात्रा समेत सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया, जिसमें सभी बच्चे ठीक पाए गए। मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर और डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रा समेत सभी बच्चों से बात की और अभिभावकों ने भोजन की […]