Month: June 2024

Noimg

शादी की नीयत से नाबालिक अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 22 जून को वादी के लिखित आवेदन के आधार पर इनकी नाबालिक बहन का अपहरण शादी की नीयत से मधेपुरा जिलांतर्गत रतवाड़ा थाना क्षेत्र के गंगापुर कचहरी टोला निवासी धीरज कुमार पिता बीरेंद्र मंडल के द्वारा कर लिए जाने के आरोप में कदवा थाना कांड संख्या- 33/24 दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियूक्त धीरज कुमार को अभियूक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय मे धारा 164 के तहत बयान के बाद अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

भागलपुर के बाबा का दूसरी महिला के साथ गलत संबंध || GS NEWS

पाखंडभागलपुरसाहेबगंजAMBA0

अपनी पत्नी को छोड़ बाबा हवाई जहाज से जाते हैं ज्ञान बांटने भागलपुर जिला अंतर्गत ललमटिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली साहेबगंज से एक ढोंगी बाबा के घिनौने चरित्र का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। विगत 2005 में बिंद टोली साहेबगंज निवासी विक्की विकास भारती और सजौर थाना क्षेत्र के रजनपुर निवासी मधु प्रणव का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन 2017 से उनके दांपत्य जीवन में दरार आ गई। विक्की विकास भारती ने खुद को उच्च स्तर का बाबा घोषित कर दिया और हवाई जहाज से देश-विदेश में परिभ्रमण करने लगा। इसी दौरान बाबा को वंदना नामक महिला से आसक्ति हो गई और उसने अपनी पत्नी मधु प्रणव से दूरी बना ली। मामला मारपीट से लेकर कुटुम्ब न्यायालय तक पहुंचा, […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित || GS NEWS

बैठकभागलपुरसमस्यास्मार्ट सिटीAMBA0

भागलपुर नगर निगम सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के नगर आयुक्त, महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन सहित सभी वार्ड के पार्षद और नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।  बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक के दौरान महापौर वसुंधरा लाल ने नगर आयुक्त की मनमानी पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त को अनुपालन प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक यह प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि इसे सात दिन के भीतर मुहैया कराना था। महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर निगम में किसी भी पदाधिकारी या कर्मचारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

भागलपुर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं। ताजा मामला चौसा के मुरली चौक का है, जहां राजीव कुमार नामक युवक अपने घर से पैदल मुरली चौक के समीप पेट्रोल लाने जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही हाइबा गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया, जिससे राजीव कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में राजीव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर से भागलपुर की सड़कों पर बढ़ती […]

Noimg

भागवत कथा को लेकर सालेपुर बाबा बेलानाथ मंदिर के प्रांगण से निकाली गई कलश शोभायात्रा || GS NEWS

जगदीशपुरबोल बमभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में 23 से 29 जून तक श्रीमद भागवत कथा की भक्ति बयार बहेगी। इस अवसर पर सालेपुर स्थित बाबा बेलानाथ मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 1001 माताओं और बहनों ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, राधे कृष्णा के जयकारे व गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते कथास्थल पहुंचे। श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन वृंदावन से पधारे कथाव्यास पंडित आंनदमूर्ति गोपाल भाई ओझा के मुखारबिंद से किया जा रहा है, जो 29 जून तक लगातार चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक संजीव सुमन ने बताया कि उन्हें ईश्वर से घनिष्ठ प्रेम है और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आत्मसंतुष्टि मिलती है। नवटोलिया समाज […]

Noimg

25 जून को होने वाले बीएड परीक्षा की तैयारी पूरी || GS NEWS

ParikshaबिहारभागलपुरAMBA0

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की सभी केंद्र अधीक्षक व दंडाधिकारी के साथ विशेष बैठक भागलपुर: जहां एक ओर पूरे देश में नीट परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 25 जून को होने वाली बीएड परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी केंद्र अधीक्षकों और दंडाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीएड परीक्षा की […]

Noimg

20 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने किया जमकर हंगामा || GS NEWS

अपराधकहलगांवभागलपुरAMBA0

भागलपुर, सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव में 20 वर्षीय महिला खुशबू खातून की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत को लेकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाने में लगी है। मृतक के मायके वालों ने इस घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है। पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है ताकि इस मामले […]

Noimg

10-10 लाख से हर वार्ड होगा चकाचक, नवगछिया नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरसरकारी योजनाAMBA0

NAUGACHIA : ,नवगछिया नगर परिषद की आम बैठक सोमवार को समय 11:30 बजे नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं। सभापति प्रीति कुमारी ने बताया कि नगर में विकास के लिए नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में दो योजनाओं के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि देने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, हर वार्ड में मुख्य स्थलों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी लिया गया है। बरसात से पहले हर वार्ड में नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है। बाजार स्थित गोपाल गौशाला के पोखर में छठ घाट के निर्माण कार्य के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया […]

Noimg

स्कूल जा रही बच्ची को स्कॉर्पियो ने रौंदा, ग्रामीणों ने मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर की मांग को लेकर किया जाम || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

NAUGACHIA : नवगछिया के कोसी पार बाबा विशु राउत सेतु के समीप कदवा दियारा फोर लेन रोड मिलन चौक के पास एक स्कूली बच्ची को तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 8 वर्षीय स्कूली छात्रा  बच्ची सड़क पार कर रही थी उसी समय अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया और  मौके से फरार हो गया । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और फोर लेन सड़क पर कदवा मिलन चौक पर स्थायी ब्रेकर की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने […]