Month: June 2024

Noimg

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैंडिस कंपाउंड मैदान में हुए कार्यक्रम || GS NEWS

बिहारभागलपुरयोग दिवसAMBA0

सांसद अजय मंडल ने नियमित योग करने की कही बात, जिलाधिकारी ने योग की महत्ता पर डाला प्रकाश भागलपुर: पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। पूरे विश्व को सुखी, शांति और विकासशील बनाने के लिए योग अति आवश्यक है। इसी बाबत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भागलपुर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के सेंडीस कंपाउंड मैदान में काफी संख्या में लोग एकजुट होकर योगाभ्यास किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया। योगाभ्यास में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और सांसद अजय कुमार मंडल शामिल हुए। साथ ही भागलपुर जिला प्रशासन एवं शहर के कई गणमान्य लोग भी इस योग कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने योग के महत्व पर […]

Noimg

विश्व योग दिवस पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में आयोजित योग शिविर ने भरा नई ऊर्जा || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालनवगछियायोग दिवसAMBA0

नवगछिया :  विश्व योग दिवस के अवसर पर अनुमंडल अस्पताल परिसर नवगछिया में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के लगभग सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योगाभ्यास के माध्यम से अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संवारने का संकल्प लिया। मौके पर योगा प्रशिक्षक ने कहा कि –  “योग न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए बल्कि मानसिक शांति और संतुलन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के आयोजनों से कर्मियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे वे अपने कार्यस्थल पर अधिक सकारात्मकता और उत्साह के साथ कार्य कर पाते हैं।” योग शिविर में विभिन्न योगासन और प्राणायाम सत्र आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों को योग की […]

Noimg

लेखिका अरुंधति रॉय और डॉ. शौकत हुसैन के खिलाफ यूएपीए मुकदमे के विरोध में नवगछिया में प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भाकपा माले की ओर से लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय और कश्मीर यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर डॉ. शौकत हुसैन के खिलाफ 14 साल पुराने मामले में UAPA के तहत दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिये जाने के खिलाफ 20 जून को नवगछिया के वैशाली चौक पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विन्देश्वरी मंडल ने कहा कि यह फैसला हैरान करने वाला और हास्यास्पद है। 14 साल बाद यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति देना कानून का अनुपालन नहीं बल्कि सत्ता का दुरुपयोग है। यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि अरुंधति रॉय और डॉ. शौकत हुसैन के खिलाफ […]

Noimg

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के नए पदाधिकारियों का चयन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया के हरि-कुंज, स्टेशन रोड में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के लायन वर्ष सत्र 2024-2025 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, पूर्व अध्यक्ष लायन प्रोफेसर इस्राफील साहब, लायन डॉ. बी एल चौधरी, लायन प्रो. विजय कुमार और क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियाँ, प्रथम उपाध्यक्ष लायन विनोद केजरीवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन डॉ. अरुण कुमार राय, तृतीय उपाध्यक्ष लायन सुभाष चन्द्र वर्मा, सचिव लायन प्रवीण केजरीवाल, सह सचिव लायन प्रमोद केडिया एवं लायन प्रतीक खेमका, कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ, उपकोषाध्यक्ष लायन नीरज चिरानियाँ और पीआरओ लायन नवीन केजरीवाल चुने […]

Noimg

रंगरा चौक प्रखंड के छह गांव की 50 हजार की आबादी पर कटाव का संकट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के छह गांव ज्ञानीदास टोला, झल्लूदास टोला, उसरहिया, नवटोलिया, सिमरिया व कुतरू दास टोला की 50 हजार की आबादी पर कटाव का संकट मंडरा रहा है. गंगा नदी के कटाव से पिछले दो-तीन वर्षों में ज्ञानी दास टोला का लगभग पांच सौ घर गंगा नदी में समा चुका है. काफी संख्या में लोग पलायन कर गये हैं और कुछ ग्रामीण प्लास्टिक शीट के सहारे विनोबा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नारकीय जीवन जी रहे हैं. हालांकि नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने इस वर्ष बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए 250 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष गंगा नदी गांव के […]

Noimg

टोटो से 45 लीटर देशी शराब बरामद, आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर थाना पुलिस ने तीनटंगा करारी निवासी मिथुन कुमार को 45 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। घटना उस समय हुई जब पुअनि चुनचुन राम दिवा गश्ती में तिनटंगा करारी में भ्रमणशील थे। उन्होंने देखा कि एक नीले रंग का टोटो यादव टोला की ओर से आ रहा था। पुलिस गाड़ी को देखकर टोटो चालक ने तेजी से टोटो घुमाकर गांव के अंदर भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। टोटो से 45 लीटर देशी शराब बरामद हुई। आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। DESK 04 B