Month: June 2024

Noimg

नवगछिया नगर परिषद ने पुल निर्माण निगम को दी चेतावनी, सड़क और जल निकासी की समस्या पर ध्यान देने की मांग || GS NEWS

नवगछियानिर्माणबिहारभागलपुरसमस्याAMBA0

नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मकंदपुर चौक से थाना चौक के बीच निर्माणाधीन पुल के नीचे सड़क पर आगामी बरसात से पहले जल जमाव को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को 18 जून को पत्र भेजकर मानसून शुरू होने से पूर्व सड़क निर्माण तथा जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा है। हालांकि, अभी तक सड़क क्षतिग्रस्त है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। बड़े-बड़े गड्ढों में जल जमाव के कारण गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिससे सड़क पर फिसलन उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं की संभावना प्रबल हो जाती है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां जाम की […]

Noimg

नगर परिषद करेगा शिशु अस्पताल नवगछिया के लिए पहुंच पथ का निर्माण || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालउपलब्धिनवगछियानिर्माणभागलपुरAMBA0

नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने शिशु अस्पताल और सड़क का लिया जायजा नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों का आधुनिक शिशु अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल तक जाने के लिए सुगम रास्ते और सड़क के अभाव में शुभारंभ में हो रही देरी की जानकारी मिलते ही नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह भावी गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने डीएस डॉ० वरूण कुमार एवं प्रबंधक रमण कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर शिशु अस्पताल और पहुंच पथ का जायजा लिया। मौके पर ही नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी से अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार से शिशु अस्पताल तक पीसी सड़क निर्माण, शिशु अस्पताल के प्रांगण में पेभर ब्लॉक का कार्य, मुख्य द्वार से डॉक्टर के क्वार्टर तक सड़क […]

Noimg

मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरमामूली विवादमारपीटAMBA0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मायागंज अस्पताल रेफर, नवगछिया पुलिस जांच में जुटी नवगछिया : नवगछिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद वार्ड संख्या 4, उजानी गांव में शुक्रवार/शनिवार आधी रात को गांव के ही चार-पांच दबंगों ने टोटो चालक मोहम्मद कामरान पिता मोहम्मद गुलजार के घर में घुसकर गोलीबारी की। इस घटना में मोहम्मद कामरान की पत्नी मुझहत खातून के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी है। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घरवालों की मदद से नुझत को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है, […]

Noimg

जिले में जल जमाव को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित || GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरसमस्यास्मार्ट सिटीAMBA0

भागलपुर जिले में जल जमाव एवं आगामी श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन, नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद, और विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि शामिल थे। बैठक के बाद महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि भागलपुर जिले में जल जमाव एक बड़ी समस्या है और इसका समाधान तलाशने के लिए यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा की गई कि शहर के सभी हथिया नाले जाम हैं और अगर उनकी सफाई की जाती है तो जल जमाव की समस्या नहीं होगी। उदाहरण के तौर […]

Noimg

कोसी नदी में डूबने से 15 वर्षीय बच्चे की हुई मौत || GS

कोसीनवगछियाभागलपुररंगरा चौकAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी नटुक यादव के 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आशीष अपने बासा पर सोहरा कोसी किनारे भैंस को चारा देने गया था। शुक्रवार की संध्या चार बजे कोसी में नहाने के दौरान आशीष डूब गया। परिजनों ने जब आशीष को काफी खोजा, तो उसका कपड़ा कोसी के किनारे मिला। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कोसी से बाहर निकाला और अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना रंगरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया […]

Noimg

भागलपुर के अपर समाहर्ता का विदाई समारोह सबौर अंचल कार्यालय में मनाया गया || GS NEWS

बिहारभागलपुरव्यवहार न्यायालयAMBA0

भागलपुर के अपर समाहर्ता सह जिला अधिकारी अजय कुमार सिंह का विदाई समारोह सबौर अंचल कार्यालय में आयोजित किया गया। इस विदाई समारोह में सबौर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार सहित सबौर अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भागलपुर में उनका कार्यकाल काफी बढ़िया रहा और जिले के सभी अंचल उनके लिए घर और अंचल के कर्मचारी परिवार की तरह लगे। उन्होंने विशेष रूप से सबौर अंचल के प्रति अपना लगाव व्यक्त किया क्योंकि 1995 में बिहार प्रशासनिक सेवा में आने के बाद वे सबौर में ही प्रशिक्षु अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। AMBA

Noimg

अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी समिति द्वारा प्रदर्शनी मेले का आयोजन || GS NEWS

उद्घाटनउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की भागलपुर शाखा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन मंगल उत्सव, श्याम कुंज, द्वारकापुरी कॉलोनी में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में दो बिहारी लाल एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे उपस्थित थे। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य सुमना और एकता सागर ने महापौर डॉ. वसुंधरा लाल को मंजूषा पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा की अध्यक्ष नीतू सालारपुरिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थीं। समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें कला संस्कृति के क्षेत्र […]

Noimg

पेड़ लगाओ, दुनिया बचाओ अभियान का आयोजन || GS NEWS

Environmentबिहारभागलपुरसमाज सेवाAMBA0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आयोजित “पेड़ लगाओ, दुनिया बचाओ” अभियान के तहत एक अनोखी रैली निकाली गई। इस अभियान में जीवन जागृति सोसायटी के सदस्यों के अलावा स्काउट गाइड के पदाधिकारी गण एवं कैडेट ने भी भाग लिया। करीब 50 सदस्यों ने रैली में हिस्सा लिया, जिनके हाथों में पौधे और पर्यावरण बचाओ संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियाँ थीं। माइक के जरिए पर्यावरण बचाओ के संदेश देने के लिए मनाली चौक से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए भीखनपुर स्थित ब्लाइंड स्कूल तक यह रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत भागलपुर की मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के गर्मी के […]

Noimg

तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, चालक सहित दो घायल || GS NEWS

झारखंडबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

भागलपुर: सुल्तानगंज-देवघर मुख मार्ग पर जमुना मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के मोहम्मद चांद, मोहम्मद छोटू, और मोहम्मद अली अपने पिकअप वाहन से मुंगेर से संग्रामपुर जा रहे थे। जमुना मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत संग्रामपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर […]