Month: June 2024

Noimg

आशाटोल में मारपीट होने पर चार चक्र गोली चली, एक जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – आशाटोल गांव में मंगलवार की रात्रि मारपीट होने पर करीब चार चक्र गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य फेको शर्मा के दाहिने हाथ में एक गोली लगीहै. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना सोमवार का है. सोमवार को दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जो मंगल को भी शुरू रहा. जख्मी अवस्था में फेकों शर्मा ने भवानीपुर थाना पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दिया. पीएचसी नारायणपुर में उसका प्राथमिक उपचार करवाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. फेकू शर्मा ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति, दूसरा व्यक्ति बीरवास का रहने वाला है. जिसने मारपीट करके गोली चलाया. सूचना […]

Noimg

दुकानदार ने रंगदारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट नहीं दिया तो घर पर चढ़कर दबंगों ने की मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गंभीर रूप से घायल युवक मायागंज रेफर, अन्य को आंशिक चोट, केस दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला भ्रमरपुर वार्ड संख्या 2 पछियारी टोला का है, जहां नितेश कुमार झा ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर स्थानीय दबंग सोनल कुमार झा, प्रिंस झा, राजा झा, और प्रशांत झा पर रंगदारी को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। 17 जून की शाम 05:30 बजे नितेश के छोटे भाई बाबुल कुमार झा से अभियुक्तों ने कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगा। पैसे मांगने पर सभी आरोपियों ने बाबुल की लप्पड़-थप्पड़ से पिटाई की और गल्ले में रखे चौदह सौ रुपये जबरन निकाल लिए। जब नितेश ने आरोपियों के अभिभावकों से शिकायत की, […]

Noimg

पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक को अज्ञात चोर ने किया गायब ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस ने एक घंटे के भीतर ट्रक को किया बरामद बेगूसराय से झारखंड सामान लाने जा रही थी ट्रक झंडापुर थाना क्षेत्र रूमा पेट्रोल पंप पर खड़ी थी ट्रक नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 31 रूमा पेट्रोल पंप पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 39 सी 2166 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। मामले को लेकर ट्रक चालक समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर निवासी प्रमोद महतो पिता दुक्खन महतो ने बताया कि 17 जून की रात करीब 9:40 बजे बेगुसराय से झाड़खंड लोडिंग करने जाने के दौरान झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ी कर चाय पीने लगा इसी बीच अज्ञात चोर ने उक्त ट्रक को वहां से गायब […]

Noimg

लोदीपुर थाना क्षेत्र के चमरिया पोखर में असामाजिक तत्वों ने दिया जहर, लाखों की मछली मरी || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के गौहारियो गांव में स्थित 1 एकड़ 40 डिसमिल चमरिया पोखर में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर दिए जाने से लाखों रुपये की मछलियों की मौत हो गई। पीड़ित छोटे लाल मंडल, जो इस पोखर में मछली पालन करते हैं, ने बताया कि 13 जून की रात लगभग 11 बजे गांव के ही चंदन मंडल, तिरंगा मंडल और इन्द्रदेव मंडल ने उनके पोखर में जहर डाल दिया और भाग गए। देखते ही देखते करीब 5 क्विंटल मछलियां मर कर किनारे आ गईं। पीड़ित छोटे लाल मंडल के अनुसार, मछलियां अभी छोटी थीं, इसलिए करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है, लेकिन कुल आंकड़ा 10 लाख के पार है। छोटे लाल मंडल ने इस घटना की लिखित शिकायत […]

Noimg

बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक || GS NEWS

कटावबाढ़बिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर : बाढ़ और सुखाड़, भागलपुर के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है। एक तरफ जहां गंगा और कोसी नदी में हर साल जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का प्रकोप होता है और विकराल रूप धारण कर लेता है, जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी और उमस से कई एकड़ फसलें सूख जाती हैं। नदी, तालाब, और कुएं सभी सूख जाते हैं, जलस्तर नीचे चला जाता है और इससे किसानों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में […]

Noimg

दियारा इलाके में फसल लूट को लेकर चली कई राउंड गोलियां, जान बचाकर भागे लोग || GS NEWS

अपराधकिसानभागलपुरविक्रमशीला सेतुAMBA0

भागलपुर: औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरोमाईल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे बदमाशों ने हथियार के बल पर मकई की फसल लूट ली। विरोध करने पर किसान पर तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पिछले तीन घंटे से पुलिस वहां पर कैंप कर रही है। गणेश यादव, जिन्होंने विक्रमशिला पुल के नीचे अपने खेत में मकई की फसल लगाई थी, ने बताया कि बदमाशों ने जबरदस्ती फसल लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद गणेश यादव जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। औद्योगिक क्षेत्र (जीरोमाईल) थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने दल-बल के […]

Noimg

कलयुगी मां की क्रूरता: पटरी के पास मिला दो नवजात शिशुओं का शव || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: सच ही कहा गया है कि कलयुग में कुछ भी हो सकता है। अब तो ममता की मूर्ति कहे जाने वाली मां भी कलयुगी हो गई है। एक कलयुगी मां ने अपना पाप छुपाने के लिए दो नवजात शिशुओं को एक कैरी बैग में पंखा टोली रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी के किनारे छोड़ दिया और फरार हो गई। यह घटना एक मां पर ही नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी पर भी सवाल खड़ा करती है। कुछ युवाओं ने नवजात शिशुओं को देखा और तुरंत 112 पर डायल किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नवजात शिशुओं को अपने कब्जे में ले ली। सवाल यह उठता है कि आखिर किसी की जिंदगी आने से पहले उसे क्यों खत्म […]

Noimg

शराब के साथ दो गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया – कदवा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि नंदग्राम कदवा के एक बाशा में शराब रखी गई है। कदवा थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की, जिसमें दो व्यक्ति एक-एक बोतल विदेशी शराब (750ml) के साथ पकड़े गए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विनोद बिहारी मंडल के पुत्र सुमन कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष, घर नंदग्राम कदवा) और बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र पवन मंडल (उम्र 30 वर्ष, घर खैरपुर चाय टोला) के रूप में हुई है। दोनों कदवा थाना, जिला भागलपुर के निवासी हैं। उन्हें मध्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया बकरीद ||GS NEWS

नवगछियाप्रेम प्रसंगबाढ़बिहारDESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्योहार नमाज़ पढ़कर और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशीपूर्वक मनाया गया. यह त्योहार सच्चाई और भलाई की राह पर चलते हुए त्याग और बलिदान की प्रेरणा देता है. रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव, सधुवा, बनिया, और जहांगीरपुर बैसी में बकरीद की नमाज़ सुबह 7 बजे इमाम रागीब साहब ने पढ़ाई. इस मौके पर रंगरा अंचल अधिकारी और ग्रामीण मो इस्तेखार आलम, ताज उद्दीन, नयाज अख्तार, और अताउल हक दिलशाद उपस्थित थे. यह त्योहार शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया गया. DESK 04 B