Month: June 2024

Noimg

अंचलाधिकारी के विवादित फैसले ने उठाए सवाल, भूमि सुधार विभाग के निर्देशों की अनदेखी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया अंचल में अंचलाधिकारी द्वारा दाखिल ख़ारिज वाद संख्या 2843/2023-24 में पहले वंशावली के अभाव में केस ख़ारिज कर दिया गया, फिर पुनः बिना वंशावली के दाखिल ख़ारिज कर दिया गया। इस फैसले ने भूमि सुधार विभाग के स्पष्ट निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी हैं। जमीन संबंधी मामलों में पंचायती राज विभाग द्वारा सरपंच और पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त वंशावली का निर्देश है, लेकिन इस मामले में इसे नज़रअंदाज़ किया गया है। क्या कहते हैं सरपंच: ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने कहा, “नवगछिया अंचलाधिकारी द्वारा वाद संख्या 2843 में पहले वंशावली की मांग की गई थी, लेकिन बिना वंशावली दिए दाखिल ख़ारिज कर दिया गया। यह उचित नहीं है और हमारे अधिकार के साथ […]

Noimg

नवगछिया में ट्रांसपोर्टरों का दुस्साहस: रेलवे के लोहे के फ्रेम में जबरदस्ती घुसाए जा रहे ट्रक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया स्टेशन के मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया के समीप स्थित गुमटी संख्या 11 पर ट्रांसपोर्टरों द्वारा रेलवे द्वारा निर्धारित लोहे के फ्रेम में जबरदस्ती ट्रकों को घुसाकर पार करने का दुस्साहस किया जा रहा है। यह खतरनाक गतिविधि प्रतिदिन गुमटी संख्या 11, मदन अहिल्या के समीप रात्रि में देखी जा सकती है, जहां ट्रांसपोर्टर ओवरलोड ट्रकों को लोहे के खंभों से पार कराते हैं । बताते चलें कि रेलवे ने लंबे लोहे के फ्रेम पोल को इसलिए लगाया है ताकि ट्रक का संपर्क ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से न हो। लेकिन, ट्रांसपोर्टरों द्वारा ओवरलोड ट्रकों को जबरदस्ती पार कराने की कोशिश में इनका संपर्क रेलवे के बिजली तारों से […]

Noimg

जमीनी विवाद में जमकर चला लाठी, कई लोग घायल, वीडियो हुआ वायरल || GS NEWS

barahatअपराधभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले के इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के गौराडिह में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि रेखा देवी का पारिवारिक जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसकी सूचना रेखा देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी थी, और दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी। इस दौरान, देवशरण पोद्दार और उनके परिवार ने रेखा देवी के पुत्र रंजीत पोद्दार, भरत पोद्दार, और नंदन कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को पहले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल में स्थानांतरित […]

Noimg

रेलवे गोदाम में काम कर रहे मजदूर की मौत, 25 हजार का दिया गया मुआवजा || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

भागलपुर-मिर्जाचौकी रेलवे माल गोदाम में काम कर रहे श्रमिक श्रीराम सिंह की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मिर्जाचौकी रेलवे माल गोदाम में काम करने के दौरान श्रमिक श्रीराम सिंह का पैर फिसल गया और वे ट्रेन की बोगी के नीचे आ गये. गंभीर स्थिति में उन्हें पहले मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना पर भारतीय रेल माल गोदाम संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार ने शोक जताया और संघ की तरफ से परिजनों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. Manjusha Mishra

Noimg

रुद्रचण्डी महायज्ञ व श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का दीप प्रज्वलन से विधिवत उद्घाटन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

स्वामी आत्मानंद जी महाराज के निर्देशन में हो रहा भव्य आयोजन नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के पुरानी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित 11 दिवसीय रुद्रचण्डी महायज्ञ व श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जवाहर लाल ने दीप जलाकर महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि बीएन कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य डॉ. अशोक ठाकुर, प्रो. डॉ. ज्योतिन्द्र चौधरी, डॉ. आशा ओझा, कविवर राजकुमार, सिनेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, सुरेश मिश्र, पीताम्बर पाठक, अमरनाथ दूबे (काशी), हरिशंकर ओझा (बक्सर) और कुन्दन बाबा (विंध्याचल) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। महायज्ञ के दौरान स्वामी आगमानंद जी […]

Noimg

एसडीओ उत्तम कुमार ने नारायणपुर के सिंहपुर पूरब और पश्चिम मौजा का निरीक्षण किया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर: नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने शनिवार की दोपहर सिंहपुर पूरब और सिंहपुर पश्चिम मौजा का निरीक्षण किया। अंचल अभिलेखागार में उन्होंने राजस्व पंजी, दाखिल-खारिज, और परिमार्जन की स्थिति की समीक्षा की, जिसमें जांच की स्थिति संतोषजनक पाई गई। अधिकारी ने संबंधित कर्मियों को समय पर दाखिल-खारिज करने का निर्देश दिया। इसके बाद, उन्होंने आधार केंद्र का निरीक्षण किया और ऑपरेटर को निर्धारित शुल्क पर कार्य करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बीडीओ खुशबू कुमारी को वर्षा मापक यंत्र के पास लगे पेड़ की छटाई और परिसर की साफ-सफाई का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सीओ विशाल अग्रवाल, प्रभारी आरओ भरत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, रोहित राज, पवन कुमार सहित अन्य […]

Noimg

एसडीओ ने किया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्तम कुमार ने शनिवार को बिहपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ कार्यालय में साफ-सफाई की स्थिति से बेहद नाराज दिखे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, और प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित थे। एसडीओ ने अंचलाधिकारी द्वारा आवेदनों को देर से कर्मचारी के आईडी पर भेजे जाने पर नाराजगी जताई और सभी कार्यों को निर्धारित सात दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एसडीओ ने बिहपुर व हरियो हल्का का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने राजस्व कर्मचारी राजेश रंजन पोद्दार और मुन्ना कुमार को समय पर कार्य निष्पादित करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने आमलोगों […]

Noimg

पुलिस के नाक के नीचे नवगछिया में फल फूल रहा अवैध लॉटरी का धंधा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाजार में 50 से अधिक काउंटर हैं लॉटरी टिकट के करोड़ो रूपये के लॉटरी का फैला हैं महाजाल नवगछिया क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। हाल में हुई दो हत्याएं और पुलिस पर हुए हमलों के बावजूद, नवगछिया बाजार में यह अवैध धंधा तेजी से फैल रहा है। नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित एक कुख्यात अपराधी, जो वर्षों से इस धंधे को चला रहा है, फिर से इस अवैध कारोबार का महाजाल फैला रहा है। इसे कई बार जेल भेजा गया है, लेकिन हर बार रिहाई के बाद वह फिर से इस धंधे में लग जाता है। इस धंधेबाज ने करोड़ों की लॉटरी के माध्यम से अकूत संपत्ति अर्जित की है। बताया जा रहा […]

Noimg

लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले को किया जाएगा सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसको लेकर नवगछिया एसपी ने वीडियो काफ्रेंसिंग कर सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया. इस क्रम में चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के सभी पदाधिकारी कर्मियों तथा सोशल मीडिया टीम द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुकुल एवं प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जायेगा. चुनाव के दौरान 2083 लीटर शराब 25 हथियार एवं 76 कारतुस बरामद किया गया. चुनाव के दौरान भवानीपुर, रंगरा, नवगछिया, गोपालपुर थाना का बेहतर प्रदर्शन था. हाइवे पेट्रोलिग के लिए स्मार्ट युनिट की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिया गया है. जिसे ट्रोमा सेंटर से जोड़ा जायेगा. एक व्हाटसअप ग्रूप […]