Month: June 2024

Noimg

सोनपुर मंडल में मक्का की 135 रैकों से हुई ढुलाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: सोनपुर मंडल ने विभिन्न रैक पॉइंट से 135 रैकों से मक्का की ढुलाई की है। चालू वित्त वर्ष में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में मंडल में 57% की वृद्धि दर्ज की गई है। मौजूदा वित्त वर्ष में रैक पॉइंट सेमापुर से 38 रैक, कुरसेला से 25 रैक, नवगछिया से 17 रैक, मानसी से 21 रैक, कटरिया से 17 रैक, खगड़िया से 16 रैक तथा कपूरी ग्राम से एक रैक मक्का का लदान कर देश के विभिन्न इलाकों में भेजा गया। इससे रेलवे को 54 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। सोनपुर मंडल अपने क्षेत्र के व्यापारियों को माल लदान के लिए हर संभव सहायता और सुविधा प्रदान करता है, जिसका प्रमाण […]

Noimg

खेत में आग लगने से फसल नष्ट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर अंचल क्षेत्र के नगरपारा 1/2 मौजा के नगरपारा बहियार में मकई रखे खेत में आग लगने से फसल नष्ट हो गयी. पीड़ित किसान भ्रमरपुर गांव के विनीत सिंह ने अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे नगरपारा 1/2 मौजा स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर सहित थ्रेशर लेकर फसल तैयारी करने पहुंचा तो वहां देखा कि खेत में तैयारी के लिए रखी फसल आग लगने के कारण जलकर राख हो गयी है. पीड़ित किसान की मां गायत्री देवी के नाम दर्ज दस कट्ठा की जमीन में लगे फसल का आर्थिक नुकसान अस्सी हजार रूपया बताया गया. पीड़ित किसान सीओ से मुआवजा की मांग को लेकर आवेदन दिया है. DESK 04 B

Noimg

नवगछिया बाजार में नाले की गाद से परेशानी, दुकानदारों में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में बरसात से पूर्व नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। लेकिन सफाई के बाद नाले से निकली गाद और कचरा सड़कों पर छोड़ दिए जाने से दुकानदार और राहगीर काफी परेशान हैं। विशेषकर पोस्ट ऑफिस रोड पर यह समस्या विकट रूप ले चुकी है। तीन-चार दिन पहले नाली की सफाई के दौरान निकला कचरा सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे बदबू फैल रही है और सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि गंदगी और बदबू से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि […]

Noimg

शराब के नशे में हंगामा: खरीक थाना की पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना की पुलिस ने खरीक थाना के पश्चिमी घरारी से शराब के नशे में हंगामा कर रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, आरोपित शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार किया और उनका मेडिकल जांच करवाया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

घर से चोरी के दो पंपसेट बरामद, चोर फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 6 जून को खरीक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस्मानपुर निवासी वादी रवि कुमार, पिता धनंजय यादव, के खेत में लगा पंपसेट चोरी कर लिया गया था। यह घटना 4 जून की रात को हुई थी और जानकारी मिली थी कि बहतरा निवासी भकुल सहनी, पिता भक्ति सहनी, के घर में चोरी के पंपसेट होने की आशंका है। सूचना मिलते ही खरीक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भकुल के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भकुल के घर से चोरी के दो पंपसेट बरामद किए गए। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही भकुल घर से फरार हो गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 116/24 के तहत अभियुक्त भकुल के विरुद्ध चोरी का […]

Noimg

मुंबई में छिपकर रह रहा था भोला शर्मा, अपहरण का मामला निकला झूठा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पांच साल से लापता गल्ला व्यवसायी भोला शर्मा को पुलिस ने किया बरामद नवगछिया। भवानीपुर थाना कांड संख्या 266/19 के तहत अपहरण मामले में आशाटोल निवासी अपहृत भोला शर्मा, पिता स्व. मुनिलाल शर्मा, को नारायणपुर चौक के समीप बरामद किया गया। पुलिस जांच में पाया गया कि भोला शर्मा मुंबई में छिपकर रह रहा था और उसका अपहरण नहीं हुआ था। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गल्ला व्यवसायी भोला शर्मा पांच साल से अपने घर से लापता था। 2019 में दर्जनों किसानों से मकई और गेहूं आदि का लगभग 10 लाख रुपये का फसल लेकर वह फरार हो गया था। भोला की पत्नी शांति देवी ने कोर्ट में पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, दर्जनों […]

प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रौनक सृष्टि ने नीट 2024 में शानदार प्रदर्शन किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के नवगछिया के सैदपुर गांव की निवासी और प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की पूर्व छात्रा रौनक सृष्टि ने नीट 2024 में 621 अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के चेयरमेन सुरेन्द्र कुमार सुमन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि रौनक सृष्टि ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। रौनक सृष्टि के पिता डॉ. शशिकांत सुमन प्रधानाध्यपक के रूप में मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में कार्यरत हैं, और उनकी माता शोभा कुमारी ग्राम पंचायत सैदपुर की किसान सलाहकार हैं। रौनक की इस सफलता पर परिवार और गाँव में जश्न का माहौल है। विद्यालय के चेयरमेन सुरेन्द्र कुमार सुमन, प्रिंसिपल सेलिन रिकस्टर और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने रौनक […]

Noimg

मारपीट में पुत्र जख्मी, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मां ने कराया केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव में एक मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। भ्रमरपुर निवासी सकुना देवी, पति घोघल मंडल, ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। सकुना देवी ने अपने आवेदन में बताया कि 1 जून को करीब एक बजे दिन में उनका पुत्र मनीष कुमार घर के सामने चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान लाडो देवी, पति बुटन मंडल, वहां आईं और गाली-गलौज करते हुए बोलीं कि “तुमने हमारा केस खत्म कर दिया है। अब तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे।” इसके बाद लाडो देवी के पुत्र साजन कुमार, दर्शन कुमार और बुटन मंडल ने मनीष पर हमला कर दिया। सभी नामजद आरोपियों ने लोहे […]