Month: June 2024

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के ई किसान भवन में खरीफ महाअभियान का आयोजन || GS NEWS

उपलब्धिकिसानखेत खलिहानबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: पीरपैंती प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान का आयोजन ई किसान भवन में किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय से आए वैज्ञानिकों ने सस्य, पौधा संरक्षण एवं आधुनिक फसलों के विस्तारपूर्वक रखरखाव की जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, भाजपा सहकारिता जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता शत्रुघ्न मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रफुल्ल, गोपाल कृष्ण सिंह, रंजीत सरपंच ज्योति देवी, मुखिया प्रतिनिधि महादेव मंडल, कुंदन कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और प्रतिनिधियों ने वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाया और खरीफ फसल की बेहतरी […]

Noimg

जीवन जागृति सोसायटी के सहायता मित्र मुकेश ने युवक को डूबने से बचाया || GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी के गंगा सहायता मित्रों ने शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर स्नान कर रहे 45 वर्षीय युवक को डूबने से बचा लिया। युवक नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है। सुबह स्नान के दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान, जीवन जागृति सोसायटी के गंगा दुर्घटना सहायता मित्र मुकेश महलदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पीछे से धक्का देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के बाद, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुकेश महलदार को उनकी वीरता के लिए 1000 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि जीवन जागृति सोसायटी पिछले पांच वर्षों से बरारी पुल घाट पर सहायता […]

Noimg

शराब पार्टी करते हुए कुलपति के पुत्र सहित तीन युवक गिरफ्तार || GS NEWS

झारखंडबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: झारखंड के धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पवन पोद्दार के बपुत्र हार्दिक पोद्दार और भागलपुर खलीफाबाग स्थित बीईयू सैलून किराए पर लेकर संचालन करने वाले हार्दिक पोद्दार सहित चार युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, सैलून में शराब पार्टी की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग के एसआई नितिन कुमार के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची और चारों को नशे में पाया। जांच कराने पर पुष्टि हुई कि सभी शराब के नशे में थे। सैलून गई एक महिला ग्राहक के परिजन ने सैलून संचालक और अन्य युवकों के नशे में होने की शिकायत की थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में हार्दिक पोद्दार के अलावा बक्सर […]

Noimg

विक्रमशिला विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए भागलपुर के लोगों ने शुरू किया सत्याग्रह || GS NEWS

धरना प्रदर्शननिरीक्षणबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नालंदा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन और उसके खंडहर का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद, अब भागलपुर के कहलगांव अंतिचक स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किए जाने को लेकर भागलपुर के सभी सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों, इतिहासकार और विभिन्न दलों के लोग सत्याग्रह पर बैठ गए हैं। प्रधानमंत्री ने 2014 में नालंदा विश्वविद्यालय के साथ-साथ विक्रमशिला विश्वविद्यालय को एक साथ जीवंत और विकसित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की घोषणा के 10 वर्षों बाद नालंदा विश्वविद्यालय बन कर तैयार हो गया है, लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक आठवीं शताब्दी में पाल राजवंश द्वारा स्थापित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के खंडहर को पुनर्जीवित करने की कोई पहल […]

Noimg

गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक डूबा, खोजबीन जारी || GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: पसराहा निवासी सुबोध कुमार गंगा स्नान करने गए थे और इसी दौरान मूसहरी घाट पर गंगा में डूब गए। काफी खोजबीन के बाद भी सुबोध का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में सुबोध के दोस्त राजेश ने बताया कि आज सुबह सुबोध अपने कुछ दोस्तों के साथ मायागंज स्थित मूसहरी घाट गंगा स्नान करने के लिए गया था। तैरते समय सुबोध का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगे। राजेश ने यह भी बताया कि जब सुबोध डूब रहे थे, तो उन्होंने और उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सुबोध गहरे पानी में जा चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुबोध की […]

Noimg

श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर कमिश्नर नें विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक एवं गंगा घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

गंगानिरीक्षणबिहारबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर – 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर भागलपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, सीनियर एसपी आनंद कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी सुल्तानगंज नगर परिषद सभागार पहुंचे। वहां उन्होंने कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर ने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर मेले की तैयारी के विषय में जानकारी हासिल की और सभी विभागों को आने वाले 10 दिनों के अंदर तैयारी पूरी कर लेने का दिशा निर्देश भी दिया। बैठक के बाद सभी अधिकारी नमामि गंगे घाट पहुंचे और देश-विदेश से आने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के दौरान […]

Noimg

ज्योति हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली के पूर्व सरपंच शंभु प्रसाद सिंह ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया है। 22 जून की शाम पड़ोसी दंपती से मामूली विवाद में उनकी पुत्री ज्योति कुमारी की हत्या कर दी गई थी। ज्योति का शव उसके ही घर में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला। रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित परिवार ने दो नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है। शंभु प्रसाद सिंह ने एसपी को आवेदन देकर हत्यारों की […]

Noimg

भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : टाउन फीडर व लोकल फीडर में भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. रंगरा फीडर में मंगलवार की रात रात 10 बजे बिजली कटने के पश्चात सुबह पांच बजे बिजली आयी. बुधवार को भी बिजली की कटौती जारी थी. दिन में आधा घंटा से अधिक समय बिजली रहती ही नहीं. आंख लगते ही बिजली कट जाती थी. बिजली कटने से बच्चे व वृद्ध बीमार पड़ गये. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार 22 घंटा बिजली देने का वादा करती है, किंतु यहां बिजली पूरी रात गायब रहती है. बिजली के सहायक व कनीय अभियंता को फोन करने पर समस्या का समाधान नहीं होता है. नवगछिया बाजार में व्यवसायी बिजली कटौती से हलकान है. व्यवसायी […]

कॉ० सीताराम राय की श्रद्धांजलि सभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय नवगछिया प्रांगण में कॉमरेड सीताराम राय को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता ब्रह्मदेव यादव तथा संचालन विनय कुमार यादव ने किया . जिला सचिव का बालेश्वर गुप्ता ने कहा कि वह आजीवन पीड़ित जनों के हित के लिए खुद को समर्पित किया . वह प्रसिद्ध किसान नेता व स्वतंत्रता सेनानी का मनीराम सिंह उर्फ गुरु जी के सानिध्य में नवगछिया पार्टी कार्यालय में साथी के रूप में रहना शुरू किया. उनके निधन के बाद भी वह आजीवन पार्टी कार्यालय में रहे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है . सहकर्मी का राजेंद्र मंडल व का सिकंदर यादव ने अपने संस्मरण रखते हुए श्रद्धांजलि दी.मौके पर शिवचंद सिंह, दामोदर मंडल, प्रकाश मंडल अरविंद साह, रामदेव साह, […]