Month: June 2024

Noimg

निफ्ट के 32 छात्र-छात्राओं का दल मंजूषा पेंटिंग के रिसर्च के लिए पहुँचा नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सती बिहुला के मायके नवगछिया में शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों से निफ्ट के 32 छात्र-छात्राओं का एक दल, दो प्रोफेसरों के साथ मंजूषा पेंटिंग के रिसर्च के लिए पहुंचा। सबसे पहले उन्होंने महदतपुर और तेतरी गांव में मंजूषा कलाकारों से भेंट की। इसके बाद वे नवगछिया बाजार स्थित बिहुला विषहरी मंदिर पहुँचे, जहां करीब बीस मंजूषा कलाकारों से मंजूषा कला की बारीकियों का अध्ययन किया। इसके अलावा उन्होंने मंजूषा की मूल नायिका बिहुला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की और मंजूषा के तीन रंगों व बॉर्डर की विशेषताओं से अवगत हुए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के इस दल का स्वागत मंजूषा कला से जुड़े मुकेश राणा ने किया। मुकेश ने कहा कि मंजूषा पेंटिंग […]

Noimg

जल निकासी की व्यवस्था नहीं, हजारों लोगों को महामारी के मुंह में धकेल रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या-6 में जलभराव और गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय निवासी घरों से निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। बच्चे, महिलाएं, वृद्ध और युवा सभी गंदे, कीचड़युक्त और दुर्गंधयुक्त पानी से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनके पैरों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शराफत चौक से जिला परिषद सदस्य मोईन राइन के घर तक लगभग दस वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बिना भी यहां बारहों माह गंदे पानी का जमाव रहता है। सड़क के किनारे बनी नालियों की सफाई कभी नहीं होती, […]

Noimg

सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ई रिक्शा में कोडिंग, ई रिक्शा चालक संघ ने जताया विरोध || GS NEWS

Uncategorizedभागलपुरसमस्याAMBA0

भागलपुर: भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले भागलपुर के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि भागलपुर में सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर जो कोडिंग कराया जा रहा है, वह अवैध है। भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के सचिव रामकुमार झा ने बताया कि बैटरी चालित ई रिक्शा के लिए किसी तरह के परमिट की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में कोडिंग की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोडिंग व्यवस्था को बंद नहीं किया गया तो सभी ई रिक्शा चालक सांकेतिक हड़ताल पर बैठ जाएंगे, जिससे शहर में आवागमन ठप हो जाएगा। ई रिक्शा चालक संघ के सचिव से जब पूछा […]

Noimg

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव || GS NEWS

अपराधभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह बहादुरपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है, जो गुरुवार ही काठमांडू से अपने परिवार के साथ घर लौटा था। परिजनों के अनुसार, शिवम कल गुरुवार शाम किसी काम से घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं आया। उसकी खोजबीन के बाद, आज शुक्रवार स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर पड़े एक शव की सूचना पुलिस को दी। मृतक के फूफा, सोनू कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन की […]

Noimg

भांजी पर चचेरे मामा की गलत नजर, विरोध करने पर पिता-पुत्र को मारी गोली: पुत्र की मौत, पिता की स्थिति नाजुक || GS NEWS

बिहपुरभागलपुरManjusha Mishra0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया फतेहपुर में चचेरे भाई विकास मंडल ने अपने भाई रॉबिन मंडल और भतीजा आयुष कुमार पर गोली चला दी। यह घटना उस समय हुई जब रॉबिन की बहन बबीता देवी अपनी बेटी के साथ मायके आई थी। बबीता की बेटी जब चापाकल पर नहा रही थी, तो विकास ने गलत नीयत से उस पर मिट्टी फेंक दी। विरोध करने पर विवाद बढ़ा और विकास ने रॉबिन मंडल के घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी। परिजनों ने घायल रॉबिन मंडल (40) और आयुष कुमार (12) को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आयुष को मृत घोषित कर दिया गया। रॉबिन मंडल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना […]

जात-पात के बंधन से ऊपर उठकर पड़ोसी संग लिया सात फेरे, शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेमी फरार || GS NEWS

प्रेम प्रसंगभागलपुरManjusha Mishra0

BHAGALPUR : जात-पात की बंधनों को तोड़कर अपने गांव के पड़ोसी प्रेमी मनीष पासवान संग सात फेरे लेने वाली नवविवाहिता निशा भारती अब अपने पति को पाने के लिए बांका से भागलपुर तक की सड़कों पर दर-दर भटक रही है और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। निशा ने बताया कि वह यादव समाज से है और मनीष पासवान जाति से हैं। दोनों पिछले 7 वर्षों से प्रेम संबंध में थे और इस दौरान निशा ने एक बार गर्भधारण भी कर लिया था। मनीष के वादे पर भरोसा करते हुए, निशा ने गर्भपात करवाया और अपने परिजनों के खिलाफ जाकर मनीष पर शादी का दबाव डाला। मनीष के माता-पिता ने दोनों की शादी करवाई और हनीमून के लिए […]

Noimg

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : प्रखंड कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जिला पदाधिकारी भागलपुर के अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के निर्देशानुसार बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक डीपीआरओ विकास कुमार की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। बैठक में बीडीओ ने संबंधित विभागों से उनके प्रगति कार्यों और लंबित कामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समन्वय स्थापित कर समय पर लंबित कार्यों के निष्पादन का निर्देश संबंधित विभागों को दिया। बैठक में मुख्य बिंदु आमजनों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित निष्पादन था। मौके पर जीविका बीपीएम बीएन विहंगम, प्रभारी उद्यान पदाधिकारी गौरव कुमार, बीईओ मो. शमी अहमद, बीपीआरओ नीतिश कुमार, आरओ भरत कुमार झा […]

Noimg

रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर नवगछिया सहित विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोनपुर मंडल के नवगछिया सहित विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर समपार फाटकों पर आमजनों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत स्काउट एवं गाइड सोनपुर के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से रेलवे क्रॉसिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। लोगों में समपार फाटकों पर संरक्षा से संबंधित पर्चे तथा हैंड बिल बांटे गए। रेल लाइन पार करते समय मोबाइल पर बातचीत करने, रेल पटरी पर हेडफोन लगाकर गाना सुनते चलने या क्रॉस करने और रेल लाइन पार करते समय आदतन संरक्षा पर ध्यान नहीं देने के खतरों को लेकर लोगों को सचेत किया गया। अंतरराष्ट्रीय रेलवे क्रॉसिंग जागरूकता दिवस का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग पर […]

Noimg

निफ्ट के छात्र नवगछिया में मिलेंगें मंजूषा कलाकारों से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के 32 छात्रों का एक दल, जो पिछले कई दिनों से मंजूषा पेंटिंग पर रिसर्च के लिए भागलपुर पहुंचा है, शुक्रवार और शनिवार को नवगछिया अनुमंडल के मंजूषा कलाकारों से मिलेगा और मंजूषा कला की बारीकियों से रूबरू होगा। इसके अलावा, यह दल मंजूषा पेंटिंग की कहानी में नवगछिया से जुड़ी अवशेष स्थलों का भ्रमण करेगा और इसकी जानकारी हासिल करेगा। निफ्ट के छात्रों का यह दल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र मंत्रालय की देखरेख में फील्ड विजिट के लिए भागलपुर आया हुआ है। मंजूषा कला से जुड़े मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया के मंजूषा कलाकारों में निफ्ट के छात्रों के आगमन को लेकर काफी उत्साह है। DESK 04 B

Noimg

सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। अनुमंडल के सभी प्रखंड क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने पूरी निष्ठा व श्रद्धाभाव के साथ वट सावित्री व्रत किया। गुरुवार की सुबह से ही महिलाओं ने गंगा नदी में स्नान कर नवीन वस्त्र धारण किए और श्रृंगार कर पवित्रता पूर्वक वटवृक्ष के समीप पूजा अर्चना की। इस दौरान सुहागिनों ने वट वृक्ष में धागा लपेटकर पति की दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर गांव की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा नवविवाहिताओं को सावित्री-सत्यवान की कथा सुनाकर पतिव्रता नारी के महत्व को समझाया गया। पूजा के अंत में सुहागिन महिलाओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। जेष्ठ अमावस्या को आयोजित होने वाले इस पर्व का उल्लेख स्कंदपुराण, महाभारत आदि शास्त्रों में भी किया गया है। नारायणपुर प्रखंड के नवटोलिया […]