Month: June 2024

Noimg

नवगछिया पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना की पुलिस ने बाबा बिसुराउत पुल पर एक वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भागलपुर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए नवगछिया जीरोमाइल के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी। पुलिस ने कार का पीछा किया। आरोपित बाबा बिसुराउत सेतु पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार की जांच की तो 785 बोतल कफ सिरप बरामद किया। गाड़ी नंबर डीएल 7 सीएल 7996 है। पुलिस ने गाड़ी से आरोपित का मोबाइल भी […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा का नीट 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा ने नीट 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रशासक डी. पी. सिंह ने बताया कि विद्यालय की पूर्व छात्रा सिंपल कुमारी ने नीट 2024 में 679 अंक लाकर नवगछिया के साथ पूरे भागलपुर जिला को गौरवान्वित किया है। सिंपल के पिता बृजेश कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड के प्रभारी प्राचार्य हैं और गौशाला रोड, नवगछिया में रहते हैं। वे मूल रूप से लतरा के रहने वाले हैं। वहीं, विद्यालय के दूसरे छात्र उज्जवल कुमार ने 646 अंक लाकर विद्यालय एवं नवगछिया का मान बढ़ाया। उज्जवल के पिता सत्येंद्र कुमार साहा तेतरी के रहने वाले हैं। बच्चों की सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है। बच्चों के शानदार […]

Noimg

जाह्नवी चौक-इस्माइलपुर तटबंध का किया गया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

11.5 किलोमीटर में नए बांध निर्माण का भेजा गया प्रस्ताव निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए गए निर्देश नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरण कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया एवं उनकी पूरी टीम के साथ जाह्नवी चौक-इस्माइलपुर तटबंध में चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भागलपुर जिले के विभिन्न तटबंधों में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर तटबंधों के कटाव स्थलों की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है। जाह्नवी चौक-इस्माइलपुर तटबंध में बिंद टोली के समीप स्पर-6 एन तथा स्पर-8 तक चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया। स्पर-6 एन के […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व पर की विशेष पूजा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर अपने महिला मित्रों के साथ गोपाल गौशाला में स्थित वट वृक्ष के पास जाकर पूजा की। वटसावित्री पूजा के दौरान, प्रीति कुमारी ने वट वृक्ष पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद, उन्होंने घर आकर अपने पति समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की पूजा की। इस धार्मिक अवसर पर प्रीति कुमारी और अन्य महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने बिना नमक खाए, पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न की। यह पर्व पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है और नवगछिया में इसे बड़े ही […]

Noimg

कदवा दियारा में गरूड़ और उसके बच्चे को छोड़ा गया ||GS NEWS

paryavaranनवगछियाAMBA0

नवगछिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा के कोसी नदी किनारे मारधार क्षेत्र में एक गरूड़ और उसके बच्चे को छोड़ा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डीएफओ श्वेता कुमारी, आरसीसीएफ, पक्षी चिकित्सक संजीत कुमार, पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्र, और गरूड़ मित्र उपस्थित थे। डीएफओ श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कदवा दियारा गरूड़ प्रजनन केंद्र के रूप में विख्यात है। कोसी नदी के किनारे गरूड़ों के लिए मछलियों और अन्य खाद्य पदार्थों की प्रचुरता के कारण यह क्षेत्र उनके लिए आदर्श है। बीमार गरूड़ और उसके बच्चे को ठीक करने के बाद उन्हें यहां छोड़ दिया गया है। गरूड़ प्रजनन केंद्र की विशेषताएं पूरे विश्व में केवल 1300 गरूड़ ही पाए जाते हैं, जिनमें से 60 […]

Noimg

अवैध हथियार के साथ चार नाबालिक लड़कों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया: केला, कलाई और क्राइम से मशहूर नवगछिया पुलिस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। बिहपुर थाना क्षेत्र में कम उम्र के युवकों द्वारा खिलौनों की तरह अपने हाथों में अवैध हथियार (देशी कट्टा और पिस्टल) लहराने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चार नाबालिग लड़के गांव की सड़कों पर खुलेआम अवैध हथियार (देशी कट्टा और पिस्टल) अपने हाथों में लेकर भोजपुरी गाने पर स्टेटस लगा रहे हैं। हालांकि, जीएस न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों के अनुसार, हथियार लहराते चारों युवक बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह निवासी अंकुश यादव (पिता: फंटूश यादव), अंकेश यादव (पिता: पांडव यादव), दिलखुश यादव (पिता: जोगो यादव) और आलोक यादव […]

Noimg

जीबी कॉलेज नवगछिया एनएसएस यूनिट द्वारा वर्ल्ड इन्वाइरनमेंट डे का आयोजन

UncategorizedAMBA0

नवगछिया: जीबी कॉलेज नवगछिया में बुधवार को एनएसएस यूनिट द्वारा वर्ल्ड इन्वाइरनमेंट डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) शिव शंकर मंडल ने की और कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा ने किया। प्रभारी प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने की शपथ दिलाई। इस आयोजन में चेतन बाबू सहायक, प्रिंस कुमार, और कई स्वयंसेवक जैसे अभिलाषा, जुगनू, पुष्पा, मोनिका, डाली, निशा, आंचल, आयुष, गौरव, और ओम शंकर ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर चर्चाएं हुईं और वृक्षारोपण का कार्य किया […]