Month: June 2024

दूसरी बार अजय मंडल ने पहना जीत का सेहरा : भागलपुर विधानसभा में अजीत शर्मा आगे वरन कहलगांव, पीरपैंती और गोपालपुर में अजय को सबसे ज्यादा वोट || GS NEWS

loksabha chunav 2024नवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर लोकसभा चुनाव में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल का चार विधानसभा क्षेत्रों में दबदबा रहा। हालांकि, भागलपुर विधानसभा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अजय मंडल को मात दी। भागलपुर लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 529,217 वोट पड़े, जिसमें प्रदीप शर्मा को 430,201 वोट मिले। भागलपुर विधानसभा में नजदीकी मुकाबला भागलपुर विधानसभा में अजीत शर्मा को 76,422 वोट मिले, जबकि अजय मंडल को 75,208 वोट प्राप्त हुए। अजय मंडल ने अजीत शर्मा के गृह क्षेत्र में भी कड़ी टक्कर दी। बिहपुर विधानसभा में अजीत शर्मा को 58,825 और अजय मंडल को 63,562 वोट मिले। अजय मंडल को सबसे अधिक वोट कहलगांव (105,163), पीरपैंती (100,529) और गोपालपुर (90,987) विधानसभा में मिले। कांग्रेस के टिकट का […]

Noimg

वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाAMBA0

नवगछिया :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज रामचिरैया के तहत कटिहार के गोगा बिल झील के निकट उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सूरापार ताल और लाही टोला काली मंदिर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बढ़ते तापमान और गर्म लहरों के कारण जीवन की कठिनाइयों को देखते हुए वृक्षों की भूमिका पर चर्चा की गई। बताया गया कि वृक्ष पर्यावरण और जैव विविधता के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि हम जिस परिवेश में रहते हैं, वह पर्यावरण है। अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हमारी सुरक्षा भी खतरे […]

अभाविप नवगछिया इकाई ने मनाया पर्यावरण दिवस, महिला कॉलेज प्रांगण में लगाया पौधा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नवगछिया इकाई के महिला कॉलेज इकाई के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) कार्यक्रम के तहत महिला कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने किया। कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। कालेज मंत्री दीपा ने कहा, “हमारी धरती माता को रहने योग्य बनाए रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।” इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, कॉलेज मंत्री दीपा, दीक्षा, रौशनी, निक्की, चंचल, और पुष्पा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व […]

Noimg

लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति को भेजा गया भागलपुरी जर्दालु आम || GS NEWS

loksabha chunav 2024किसानभागलपुरAMBA0

भागलपुर :  लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालु आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को भेजा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह तौहफा भिजवाया है। भागलपुर के रसीले और सुपाच्य जर्दालु आम की विशेष पहचान है। हर साल प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह आम भेजा जाता है। 2007 से लगातार हर साल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इसका स्वाद चखते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह खास है क्योंकि पहली बार किसी प्रधानमंत्री की जीत के बाद संदेश के रूप में जर्दालु आम भेजा गया है। भागलपुर का जर्दालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सौगात के रूप में भेजा गया है। आज जहां सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर […]

Noimg

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण || GS NEWS

उपलब्धिभागलपुरAMBA0

भागलपुर :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा किया गया। इस मौके पर डालसा के सचिव प्रकाश कुमार राय ने कहा, “पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी को एक वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि यदि पर्यावरण है तो हम हैं। जिस तरह बड़े-बड़े पेड़ पौधों को काटकर मकान बना लेते हैं, उसी तरह मकान बनाने के साथ ही अपने घरों के आसपास वृक्ष भी लगाएं ताकि जीवन सुरक्षित रहे।” इस कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी […]

पुलिस लाइन परिसर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वेतन बढ़ाने को लेकर ऑपरेटर और प्रोजेक्ट मैनेजर में हुई हाथापाई || GS NEWS

UncategorizedअपराधभागलपुरAMBA0

भागलपुर पुलिस लाइन परिसर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में वेतन बढ़ाने को लेकर तीसरे दिन भी ऑपरेटरों ने अपना काम नहीं किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश कुमार, गौरव कुमार, और राजीव कुमार के साथ बातचीत के दौरान हंगामा हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना को लेकर ऑपरेटरों ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑपरेटरों का कहना है कि वे पिछले 6 महीने से यहां काम कर रहे हैं और ट्रेनिंग के बाद उन्हें प्रति महीना 10,686 रुपये वेतन देने का वादा किया […]

Noimg

निर्जला व्रत वट सावित्री को लेकर बाजारों में महिलाओं की उमड़ी भीड़ || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाAMBA0

भागलपुर, 5 जून 2024 – वट सावित्री व्रत को लेकर भागलपुर के बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए इस व्रत को करती हैं। नई नवेली दुल्हनें भी अपने सुहाग की रक्षा और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री का निर्जला व्रत रखती हैं। बाजारों में पंखा, दलिया, फल जैसे केला, अनार, नारंगी, लीची, आम आदि की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। कल 6 जून को वट सावित्री व्रत होने के कारण आज बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी चरम पर थी। महिलाओं ने पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे दलिया, पंखा और अन्य सामग्रियां खरीदीं। एक दुकानदार ने बताया कि हर साल की तरह […]

मुखिया की हत्या करवाने के लिए 5 लाख में शूटर को किया गया था हायर: मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप मुखिया पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पीयूष कुमार ने पांच लाख रुपये में शूटर को हायर किया था। वह पारिवारिक और आपसी विवाद में बदला लेने के लिए बिहपुर के हरियो पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह की हत्या करवाना चाहता था। इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, और विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की और इसकी जानकारी दी। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीयूष कुमार और मुखिया सच्चिदानंद सिंह के बीच कई सालों से आपसी विवाद चल रहा था। पीयूष […]

भागलपुर में अपराधियों का कहर: मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली, मायागंज में इलाजरत || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर – भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह (40) को बाइक और कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप की है, जहां मुखिया प्रतिनिधि बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन्हें 100 मीटर तक पीछा कर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली सच्चिदानंद सिंह के पेट में लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आनंद कुमार, सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल एवं जीरो माइल थाना अध्यक्ष मुरलीधर साह मौके पर पहुंचे एवं छानबीन में जुट गए। घायल सच्चिदानंद सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा […]