Month: June 2024

लालच में इंसान चोरी कर रहें  भगवान का सामान : तिलकपुर के बजरंगबली मंदिर से गदा और सोने का लॉकेट चोरी || GS NEWS

sultanganjअपराधभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के प्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर से बजरंगबली की गदा और सोने का लॉकेट चोरी हो गया। चोरी की यह घटना पूर्व मुखिया हेमा देवी के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात चोरों ने बजरंगबली का गदा और सोने का लॉकेट चोरी कर ई-रिक्शा से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उप मुखिया सत्यम सिंह ने तुरंत सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष प्रियरंजन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों में इस चोरी को लेकर […]

Noimg

भागलपुर लोकसभा चुनाव मतगणना: 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल || GS NEWS

loksabha chunav 2024भागलपुरराजनीतिAMBA0

भागलपुर लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल सुबह 8:00 बजे से बरारी स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस बार मुख्य मुकाबला NDA प्रत्याशी अजय कुमार मंडल और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक और क्षेत्रवासी परिणाम को लेकर उत्सुक हैं। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं और मतगणना कई राउंड में होगी। मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 3-3 मतगणना कर्मी नियुक्त किए गए हैं। पोस्टल बैलेट और ETPBS की गणना के लिए 10 अतिरिक्त टेबल […]

नारायणपुर एनएच 31 पर पिकअप से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बस, 6 घायल || GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

हादसे में 6 यात्री घायल,बस में 20 लोग कर रहे थे सफर नवगछिया के नारायणपुर  में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। नवगछिया नारायणपुर के इंद्रा चौक भ्रमपुर चौक के पास बस और पिकअप में टक्कर हो गई. घटना के समय बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। हालांकि घटना की जानकारी के बाद डायल-112 और स्थानीय पुलिस मौके के पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस नवगछिया से नारायणपुर की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से नारायणपुर की तरफ से नवगछिया आ रहे पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत होने की […]

Noimg

लायन्स एवाड से सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रविवार को भागलपुर श्रीयश में आयोजित लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 ई के अन्तर्गत रीजन कोनफेनश में लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के द्वारा लायन वर्ष 2023 एवं लायन वर्ष 2024 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए क्लब डायरेक्टर लायन प्रवीण केजरीवाल, क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ एवं लायन प्रतीक खेमका को लायन मोमेंटो, लायन पिन एवं लायन दुपट्टा जिला पाल लायन विनोद अग्रवाल , पूर्व जिला पाल लायन अनुपम सिंघानिया, जोन चेयरपर्सन लायन प्रज्ञा कुमार एवं रीजन चेयरपर्सन लायन रीतेश शहेला के द्वारा सम्मानित किया। लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन डॉ अशोक केजरीवाल, लायन डॉ बी एल चौधरी, लायन प्रमोद केडिया, लायन सुभाष चन्द्र वर्मा एवं क्लब […]

Noimg

कदवा पुलिस को वाहन जाँच करते देख हथियार फेंक भागे अपराधी, एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। कदवा थाना की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के क्रम में चौसा मधेपुरा के एक अपराधी हथियार फेंक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि कदवा पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस ने रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया हुआ था। वाहन जांच के दौरान भटगामा जीरोमाइल की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक ने पुलिस को देखते ही मोटरसाईकिल पीछे घुमाकर भाग निकले। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुई है। कदवा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करते हुए मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है। DESK 04 […]

Noimg

आठ दिवसीय मंजूषा समर कैंप का हुआ समापन||GS NEWS

paintingनवगछियाशिक्षाAMBA0

नवगछिया के कुम्हार पट्टी स्थित एक विद्यालय में मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर, नवगछिया विकास समिति, और बिहुला विषहरी पूजा समरोह समिति के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय मंजूषा समर कैंप का समापन रविवार को हुआ। इस मंजूषा शिविर में राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद और मंजूषा कलाकार खुशी श्री ने प्रशिक्षण दिया। माही यशपाल, पल्लवी कुमारी, अनुराग झा, और अनीष यादव ने बच्चों को पेंटिंग में सहयोग किया। प्रशिक्षण शिविर में 60 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मंजूषा पेंटिंग की बारीकियों से अवगत हुए। मंजूषा समर कैंप में जवाहर नवोदय विद्यालय, रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, धर्मचंद्र शिशु संस्कार, एएसवी पब्लिक स्कूल, साउथ पाइंट, आदत्या मिशन स्कूल सहित मध्य विद्यालय भवानीपुर के छात्र-छात्राओं ने […]

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरस्वास्थ्यAMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]

रिटायरमेंट के बाद भी दो अलग-अलग पदों पर कार्य कर रहें बनारसी लाल कॉलेज में कर्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी दो अलग-अलग पदों पर कार्य कर रहे कर्मी की शिकायत नवगछिया के अमर किशोर ने राज्यपाल को पत्र देकर की है . राज्यपाल को दिये गये पत्र में कहा है कि महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी अकाउंटेंट पद पर कार्यरत विनोदानंद मंडल लगातार इस पद पर कार्य कर रहे हैंं. वह वर्ष 2020 में ही रिटायर हो चुके हैं. नियमावली के अनुसार सचिव ने उन्हें एक्सटेंशन दिया है. जबकि किसी भी कार्य अवधि को बढ़ाने का समय मात्र तीन साल है जो वर्ष 2023 में ही पूरा हो चुका है . लगभग 70 वर्ष की आयु में भी इनसे काम लिया जा रहा है. अब कॉलेज में […]