Month: June 2024

Noimg

लूटकांड में फरार अभियुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : विगत 11 जनवरी 2024 को नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर रिंग बांध के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एसबीआई नवगछिया से 3.5 लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे सीएसपी संचालक से 3.5 लाख रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 13/24 दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से घटना में संलिप्त कुल पांच अपराधियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कदवा प्रतापनगर निवासी सोनू कुमार, पिता मनोज ठाकुर को […]

Noimg

एग्जिट पोल के चक्कर में न रहें, भाजपा ने चैनलों को खरीदा है बोले भागलपुर प्रत्याशी अजीत शर्मा || GS NEWS

loksabha chunav 2024भागलपुरराजनीतिAMBA0

भागलपुर: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद इंडी अलायंस भड़क उठी है। इंडी अलायंस के प्रत्याशी मीडिया पर नाराजगी जताते हुए भाजपा पर चैनलों को खरीदने का आरोप लगा रहे हैं। कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी ने सभी प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। भागलपुर से महागठबंधन समर्थित कॉंग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में नेताओं को एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है। अजीत शर्मा ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा, “बिहार में इंडी अलायंस 30 से अधिक सीटें जीत रही है और भागलपुर में हमारी जीत हो रही है, लेकिन एग्जिट पोल में हमारी हार दिखाई जा रही है। भाजपा […]

TMBU में दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट के बाद चाकूबाजी, कुलपति ने दिए पुलिस जांच के आदेश ||GS NEWS

अपराधभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब दो पीजी छात्राएं आपस में भिड़ गईं और चाकूबाजी की घटना सामने आई। घटना तब हुई जब दोनों छात्राएं विभिन्न विषयों की परीक्षाएं देने विश्वविद्यालय पहुंची थीं। एक छात्रा होम साइंस की और दूसरी मनोविज्ञान की बताई जा रही है। मामला तब प्रकाश में आया जब विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बमबम ने बाथरूम में जोर-जोर से आवाजें सुनीं और वहां पहुंचकर देखा कि दोनों छात्राएं एक-दूसरे से लड़ रही थीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विभाग के एचओडी और अन्य शिक्षकों को दी। मौके पर पहुंचकर शिक्षकों ने किसी तरह दोनों छात्राओं को शांत कराया और उनके परिजनों को बुलाकर मामले को सुलझाया। इसके बाद, किसी ने इस घटना […]

Noimg

जमीनी विवाद में चली गोली: बाल-बाल बचे लोग, पांच घायल || GS NEWS

अपराधभागलपुरAMBA0

भागलपुर: भागलपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में दो लोगों के कनपटी के पास से गोली फायर हुई, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। कुल मिलाकर, इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। जानकारी के अनुसार, यह विवाद काफी पुराना है और छह माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने तुरंत घायल व्यक्तियों को भागलपुर के पिरपेंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना भागलपुर-कटिहार बॉर्डर के बीच मनिहारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा गांव की है। घायल व्यक्तियों में कैलाश ठाकुर, सुजीत […]

प्रेमी की नौकरी लगते ही प्रेमिका को किया नजरअंदाज, शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप || GS NEWS

प्रेम प्रसंगभागलपुरAnna Kumari0

भागलपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता संगीता कुमारी ने बुद्धुचक थाना क्षेत्र के अमन राज पर यह आरोप लगाया है। संगीता का कहना है कि अमन ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन आयकर विभाग में नौकरी लगते ही उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया। संगीता ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग पांच साल से चल रहा था और वह ग्रेजुएशन के दूसरे सेमेस्टर की छात्रा है। अमन से उसकी मुलाकात और बातचीत होती रहती थी और इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने। संगीता का कहना है कि वह शादी से पहले […]

BHAGALPUR के आदमपुर चौक स्थित चार मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

भागलपुरभीषण आगजनीAMBA0

भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक पर स्थित एक चार मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने के बाद सबसे पहले तीसरी मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में अपार्टमेंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो […]

Noimg

दंपति ने सालगिरह पर पहले लगाया पौधा, फिर स्टेशन पर लगाया प्याऊ: अशोक रिम्पा केडिया ने इस तरह मनाई अपनी शादी की सालगिरह

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

NAUGACHIA : नवगछिया की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए अनोखी पहल की। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला में पौधारोपण किया गया और गायों को रोटी व गुड़ खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई भी वितरित की गई। भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था ने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्याऊ भी लगाया, जिससे यात्रियों को राहत मिली। इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, अशोक केडिया और उनकी पत्नी रिंपा केडिया, राकेश चिरानिया, अरुण मावडिया, श्रीधर शर्मा, रवि शाह, संतोष गुप्ता और सपना शर्मा समेत अन्य […]

Noimg

रैय्यती जमीन बता कर निर्माणधीन 80 फीट सड़क को घेरा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव में रैय्यती जमीन बता कर निर्माणधीन 80 फीट सड़क घेर लिया. इससे गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया. गोसाईगांव के ग्रामीणों ने नवगछिया के एसडीओ को हस्ताक्षरित आवेदन देकर सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर सड़क के निर्माण कार्य को बाधित कर दिया. पूर्व उप प्रमुख दयानंद यादव ने बताया गया कि आरइओ रोड 14 गोसाईगांव से राय बाबा स्थान तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत बन रहा है. सड़क एक करोड़ 20 लाख 22 हजार 869 रुपये की लागत से बन रहा है. पांच वर्ष के रख रखाव के लिए 16,25,157 रुपये है. कार्य आरंभ 18 अगस्त 2023 को किया गया. कार्य समाप्ति की तिथि 17 मई है. […]

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मई माह तक टिकट चेकिंग अभियान से 1 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक का राजस्व अर्जित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बिना टिकट यात्रा और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मई माह तक अपने क्षेत्राधिकार में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के परिणामस्वरूप अभूतपूर्व राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बना है। मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर मंडल ने चालू वित्त वर्ष में मई माह तक टिकट चेकिंग से प्राप्त अतिरिक्त राजस्व के मामले में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है। टिकट चेकिंग अभियान के तहत दंड स्वरूप 1 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक का अतिरिक्त राजस्व सोनपुर मंडल ने प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से सोनपुर मंडल के चेकिंग स्टाफ अत्यधिक उत्साहित हैं और […]

Noimg

सोनपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: सोनपुर मंडल द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों की पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए सोनपुर मंडल ने पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की है। सोनपुर मंडल ने सभी स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं ताकि यात्रियों को पानी की कमी न हो। इसके अलावा, कुछ गैर सरकारी संगठन और समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। ये संस्थाएं स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी […]