Month: June 2024

Noimg

सोनपुर मंडल द्वारा रेल व्यापारियों के लिए नई रियायती पैनल दरें जारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। सोनपुर मंडल ने रेल व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और रेल व्यापारियों को अधिक सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई रियायती पैनल दर जारी की गई है। इस नई योजना के अंतर्गत, जो व्यापारी 15 घंटे के भीतर मालगाड़ी को खाली कर देंगे, उन्हें किसी भी प्रकार का पेनल जुर्माना नहीं देना होगा। यह निर्णय व्यापारियों को अधिक सक्रिय और समयबद्ध बनाने के लिए उठाया गया है। व्यापारी समुदाय से प्रतिक्रिया इस नई पहल का स्वागत करते हुए, स्थानीय व्यापारी रामनाथ गुप्ता ने कहा, “यह नई रियायती पैनल दर हमारे लिए एक वरदान साबित होगी। अब हम बिना किसी चिंता के अपने माल को समय पर उतार सकेंगे और जुर्माने की चिंता से मुक्त होंगे। इस […]

Noimg

सोनपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं के साथ ही स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सोनपुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन पर बढ़ती गर्मी में रेलयात्रियों के लिए अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं के साथ ही स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए सोनपुर मंडल अपने स्टेशनों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल ने कमर कस ली है। यात्रियों को पेयजल की कमी ना हो वाटर वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है। वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन, समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर […]

Noimg

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु बिहार जूनियर लगोरी टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: बिहार जूनियर लगोरी टीम (बालक/बालिका) के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन 31 मई को रामधारी उच्च विद्यालय, पकड़ा, नवगछिया में हुआ। यह कैंप 25 मई से 31 मई तक चला जिसमें बिहार के 13 जिलों से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के युवा नेता आशीष मंडल थे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार शर्मा, क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक भोला प्रसाद सिंह, एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के जिला हेड चंदन कुमार, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य संजय कुमार, लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, अधिवक्ता अजीत सिंह, […]

फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही आंगनबाड़ी सेविका पर केस दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहोड़ा गांव की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मनीषा कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मनीषा कुमारी फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रही थी. डीएम के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पर सीडीपीओ के बयान पर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रंगरा थाना प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि सीडीपीओ के बयान पर आंगबाड़ी केंद्र की सेविका मनीषा कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया था. जांच में आरोप सही पाया गया. DESK 04 B

आर्म्स एक्ट मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बीते 28 मार्च को कदवा थाना अंतर्गत खैरपुर चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति ने लोडेड देशी कट्टा फेंककर भाग गया था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 2/24 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर 31 मई को कांड के अप्राथमिकी अभियूक्त मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी बबलू कुमार पिता जितेंद्र शर्मा को पुअनि नागेश्वर सिंह के द्वारा अभियूक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B

Noimg

जच्चा की मौत पर परिजनों ने निजी क्लिनिक में किया हंगामा, जुड़वा बच्चे सुरक्षित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

क्लिनिक के सामने शव रखकर धरना पर बैठे परिजन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर स्थित मां उर्मिला क्लिनिक में शुक्रवार की दोपहर प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गई। हालांकि प्रसूता को जुड़वां बच्चा बेटा हुआ है और दोनो बेगुसराय में इलाजरत है। वही मौत के बाद मृतका के परिजनों ने मां उर्मिला क्लिनिक में जमकर हंगामा कर दिया। मृतका के घरवाले डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह 11 बजे तक परीजन क्लिनिक के बाहर शव को रख कर धरना पर डटे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस के डायल 112 की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परीजन कुछ सुनने […]

Noimg

अनुमंडलीय अस्पताल में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करना था. रैली में अस्पताल के कर्मचारियों, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाए और बैनर उठाए. शपथ ग्रहण समारोह में सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों को भी इसके खतरों से बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम अस्पताल प्रशासन की ओर से किया गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने तंबाकू से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. तंबाकू निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यशाला का आयोजन […]