Month: June 2024

रंगरा से लापता युवती मिली जयपुर में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा से लापता युवती पुलिस को राजस्थान प्रदेश के जयपुर में मिल गयी. रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उससे मिलने युवती जयपुर चली गयी. खगड़िया जिले के भरतखंड थाना परवत्ता के मनमोहन झा ने जनवरी 2024 में पुत्री स्वाति कुमारी की अपहरण की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करवायी थी. स्वाति कुमारी घर से घूमने में निकली थी. वह राजस्थान प्रदेश के जयपुर चली गयी. पुलिस अनुसंधान में युवती के मोबाइल लोकेशन जयपुर बता रहा था. स्वाति कुमारी रंगरा गांव अपने ननिहाल में रह रही थी. इंस्टाग्राम पर जयपुर की युवती सविता वंशी से दोस्ती हो गयी. सविता वंशी के कहने पर घूमने जयपुर चली गयी. रंगरा ओपी की पुलिस ने युवती की मेडिकल […]

Noimg

आवारा कुत्ते के हमले से रायपुर और आसपास के कई लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। रायपुर गांव में सिकंदर शर्मा के नाती रोहन कुमार (7) को एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेलने के दौरान काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि रोहन बड़ी पैकात के अवधेश शर्मा का पुत्र है और रायपुर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इसी प्रकार, भवानीपुर के यशराज (6), कुशहा के बटर कुमार (18) और रायपुर शिव मंदिर के पास के अन्य लोगों को भी आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की सूचना मिली है। सभी घायलों का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया। परिजनों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। DESK 04 B

पान दुकानदार के अपहरण कर हत्या मामले में आरोपित ने किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परवत्ता थाना के खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के पास पान दुकानदार के अपहरण कर हत्या मामले में आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित झंडापुर निवासी सनोवर है. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि 18 मई को परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के पास से पहले तो एक पान दुकानदार का अपहरण किया गया, फिर होटल से करीब सौ मीटर दूर रोड किनारे ईंट-पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. 19 मई की शाम पुलिस ने दुकानदार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक झंडापुर शेखटोला निवासी मो फारूक के पुत्र महताब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज […]

Noimg

वार्ड सदस्य ने नवगछिया एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। परवत्ता थाना छर्रापट्टी के वार्ड सदस्य कोकन मंडल ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार, वार्ड 14 के वार्ड सदस्य कोकन मंडल ने बताया कि उनके वार्ड में ग्रामीण गणेश साह के घर के सामने सड़क पर बारिश का पानी जमा हो जाता है। जब वे वहां सड़क पर जमा पानी देखने गए, तो पहले से मौजूद गांव के मन्नू यादव और छोटू यादव ने शराब के नशे में गाली-गलौज की और हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोकन मंडल ने आरोप लगाया कि मन्नू यादव और छोटू यादव ने उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना से उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्होंने नवगछिया एसपी […]

Noimg

जी. बी. कॉलेज नवगछिया में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। जी. बी. कॉलेज, नवगछिया के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और अन्य उपहारों के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डॉ. सिंह के सरल, मृदुभाषी स्वभाव, कॉलेज के प्रति उनके समर्पण और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व की सराहना की। साथ ही, उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, प्रो. मो. मोसर्रत हुसैन, प्रो. अमित कुमार आलोक, प्रो. राजीव रंजन, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. अभयकांत सिंह, डॉ. रतिकांत ठाकुर, […]

Noimg

हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बीते दो वर्ष पूर्व 5 अक्टूबर 2022 को इस्माईलपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर चंडी स्थान के समीप इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के बाबुटोला कमलाकुंड निवासी अभिषेक कुमार पिता नरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई कुंदन कुमार के फर्द बयान के आधार पर इस्माइलपुर थाना में कांड संख्या 117/22 के तहत हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के दौरान घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं, कांड में फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी। इसी क्रम में, विगत 30 मई को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त इस्माईलपुर बिनोवा निवासी कैलाश मंडल पिता सुखराज मंडल […]

Noimg

इस्माईलपुर जिप सदस्य ने नवगछिया में सैरातों की वसूली की जांच की मांग की ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: इस्माईलपुर 07 जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल ने उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद भागलपुर को आवेदन देकर नवगछिया में सैरातों की वसूली की जांच की मांग की है। आवेदन में बिपिन कुमार मंडल ने लिखा है कि नवगछिया में पूर्व में तीन घाट चलते थे जिनकी वसूली संबंधित विभाग द्वारा की जाती थी। वर्तमान में नवगछिया बाजार आड़त, रसलपुर, मखातकिया की वसूली जिला परिषद द्वारा विभागीय रूप से की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों का कहना है कि पहले तीन घाटों पर कदवा दियारा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों से नाव से फसल मंडी आती थी, जिसमें संबंधित विभाग द्वारा डाक वसूला जाता था। वर्तमान समय में दो घाट स्थायी रूप से चलते […]

Noimg

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सत्येंद्र कुमार और वरीय अध्यापक प्रो. (डॉ.) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर जेपी कॉलेज रोड और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम समापन से पहले नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लब युवा मठ के सदस्यों ने नारा लगाते हुए कहा, “तंबाकू से यारी, मौत की तैयारी।” कार्यक्रम समापन की घोषणा टीम लीडर शुभम भारती ने की। इस मौके पर प्रो. डॉ. केके मंडल, प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. रंजीत राय, डॉ. राजीव यादव, […]

Noimg

दो जून को बिहपुर कृषि भवन कार्यालय में खरीफ महोत्सव का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया:आगामी दो जून को बिहपुर कृषि भवन कार्यालय में खरीफ अभियान 2024 के तहत खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड लेखापाल धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खरीफ महाअभियान में किसानों को मोटे अनाज की जानकारी के साथ-साथ क्लस्टर पर विशेष जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में किसानों को मक्का, बाजरा, और मिलेट्स की खेती के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम में सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किसानों को उन्नत खेती के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। DESK 04 B