Month: June 2024

Noimg

दहेज के लिए पत्नी की मारपीट हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 11 जून को वादी बेगुसराय जिला के चरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल निवासी नीतीश कुमार पिता सुरेश चौधरी के लिखित आवेंदन के आधार पर इनकी भांजी भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना निवासी रूबी देवी पति विक्रम चौधरी को पति एवं ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में भवानीपुर थाना कांड संख्या- 85/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में विगत 26 जून को कांड में संलिप्त हत्यारोपी बिरबन्ना निवासी विक्रम चौधरी पिता हिरन चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B

Noimg

बिहार सरकार के शिक्षक को शिक्षा से ज्यादा रुचि संवेदक में हेड मास्टर के साथ मिलकर कर रहे गाढ़ी कमाई

नवगछियाDESK 2010

नवगछिया : बिहार सरकार के सरकारी शिक्षक अब शिक्षा से ज्यादा संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) के काम में रुचि दिखा रहे हैं। शिक्षकों का शिक्षा के प्रति यह उपेक्षात्मक रवैया राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। कई शिक्षकों ने ठेकेदारी के काम को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोताही बरती है। नवगछिया अनुमंडल के कई दर्जन मध्य व उच्च विद्यालयों के शिक्षक ठेकेदार बनकर विद्यालय की योजनाओं के नाम पर पैसे का बंटाधार कर रहे हैं। नवगछिया अनुमंडल के रंगरा, गोपालपुर और इस्माईलपुर प्रखंड के कई विद्यालयों में हेड मास्टर और शिक्षकों की मिलीभगत से विभाग की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां बिहार सरकार […]

Noimg

भागलपुर: 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार मारपीट || GS NEWS

अपराधआपसी विवादबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: महज 12 कट्टे जमीन के लिए लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। 26 जून को सुबह सूरज यादव अपने मित्र दिलीप के साथ किसी निजी कार्य से अपने घर परवतती से सजौर जा रहे थे। रास्ते में विपक्षी छोटू यादव, कन्हाई यादव, और नरेंद्र यादव ने मिलकर सूरज यादव पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद छोटू यादव ने सूरज को जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा लिया और कन्हाई यादव से कहा कि “चलो आज इसे जान से मार देंगे।” इसके बाद सूरज भयभीत हो गया| सूरज यादव ने बताया कि उनके पास 12 कट्टे का निजी प्लॉट है जिस पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन के संबंध में हाई कोर्ट का फैसला भी उनके […]

Noimg

पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं : अश्वनी चौबे  || GS NEWS

बिहारबैठकभागलपुरराजनीतिAMBA0

भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व बक्सर सांसद अश्वनी चौबे को इस बार भाजपा ने स्थान नहीं दिया है, लेकिन उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा लगातार हो रही है। इस बीच अश्वनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब वे चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे और समाजसेवा में लगेंगे। चौबे ने कहा कि जेपी से जो प्रेरणा मिली है, उस पर आगे बढ़ूंगा। वे कार्यकर्ता रहते हुए बगैर किसी पद के लोभ के संगठन में रहेंगे और अगले पांच साल तक पार्टी में रहने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की है कि इस बार बिहार में एनडीए भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़े और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार […]

Noimg

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण || GS NEWS

निर्माणबिहारबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के साथ रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मालदा जोन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने आज सुल्तानगंज स्टेशन के साथ भागलपुर जंक्शन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हुए डीआरएम विकास कुमार चौबे ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को रेलवे की ओर से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस बार सुल्तानगंज में अमृत स्टेशन योजना के तहत जो कार्य हो रहा है, उसे भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार […]

Noimg

बहुत जल्द विक्रमशिला विश्वविद्यालय का होगा जीर्णोद्धार: अश्वनी चौबे || GS NEWS

निर्माणबिहारभागलपुरविक्रमशिलाAMBA0

भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विक्रमशिला विश्वविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए काफी चिंतित हैं। अश्वनी चौबे ने कहा कि जब नालंदा विश्वविद्यालय का जीर्णोद्धार हो सकता है तो ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का जीर्णोद्धार क्यों नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से आग्रह किया है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का जीर्णोद्धार किया जाए ताकि जो खंडहर में तब्दील हो गया है, उसे पुनर्जीवित किया जा सके। AMBA

Noimg

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना के तहत भागलपुर के रेशम भवन में कई लाभार्थी को ऋण दिया गया || GS NEWS

उपलब्धिबिहारभागलपुरसरकारी योजनाAMBA0

भागलपुर के रेशम भवन के प्रांगण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए  ऋण वितरण किया गया। रेशम भवन में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कई लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि आज का दिन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लाभार्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस योजना के तहत आज कई लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया है और आगे भी इस तरह का ऋण वितरण जारी रहेगा। AMBA