Month: June 2024

Noimg

व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों ने ली नशा नहीं करने की शपथ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने की शपथ ली. इसके दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम सेवक नारायण पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया नीरज बिहारी लाल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश चंदन कुमार, प्रभारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, अनुमंडल विधिक सेवा समिति अभिषेक कुमार व सभी कर्मचारियों नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने की शपथ ली. अनुमंडल कारा नवगछिया में कारा अधिवक्ता वंदना कुमारी ने बंदियों को नशा के दुष्प्रभाव व उसके तस्करी से होने वाले खतरों के बारे में […]

Noimg

हत्याकांड के आरोपित को आजीवन कारावास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : हत्याकांड के आरोपित को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी. आरोपित बिहपुर थाना अमरी का निरंजन मंडल है. प्रभारी अपर लोक अभियोजक परमानंद साह ने बताया कि 10 मई वर्ष 2021 को बिहपुर थाना के अमरी विशनपुर के धीरज मंडल अपने पिता के साथ साइकिल पर बोरा लेकर जा रहे थे. इस बीच अमरी के निरंजन मंडल ने पीछे से आकर दो गोली मार दी. घटना स्थल पर धीरज मंडल की मौत हो गयी थी. पिता होरिल मंडल के बयान पर बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. निरंजन मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम में मामले की सुनवाई हुई. अभियोजन पक्ष से […]

ट्रेन से मोबाइल छिनतई के आरोपित को दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया जीआरपी पुलिस ने आर्मी जवान से मोबाइल छिनतई के आरोपित को गिरफ्तार किया. आराेपित राजेंद्र कॉलोनी निवासी गुलशन कुमार है. मध्य प्रदेश के आर्मी जवान राहुल कुमार एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवगछिया स्टेशन से जैसे ही गाड़ी खुली खिड़की से मोबाइल छिनकर आरोपित भाग गया. आर्मी का जवान ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे. किंतु यात्रियों ने उन्हे रोक दिया. आर्मी जवान कटिहार से लौटकर नवगछिया आए. उन्होंने जीआरपी थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दिया. जिसमें अज्ञात को आरोपित बनाया गया. अनुसंधान के दौरान आरोपित का नाम सामने आया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. DESK 04 B

Noimg

ट्विटर पर रेल के पदाधिकारी से कि प्लेटफार्म पर गड्ढा की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे विकास कार्यों के चलते प्लेटफार्म संख्या एक पर बने बड़े गड्ढे की शिकायत भाजपा नेता मुकेश राणा ने ट्विटर के माध्यम से रेलवे के पदाधिकारियों को की है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले रेलवे थाना के समीप और सुलभ शौचालय के सामने इस गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। गड्ढे के कारण शौचालय आने-जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। इस गड्ढे की कोई घेराबंदी नहीं की गई है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की संभावना बढ़ गई है। प्लेटफार्म के ऊपर का शेड भी हटा दिया गया है, जिससे बारिश के मौसम में पूरा प्लेटफार्म कीचड़मय हो […]

Noimg

ज्योति हत्याकांड के 4 दिन बीतने के बाद भी रंगरा पुलिस के हाथ खाली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रंगरा के मुरली में 22 जून को ज्योति की हत्या कर शव को लटका दिया था नवगछिया: मुरली गांव में 18 वर्षीय ज्योति कुमारी की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन रंगरा पुलिस अब तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में असफल रही है। पीड़ित परिवार समेत कई घरों में चूल्हा नहीं जला है। पड़ोसी ही कभी-कभी खाना भेजते हैं। परिजनों का रोना-धोना दिन-रात जारी है और वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी। लेकिन अब तक थाने की गश्ती गाड़ी भी एक बार भी नहीं पहुंची है। घटना 22 जून की शाम की है जब रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में पड़ोसी दंपति से मामूली विवाद के बाद पूर्व […]

Noimg

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 80 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन || GS NEWS

mayaganjउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में 80 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन आज अस्पताल अधीक्षक और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित कई वरीय चिकित्सकों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस उद्घाटन से मायागंज के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का दबाव कम होगा, जिससे मेडिसिन से संबंधित मरीजों को अब इमरजेंसी से ट्रांसफर कर मेडिसिन विभाग में भेजा जाएगा। इससे इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में कमी आएगी। इस नए वार्ड में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं और चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि अब यहां आए मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के जरिए जल्द होगा और मरीजों को विभिन्न प्रकार के जांच के लिए बाहर नहीं जाना […]

Noimg

वेतन वृद्धि को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा || GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर  नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया। इन लोगों की मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मचारियों के समान सातवां वेतनमान का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि जिस तरह सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया जा रहा है, उसी प्रकार हमें भी इसका लाभ मिलना चाहिए। नगर निगम द्वारा इसके लिए आदेश पारित हो चुका है, लेकिन अभी तक हमें छठा वेतनमान ही मिल रहा है। हमारी मांग है कि हमें भी सातवां वेतनमान का लाभ तुरंत दिया जाए। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। AMBA

Noimg

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम || GS NEWS

नशा मुक्तिबिहारभागलपुरव्यवहार न्यायालयAMBA0

भागलपुर: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में नशीला दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के तमाम बुद्धिजीवी, अधिवक्ता और जज मौजूद रहे। सभी ने बिहार, विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग न करें। साथ ही, एक शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने एक ही सुर में यह शपथ ली कि आज के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर वे नशीली दवाओं का सही उपयोग करेंगे और अवैध तस्करी के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी। AMBA

Noimg

भागलपुर जिलाधिकारी ने किया विभिन्न विभागों की समीक्षा || GS NEWS

उपलब्धिबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर :  जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आईसीडीएस, आरटीपीएस, कृषि विभाग एवं आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) के तहत पाया गया कि सन्हौला, कहलगांव, गोराडीह, खरीक एवं नारायणपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की उपलब्धि 80% से नीचे रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं से कारण पूछा जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 410 स्थल चिन्हित हैं, लेकिन सभी के लिए अभी तक एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को समन्वय स्थापित कर 10 दिन के भीतर एनओसी प्राप्त करने का निर्देश […]

Noimg

पुलिस वाहन ने कार में मारी टक्कर ; डीएसपी बोले – कोई बड़ी बात नहीं, आधे घंटे तक हंगामा || GS NEWS

जामपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: कचहरी चौक के समीप पुलिस वाहन ने एक कार में पीछे से दो बार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक और पुलिस वाहन चालक के बीच आधे घंटे तक बहसबाजी होती रही। इस घटना के कारण यातायात बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कार चालक को आश्वासन देकर कार को साइड में करवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुर्सेला निवासी रवि रमन किसी काम से भागलपुर आए थे। कचहरी चौक के समीप प्रशासनिक महकमे के अधिकारी की वाहन गुजर रही थी, इसी बीच ट्रैफिक सिपाही ने कार समेत अन्य वाहनों को […]