Month: July 2024

Noimg

भागलपुर विश्वविद्यालय और विद्यार्थी परिषद के बीच तनाव: कुलपति के बयान पर अभाविप का पलटवार || GS NEWS

धरना प्रदर्शननगर निगमबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की मांगों को गलत बताया था। इसके जवाब में अभाविप ने कुलपति पर तीखे आरोप लगाए हैं। अभाविप का कहना है कि कुलपति किसी खास मानसिकता से प्रेरित होकर कार्य कर रहे हैं और उनका उद्देश्य आंदोलन को दबाने के लिए गलत बयानबाजी करना है, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभाविप के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, जिला संयोजक रोहित राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडे, और नगर मंत्री गौतम साहू ने सामूहिक रूप से प्रेस वार्ता में कुलपति के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति महोदय अपनी नाकामी, भ्रष्टाचार और छात्र विरोधी नीति को छुपाने के लिए अभाविप द्वारा […]

Noimg

पूर्णिया तनिष्क शोरूम में करोड़ों की लूट ; भागते लुटेरे की पिस्टल गिरी तो राहगीर उठाकर भागा || GS NEWS

PurniaअपराधघटनाबिहारलूटAMBA0

बिहार में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तनिष्क शोरूम से भरी दोपहरी में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर अपराधी भाग गए। भागने के क्रम में एक की पिस्टल गिर गई तो राहगीर उसे ले भागा। बिहार के मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे हैं, लेकिन पुलिसिया सिस्टम की नाक के नीचे अपराधी लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार पूर्णिया तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर चार अपराधियों ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार को दिन के 12 बजे के आसपास हुई है। ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से फोर्ड […]

Noimg

बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र की ट्रक के पलटने से मौत || GS NEWS

गोपालपुरघटनानवगछियारंगरा चौकAMBA0

रंगरा के मुरली चौक पर घटी घटना नवगछिया : बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र अमन कुमार की रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक पर ट्रक के पलटने से मौत हो गई। अमन कुमार, मुरली के नंदलाल शर्मा का पुत्र था, जो बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।सुबह एनएच-31 पर दौड़ने के बाद वह एनएच-31 पर खड़ा होकर पीटी कर रहा था, तभी अचानक ड्राइवर की आंख लगने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर […]

Noimg

स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम || GS NEWS

Environmentआयोजनगोपालपुरनवगछियाभारतस्मार्ट सिटीAMBA0

नवगछिया के गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर द्वारा एस. बी. सी. उच्च विद्यालय धरहरा में गुरुवार को स्वच्छ अस्पताल एवं स्वच्छ विद्यालय थीम पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला में भाग लिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रुचियों में भी आगे बढ़ाने के लिए है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन आतिश कुमार राय, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार, शिक्षक निखिलेश क्रांति, मनीष कुमार भगत, कुणाल कुमार, और प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को गोसाईगांव पंचायत के मनरेगा […]

मारपीट मामले में डीसीएलआर के लिपिक सस्पेंड || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियामारपीटAMBA0

नवगछिया के डीसीएलआर के लिपिक दिवाकर कुमार सिंह को मारपीट के मामले में जिला पदाधिकारी ने निलंबित किया. ज्ञातव्य हो कि नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक के साथ भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय नवगछिया के लिपिक दिवाकर प्रसाद सिंह द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था. ज्ञातव्य हो कि अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव नयन चौधरी ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया था. 23 जुलाई को पूर्वाहन 10.45 बजे दिवाकर प्रसाद सिंह, लिपिक, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय नवगछिया मेरे कार्यालय कक्ष में आये और बोलने लगे कि आपके कारण ही हम मूल वेतन पर रिवर्ट हुए थे . आपका यह अंतिम समय और अंतिम पदस्थापन होगा . मेरे द्वारा उसके अक्रामकता को देखकर जब उन्हें […]

Noimg

एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार || GS NEWS

अपराधगोपालपुरघटनानवगछियारंगरा चौकAMBA0

नवगछिया के रंगरा थाना भवानीपुर के प्रमोद यादव ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार भवानीपुर गांव के अवधेश यादव, लालू उर्फ प्रिंस कुमार, ज्योति कुमारी, कल्पना देवी को नामजद किया. बताया कि 19 जुलाई को अपने बाड़ी में आम का बगीचा घेर रहा था. अवधेश यादव, लालू उर्फ प्रिंस कुमार, ज्योति कुमारी, कल्पना देवी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट की. जब मेरी पत्नी कविता देवी बचाने आयी, तो उसके साथ मारपीट की. मेरे सिर पर लाठी से अवधेश यादव ने मारा, जिससे मेरा सिर फट गया. इससे मेरी जान भी जा सकती थी. आरोपित केस करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे […]

Noimg

प्रारंभ हुआ मिथिलांचल का सबसे बड़ा पर्व मधुश्रावणी || GS NEWS

आयोजननवगछियापर्व त्यौहारमिथिलांचलAMBA0

नवगछिया के नगरह ग्राम की नव विवाहितों ने हर्षोल्लास के साथ मधुश्रावणी व्रत पूजन प्रारंभ किया। मिथिलांचल में मधुश्रावणी पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व उत्तर बिहार के जिलों में विशेष तौर पर मनाया जाता है। मान्यता है कि इसे नवविवाहिता ही करती हैं, खासकर शादी के बाद जो पहला सावन होता है, उसमें यह पर्व किया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि इसे महिला पुरोहित ही करवाती हैं। यह एकलौता पर्व है जहां महिला पुरोहित की भूमिका निभाती हैं। इस प्रसिद्ध पर्व की विशेषता बताते हुए श्री सुनील कुमार ठाकुर कहते हैं कि स्कंद पुराण के अनुसार नाग देवता और मां गौरी की पूजा करने वाली महिलाएं जीवनभर सुहागिन बनी रहती हैं। ऐसी मान्यता है […]

Noimg

मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी महाराज का हुआ भव्य स्वागत || GS NEWS

आयोजननवगछियापर्व त्यौहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया : वानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी महाराज रथ पर सवार होकर जैसे ही तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंचे, हजारों की संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया . उनके साथ उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज और स्वामी आगमानंद महाराज थे. मंच पर रामानुज जीयर तोताद्रि महाराज आसन की ओर बढ़ रहे थे उसी समय माधवानंद ठाकुर ने हे जी आओ सतगुरु महाराज, बिराजो आसन पे, पधारो आसन पे भजन गाना शुरू कर दिया . इस दौरान स्वामी अनंताचार्य और स्वामी आगमानंद रास्ते में पुष्प बिछा रहे थे. यह दश्य देखकर सभी भावविह्वल हो गए . सभी ने एक साथ गुरुदेव भगवान का जयकारा शुरू कर दिया […]

Noimg

उप स्वास्थ्य केंद्र जयरामपुर की घेराबंदी को लेकर पंसस ने बीडीओ को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरस्वास्थ्यAMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के धर्मपुर रत्ती पंचायत के जयरामपुर में अवस्थित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य उप केंद्र जयरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की घेराबंदी को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुलोचना देवी ने बिहपुर बीडियो को आवेदन दिया है। आवेंदन में कहा है कि केंद्र में भवन के चारो तरफ घेराबंदी चाहरदीवारी निर्माण की अत्यावश्यकता है। चाहरदीवारी नही रहने से आसपास के असामाजिक तत्व शाम होते ही अड्डा जमाकर नशापान करते हैं। खुला रहने के कारण सरकारी संपत्ति की क्षति हो रही है। वही कुत्ता और अन्य मवेशी परेशान करता है। स्थानीय लोग कैंपस में घोड़ा को जोड़ देते हैं। परिसर में गंदगी फैली रहती है। स्वास्थ्यकर्मियों समेत आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य […]

Noimg

पिकअप पर लोड सात ड्रम में 1400 लीटर डीजल बरामद,दो गिरफ्तार || GS NEWS

उपलब्धितस्करीनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक एनएच 31 पर पिकअप संख्या बी आर 10 जी बी 2079 को जप्त किया गया। वही तलासी के क्रम में 7 ड्राम में कुल 1400 लीटर अबैध डीजल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह निवासी मिथुन कुमार दास पिता स्व उपेंद्र दास और माणिकपुर बेगुसराय के गौतम कुमार पिता शिवचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप समेत अबैध डीजल को जप्त कर थाना लाया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बताया कि उक्त पिकअप […]