Month: July 2024

Noimg

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनादुखदनवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया। विगत 5 मई 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि संध्या करीब 5 बजे इनकी नाबालिग पुत्री जब घर मे अकेली थी तो अमन कुमार पिता प्रकाश मंडल के द्वारा जान मारने की नीयत से इनकी पुत्री का अपहरण किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 83/24 पोक्सो एक्ट एवं धाराओं में कांड दर्ज किया गया। इस कांड के अपहृता को पूर्व में ही पुलिस ने बरामद किया है। कांड अनुसंधान के क्रम में बुधवार को कांड में संलिप्त आरोपी अमन कुमार को परबत्ता थाना क्षेत्र के नन्हकार शंकरपुर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। AMBA

Noimg

बाराती की गोलीमार हत्या मामले में अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडउपलब्धिघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। इस्माइलपुर में बराती को गोली मार कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण. आरोपित इस्माइलपुर थाना के नवटोलिया का साजन कुमार उर्फ सज्जो है. 15 जुलाई की रात इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर टोला में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा को गोली मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते फरार हो गया. इस्माइलपुर शिव मंदिर टोला के अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात 14 जुलाई को पीरपैंती के मोहनपुर के दीपक कुमार से होने वाली थी. रात 11 बजे बरात दुल्हन के गांव पहुंची, तभी लड़की के फुफेरे भाई […]

Noimg

समाहरणालय अवस्थित सभी शाखाओं के कार्यों की हुई समीक्षा || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाबैठकसमाहरणालयAMBA0

भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय अवस्थित जिलास्तरीय सभी शाखाओं जिनमें विधि शाखा, विकास शाखा, बैंकिंग शाखा सामान्य शाखा, आपूर्ति शाखा, पंचायती राज, स्थापना, नजारत, राजस्व, अभिलेखागार, आपदा प्रबंधन एवं नीलाम पत्र शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कार्यालय में संधारित्र अनुक्रमणी पंजी, कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों की कर्मपुस्तिका, कार्यालय में संधारित्र प्राप्ति पंजी एवं कार्यालय में संधारित्र निर्गत पंजी शामिल है। जिसमें पाया गया कि भिन्न-भिन्न शाखाओं द्वारा दिए गए अनुपालन प्रपत्र को ठीक से नहीं भरा गया है। बैठक में बताया गया कि आपकी शाखा में प्राप्त पत्रों में से जिनका अनुपालन हो गया है उसे अनुपालन के कॉलम में लिखें कि इसका अनुपालन हो गया है। सभी पंजी […]

Noimg

श्रावणी मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु एसपी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक || GS NEWS

आयोजननवगछियाबैठकबोल बमAMBA0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्षों के साथ श्रावणी मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी गंगा घाटों पर पूर्व से की गई व्यवस्था का समीक्षा बैठक किया। समीक्षा के क्रम में कई बिंदुओं पर विचारोपरांत निर्णय लिया गया। जिसमें सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं प्रयाप्त बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गोताखोरों के साथ साथ आपदा मित्र की टीम भी मौजूद रहेगी। नाव पर एसडीआरएफ टीम मौजुद रहेगी। बेरिकेटिंग का दायरा बढ़ाया गया है। नदी में खतरे के निशान को इंकित किया जाएगा। प्रयाप्त रौशनी रहेगी। नियंत्रण हेतु ख़रीक के महादेवपुर व जहाज घाट […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत || GS NEWS

Bankaघटनादुखदभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

बांका के सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के सन्हौला – जगदीशपुर सड़क मार्ग पर कोतवाली गांव स्थित बांका राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने गुरुवार को करीब 11:30 बजे पॉलिटेक्निक संस्थान की ओर पैदल जा रहे छात्र को सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों व छात्रों ने ट्रैक्टर को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समय पर पहुंच जाने से उनका प्रयास असफल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक सह चालक अशोक यादव वाहन को छोड़कर फरार हो गया। मृतक छात्र की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र […]

Noimg

जगदीशपुर थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

जगदीशपुरनिरीक्षणपुलिसभागलपुरAMBA0

भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने जगदीशपुर थाने का निरीक्षण किया, जिसमें लंबित कांड और वारंट की समीक्षा की गई। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने हाल ही में लागू किए गए नए अपराध कानून पर विस्तार से चर्चा की और इसमें आने वाली कठिनाइयों को हल करने के उपाय बताए। उन्होंने थानाध्यक्ष और अधिकारियों को प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया। एसएसपी ने करीब एक घंटे तक थाने में रहकर पंजीयों की जांच की और थाने की सभी कार्यालयों, महिला हेल्प डेस्क कक्ष सहित साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। मौके पर थानाध्यक्ष गणेश कुमार, दरोगा बम बम, सुधीर कुमार सिंह, हेल्प डेस्क प्रभारी पिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, और […]

Noimg

रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, लाखों घर हो सकते जलमग्न || GS NEWS

sultanganjआपदाबाढ़भागलपुरAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत में रेलवे विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंझली बांध काटने से लाखों घर बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं। जब रेल विभाग ने मंझली बांध काटने के लिए जेसीबी मंगाई, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इस स्थिति की जानकारी मुखिया भरत कुमार को दी। मुखिया ने तुरंत बीडीओ विधायक और सांसद को सूचित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल काम पर रोक लगा दी गई। मुखिया भरत कुमार और बीडीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेल विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से बातचीत कर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की बात की जाएगी। ग्रामीणों से […]

Noimg

एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर के साथ कांवरिया हुए रवाना || GS NEWS

sultanganjअजब - गजबउपलब्धिगंगाबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर में अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है। सावन माह के चौथे दिन भी लाखों कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर बैजनाथ धाम देवघर के लिए पैदल और वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए। आज के कांवरियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विशाल हनुमान कांवर। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों का जत्था एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर लिए बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। हावड़ा के बम का कहना है कि बाबा भोलेनाथ हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, इसलिए हर वर्ष विभिन्न तरह के आकर्षक कांवर लेकर हम भोलेनाथ को मनाने जाते हैं। […]

Noimg

धू-धू कर सन्हौला मुख्य मार्ग पर जला हाइवा, ट्रैक्टर चालक फरार || GS NEWS

आगजनीघटनाभागलपुरसन्हौलाAMBA0

भागलपुर जिला अंतर्गत सन्हौला थाना क्षेत्र के सन्हौला मुख्य मार्ग 84, मुर्गियाचक पेट्रोल पंप के निकट अचानक एक 18 चक्का वाला हाइवा जलने लगा। ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई कि आखिर हुआ क्या? सूत्रों के अनुसार, एक 18 चक्का वाला हाइवा घोघा की तरफ से आ रही थी तभी उसकी जोरदार टक्कर एक ट्रैक्टर से हुई। हाइवा अनियंत्रित होकर 11 हजार पावर के तार के पोल से जा टकराई। इस जोरदार टक्कर से हाइवा में भीषण आग लग गई। तदनंतर, धू-धू कर हाइवा जलने लगा और मौके से दोनों वाहन के चालक फरार हो गए। हालांकि, अग्निशमन विभाग की वाहन भी पहुंची, लेकिन तब तक हाइवा का काम तमाम हो चुका था। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना […]

Noimg

तिरंगा से लिपटा सुमन का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव सहौरा || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियाAMBA0

शहीद सपूत की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ अंतिम यात्रा में शामिल हुए इलाके के सैकड़ो जनप्रतिनिधि व समाजसेवी नवगछिया: भागलपुर जिले के नवगछिया के सहौरा के वीर सपूत, आर्मी जवान शहीद सुमन यादव, पिता स्व० रामवृक्ष यादव, माता दुलारी देवी का शव बुधवार को तिरंगा में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव सहौरा पहुंचा। शहीद सुमन यादव की झलक पाने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई उनके शहादत की खबर पाकर स्तब्ध रह गया। शहीदों के सम्मान में “भारत माता की जय” और “वीर सपूत अमर रहें” के नारे गूंजते रहे। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भीड़ देखकर यह साफ झलक रहा था कि […]