Month: July 2024

Noimg

होमगार्ड जवानों का तीसरा दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ संपन्न || GS NEWS

धरना प्रदर्शनपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले में बीते दो दिनों से तमाम होमगार्ड के जवान काला बिल्ला लगाकर अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।उनकी 20 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को तीसरे दिन काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन संपन्न किया गया। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हमारी मांग को अनसुना कर रही है उसे नींद से जगाने हेतु हमलोग आगामी 5 आगस्त 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। तदनुसार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 31अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन की जाएगी। AMBA

Noimg

बजट 2024-25 में बिहार को सबसे ज्यादा मिला और बिहार में सबसे ज्यादा भागलपुर को – शाहनवाज हुसैन || GS NEWS

उपलब्धिबजट पेशबिहारभागलपुरराजनीतिसरकारी योजनाAMBA0

बिहार की तस्वीर संवारने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार बजट 2024-25 में बिहार के लिए खजाना खोल दिया गया है। मोदी सरकार 3.0 का बजट बिहार की तकदीर तस्वीर संवारने वाला बजट है। बजट 2024-25 में जो राज्य सबसे स्पेशल रहा, वो है बिहार। बजट में बिहार को सबसे ज्यादा मिला और बिहार में भागलपुर सबसे अव्वल रहा। बिहार को पूर्वोदय योजना में शामिल कर राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए बजट 2024-25 में 26000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं भागलपुर के पीरपैंती के ड्रीम पॉवर प्रोजेक्ट समेत विद्युत परियोजनाओं के लिए भी करीब 22000 करोड़ आवंटित की गई है। बिहार में एयरपोर्ट्स का भी ऐलान किया है जिसमें […]

Noimg

प्रभावी शिक्षण, केंद्रित शोध, प्रभावी विस्तार और समर्पित प्रशिक्षण परआयोजित ओरिएंटेशन कार्यशाला का हुआ समापन || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर उद्यान विज्ञान और कृषि अभियंत्रण के संकाय सदस्यों के लिए “प्रभावी शिक्षण, केंद्रित शोध, प्रभावी विस्तार और समर्पित प्रशिक्षण ” विषय पर चार दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन समारोह 23 जुलाई, 2024 को सम्पन्न हुआ। ये कार्यशाला चार विभागों एवं आई.किउ.ए.सी. द्वरा माननीय कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस कार्यशाला में बीएयू, सबौर के विभिन्न कॉलेजों और अनुसंधान केंद्रों से फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, फूलों की खेती और भूदृश्यीकरण, औषधीय और सुगंधित पौधों, खाद्य विज्ञान और कृषि अभियन्त्रण में विशेषज्ञता रखने वाले 42 प्रतिभागी शामिल हुए। उन्हें विशेषज्ञ डॉ. हरि हर राम, पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (सब्जी विज्ञान), गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर और डॉ. प्रतिभा देवी शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर लूट कांड का किया सफल उद्वेदन || GS NEWS

अपराधउपलब्धिघटनापुलिसभागलपुरAMBA0

भागलपुर में कपड़ा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने 6 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को धर दबोचा है . पुलिस ने कुख्यात रूपेश यादव दो सहयोगियों के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से लूटे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया है . एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप कपड़ा व्यापारी से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात पैसे एवं मोबाइल लूट ली गई थी इस संबंध में मधुसुदनपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए। मामले का उद्वेदन के लिए सिटी एसपी के निगरानी में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक […]

Noimg

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती || GS NEWS

जयंतीबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर : भारत के अद्वितीय स्वंतत्रता सेनानी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । महापुरुष चन्द्रशेखर आजाद की जयंती मनायी गयी । इस मौके पर भागलपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदमपुर चौक पर आजाद के प्रतीमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । बताते चलें कि ऐसे महान आत्मा को जब स्वतंत्रता आंदोलन के समय अंग्रेजी सिपाही ने गिरफ्तार किया तो मजिस्ट्रेट ने इनसे अपना नाम पूछा तो इन्होंने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और निवास जेलखाना कहा।ऐसे अजेय महान योद्धा से यह धरती अछूती है।इस जयंती और महाश्रद्धांजली के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह व डा प्रिती शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। AMBA

Noimg

ताड़र गांव में ठनका गिरने से एक अधेड़ की हुई मौत || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरसन्हौलाAMBA0

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र गांव में बिते दोपहर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं पंचायत समिति सदस्य अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि ताड़र के फुलवारी टोला निवासी रंभो यादव पिता जमादार यादव खेती का काम करने गांव से पूरब अंतिबांध बहियार में अपनी पत्नी के साथ गया था दोपहर में अचानक बर्षा होने लगी पानी से बचने के लिए रंभो यादव बगल के ताड़ वृक्ष के नीचे जाकर बैठ गया जबकि उसकी पत्नी खेत में काम करती रही, इसी बीच बर्षा के साथ अचानक तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और ताड़ वृक्ष पर ठनका गिरा और रंभो वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई वहीं सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान बाइस वर्षीय युवक डूबा, शव की तलाश जारी || GS NEWS

आपदाखरीकगंगाघटनादुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर […]

Noimg

सावन की पहली सोमवारी पर तिनटंगा जहाज घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी || GS NEWS

गंगानवगछियाबोल बमAMBA0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत करारी तिनटंगा जहाज गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आसपास के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई जिलों के श्रद्धालु भी गंगा तट पर पहुंचे थे। कई श्रद्धालु सुबह से गंगाजल भरकर बृजलेश्वर धाम और अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे थे। तिनटंगा घाट के कुंदन महंत ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से गोताखोरों की व्यवस्था की मांग की है, क्योंकि पिछले दो दिनों में लगभग आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचाया गया है। AMBA

Noimg

सनकी बंदर के काटने से कई घायल, वन विभाग की टीम पहुंचकर बंदर को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस || GS NEWS

आपदागोपालपुरघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो दिनों से सनकी बंदर ने आतंक मचा रखा है। रविवार की शाम से रात 1:00 बजे तक इस बंदर ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर रात घरों में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को रेबीज सुई और आवश्यक दवाइयाँ देकर उपचार किया गया। इस घटना में इंदू देवी, रोहित कुमार, अनु कुमारी, कंचन कुमारी, रीना पांडे, श्यामदेव […]