Month: July 2024

Noimg

प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण हुई डूबने की घटना: प्रदेश प्रवक्ता राजद || GS NEWS

गंगाघटनादुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नारायणपुर जहाज घाट पर हुए डूबने की घटना को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण इस तरह की घटनाएं हुई है। श्रावणी मेला को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था अगर रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती, इसके लिए मुख्य रूप से शासन प्रशासन दोषी है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश सरकार से मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। AMBA

Noimg

गंगा में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत || GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियानारायणपुरAMBA0

नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर रविवार देर रात घटी घटना मृतकों के घर मचा कोहराम नवगछिया। पुलिस जिला में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर गंगा में स्नान करने के दौरान बड़ा ही दुखद घटना घटित हो गया। जहां भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार/रविवार रात करीब एक बजे जल भरने गए 11 युवक (दोस्त) गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया। हो हल्ला सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सात युवकों को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया। जबकि चार युवक अथाह पानी मे समा गए। चारों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या 8 […]

Noimg

काला बिल्ला लगाकर की ड्यूटी || GS NEWS

गोपालपुरधरना प्रदर्शननवगछियापुलिसAMBA0

नवगछिया : होमगार्ड के जवान मांग को पूरा करने के लिए काला बिल्ला लगाकर ड्युटी किया. होमगार्ड के जवान ने 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. बताया कि केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार अपने 21 सूत्री मांगों के लिए गृहरक्षक सरकार का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर कर्त्तव्य का पालन करेंगे. 5 अगस्त को रैली प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के समक्ष शांति पूर्वक एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे. अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान, सचिव चंदेश्वरी सिंह, पंकज कुमार ठाकुर, सनम कुमार सुमन, चंद्रशेखर सिंह मौजूद थे. AMBA

Noimg

डॉ० सत्यवान कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनगर निगमनवगछियाAMBA0

नवगछिया : शनिवार को महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में दरभंगा के वेद विभाग के प्राध्यापक, महाविद्यालय के पूर्व अध्यापक सह पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं नगर के लोकप्रिय कथावाचक संस्कृत एवं संस्कृति के रक्षक डॉ० सत्यवान कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया . उनके आत्मा की शांति के लिए सर्व- प्रथम दो मिनट का मौन रखा गया . मौके पर महविद्यालय के सचिव प्रवीण कुमार, महाविर के प्राचार्य डी० बुद्धि प्रकाश ठाकुर, हिन्दी व्याख्याता-डीए सुनील कुमार त्रिपाठी एवं सहादि० के समस्त अध्यापक, कर्मचारीगण, छात्र एवं छाताए उपस्थित थे . महाविद्यालय के सचिव द्वारा उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई . मौके पर महावि० के प्राचार्य और […]

Noimg

छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार तो कार्यकर्ता अनुज के साथ मारपीट || GS NEWS

गोपालपुरदुखदनवगछियामारपीटAMBA0

छात्राओं की ओर से नवगछिया थाना में दिया आवेदन मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी नवगछिया : सात सूत्रीय मांग को लेकर दूसरे दिन भी मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. मांग को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता अनशन पर लगातार दुसरे दिन भी बैठे रहे. कालेज के छात्रावास चालू हो, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई हो, जीबी कालेज के चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण हो, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक हो, जीबी कॉलेज के चाहरीदिवार का निर्माण हो, इन सभी मांगो को लेकर महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए हैं . अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम […]

Noimg

खरनैय नदी के ऊपर पथ पुलिया निर्माण को लेकर मांगों का ज्ञापन सौंपा || GS NEWS

खरीकनवगछियानिर्माणबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने नगर विकास मंत्री से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा. आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को विजयघाट पुल से जोड़ने के लिये एक बाईपास सड़क की आवश्यकता है . यह बाईपास सड़क श्रीपुर, रिंगबांध, उजानी, नवादा के रास्ते टेलीफोन एक्सचेंज होते हुये थाना चौक, भवानीपुर स्थित मुख्य सड़क से जोड़ा जा सकता है . इस रूट में लगभग 85% जमीन सड़क के लिये पर्याप्त सरकारी जमीन है . इस कार्य योजना से नवगछिया शहर एवं भागलपुर शहर में सड़कों पर होने वाले जाम की समस्या समाप्त हो सकेगी. नवगछिया शहर से सटे खरनैय नदी नवगछिया में व्यापारियों का जल मार्ग से व्यापार करने का मुख्य साधन रहा है […]

Noimg

ताइक्वांडो जिला टीम नवगछिया से बेगूसराय के लिए हुई रवाना || GS NEWSa

खेल खिलाड़ीनवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर ताइक्वांडो जिला टीम नवगछिया से बेगूसराय के लिए रवाना हुई . नवगछिया स्टेशन पर भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ,महासचिव घनश्याम प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच जेम्स, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे . टीम के कोच अमित कुमार एवं मैनेजर धर्मचंद भगत को नियुक्त किया गया है . बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बेगूसराय में 21 और 22 जुलाई को होने जा रहा है . इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है सब जूनियर वर्ग में देवा श्री ,हरिओम कुमार, हिमांशु कुमार ,आदित्य कुमार. कैडेट वर्ग में आराध्या सिंह, रितु प्रिया ,इशू कुमार ,जयंत राय, शिवम कुमार . जूनियर वर्ग में […]