Month: July 2024

Noimg

उत्तर प्रदेश में जहां कांवरियों की सुरक्षा के लिए ATS का गठन किया गया है, वहीं भागलपुर में अश्वारोही दस्ता का गठन || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिभागलपुरAMBA0

भागलपुर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के इतिहास में पहली दफा, भागलपुर पुलिस प्रशासन की ओर से कांवरिया श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अश्वारोही दस्ता का गठन किया गया है। कांवरिया श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस घोड़े पर सवार होकर कच्ची कांवरिया पथ पर 24 घंटे शिव भक्तों की सुरक्षा कर रही है। घोड़े पर सवार होकर पांच की संख्या में पुलिस की दो टुकड़ी लगातार 24 घंटे भ्रमणशील है, ताकि कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। AMBA

Noimg

गर्भवती काजल हत्याकांड में न्यायालय ने सुनाया अपना फैसला, लेडी डॉन जेवा खान और उसके देवर इंतसार को आजीवन कारावास की सजा || GS NEWS

अपराधउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलपुरा में तीन साल पूर्व हुई बहुचर्चित गर्भवती काजल हत्याकांड में न्यायालय ने लेडी डॉन जेवा खान और उसके देवर इंतसार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 25 जुलाई को ADJ-V सुदेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया था। लेडी डॉन जेवा खान को आजीवन कारावास के साथ 30,000 रुपये का जुर्माना और देवर इंतसार को आजीवन कारावास के साथ 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामले की सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक रियाज हुसैन ने हिस्सा लिया। वहीं, कांड के नामजद अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी सुनवाई जारी है। विगत तीन साल पूर्व, 19 जुलाई 2021 को, इस घटना में कुख्यात अपराधी टिंकू मियां पर साजिश […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत, पांच लोग घायल || GS NEWS

घटनानवगछियासड़क दुर्घटनाAMBA0

पैन गाँव के समीप मोटरसाइकिल व टेम्पो में हुई टक्कर, टेम्पो असंतुलन खोकर पलटने पर हुआ हादसा भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गाँव के समीप टेम्पो और मोटरसाइकिल में टक्कर होने से टेम्पो पलट गया, जिससे टेम्पो पर सवार पांच लोग घायल हो गए और एक वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में गंधारी देवी, अभीषेक कुमार, करण कुमार, सुला देवी, और नंदनी कुमारी शामिल हैं। डॉक्टर ने श्यामरती मंडल की मौत की पुष्टि की और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेजा गया। सभी घायलों और मृतक सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गाँव के निवासी […]

Noimg

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का हुआ पीईईआर एसेसमेंट || GS NEWS

आयोजननवगछियास्वास्थ्यAMBA0

नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का पीईईआर एसेसमेंट, जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर रेफरल अस्पताल नाथनगर भागलपुर की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का कायाकल्प जांच की। जिसमें ओपीडी एनसीडी, डेंटल क्लीन, लैब कक्ष, प्रसव कक्ष, गोल्ड चैन, एएनसी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कक्ष आदि की बारीकी से जांच की। हर्बल गार्डन व गार्डन का भी निरीक्षण किया। जांच में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार साफ-सफाई होनी चाहिए। फिनाइल ब्लीचिंग से सफाई हो। कायाकल्प मे सभी फाइल एवं सभी पंजी की जाँच की। टीम लीडर डॉक्टर अनुपम सहाय ने कहा, लोग रोग लेकर अस्पताल आते हैं ऐसा ना हो रोग अस्पताल से ले जाए इसलिए अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा […]

Noimg

अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी  || GS NEWS

आयोजनघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। अग्निशमन विभाग नवगछिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी एवं जगह-जगह फेनोपी लगाकर लोगों को आग से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस जन जागरूकता अभियान में विधायल के सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनो ग्रामीण शामिल हुए। जन जागरूकता पुलिस लाइन नवगछिया से निकलकर नवगछिया बाजार होते हुए मकंदपुर चौक का भ्रमण कर ok पुनः अग्निशामालय नवगछिया पहुंची। इस जागरूकता अभियान में नवगछिया अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान अग्निक धीरज कुमार, अग्निक चालक रविरंजन कुमार, जयप्रकाश कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार, मोहन कुमार, आफताब आलम, अग्निक़ सुरेंद्र पासवान, ध्रुव कुमार राय, विनय कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, लालू कुमार, गृहरक्षक उमेश कुमार, पंकज ठाकुर, नंदकिशोर कुमार एवं जवाहर मंडल […]

Noimg

सचिव (व्यय) ने किया कोषागार एवं डीआरसीसी का किया निरीक्षण || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया। वित्त विभाग, बिहार, पटना के (व्यय) सचिव दीपक आनंद के द्वारा कोषागार कार्यालय भागलपुर एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) भागलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंशनरों की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित सभी मामलों का त्वरित निष्पादन का निदेश वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार को दिया। साथ ही उनके द्वारा ओबी सस्पेंश, अंकेक्षण आपत्तियाँ, मासिक वेतन विपत्र, मासिक लेखा प्रेषण, उच्च न्यायालीय मामलों, मुद्रांक, बज्रगृह की सुरक्षा, कर्मियों की उपस्थिति एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। कोषागार कार्यालय के कार्य प्रणाली पर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने विपत्रों को ससमय पारित करने एवं विपत्रों को पारित करते समय वित्तीय नियमों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का […]

Noimg

इलेक्ट्रो होम्योपैथी बोर्ड को सशक्त कर पैथी के विकास के लिए बजट में पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री को दी बधाई || GS NEWS

Uncategorizedआयोजनउपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहाँ वर्ष 2018 में ही बसुन्धरा राजे की सरकार नें इलेक्ट्रो होम्योपैथी को शासकीय मान्यता दे दी। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी की समस्त औषधियाँ केवल वनस्पतियों और शुद्ध जल से बनाई जाती है जो कि लिम्फ और ब्लड को प्यूरीफाय कर रोगों को समूल ठीक करती है। इन्होंने राजस्थान के वर्त्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है जिन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी बोर्ड को सशक्त कर पैथी के विकास हेतु 29 जुलाई 2024 को बजट में पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है । AMBA

Noimg

भवानीपुर थाना अंतर्गत अपहृता बरामद || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 22 जुलाई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री 20 जुलाई को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली जो अबतक घर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि कटिहार जिला के आजमनगर निवासी शानू पोद्दार ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। आवेंदन में उल्लेखनीय है अभियूक्त शानू पोद्दार ने पुत्री को बहला फुसलाकर अपने मित्र के खाता पर फोन पे से तीन लाख रूपीए भी ट्रांसफर करवा लिया है। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 107 24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम मे 29 जुलाई को कांड की अपहृता को कटिहार से बरामद […]

Noimg

चोरी गई सामान के साथ अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधआयोजनघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 29 जुलाई को ख़रीक थाना क्षेत्र के अंभो निवासी वादी वचनदेव कुमार सिंह पिता स्व बनारसी सिंह के द्वारा खरीक थाना में आवेंदन दिया गया कि इनके घर के दरबाजे पर रखा दो साइकिल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या 172/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त ख़रीक के अंभो निवासी किशन कुमार पिता सुरेंद्र कुमार सिंह चोरी गई साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किशन ने पुलिस के समक्ष साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार […]

Noimg

अलग अलग ब्रांड के नब्बे बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया। गत मंगलवार को गोपालपुर थाना को सूचना मिली कि शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कन्हैया कुमार पिता धनेश्वर यादव दो प्लास्टिक के बड़ा बोरा मेंविदेशी शराब लाकर लतरा स्थित चन्खाडा रोड से पूरब खेत मे छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की 375 एमएल के 47 बोतल कुल 17.625 लीटर एवं इम्पेरियल ब्लू रिजर्वग्राम व्हिस्की 375 एमएल का 43 बोतल कुल 16.125 लीटर कुल मिलाकर 33.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले को लेकर गोपालपुर थाना में कांड संख्या 204/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कन्हैया कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया। पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है। AMBA