Month: July 2024

Noimg

शराब तस्करी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामलों में दो अभियुक्तों को पांच-पांच साल की करावास और 1–1 लाख रुपए का जुर्माना || GS NEWS

अपराधघटनातस्करीभागलपुरशराबAMBA0

भागलपुर: मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब तस्करी के मामलों में अब विशेष अदालत उत्पाद में कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जा रही है। वहीं, उत्पाद न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (उत्पाद कोर्ट 2) में दो थाना क्षेत्र के मामलों में दो शराब तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोषी पाया गया। दोनों अभियुक्तों को 5–5 साल की करावास और 1–1 लाख जुर्माना देने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना राशि नहीं देने पर 3 महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है। दोनों मामलों में चली सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की ओर से मद्य निषेध अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल ने बहस में हिस्सा लिया। बता दें कि जिन मामलों में दोषियों को […]

Noimg

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के तहत मिलेगा 51 लाख रुपए || GS NEWS

आपदानवगछियानिरीक्षणAMBA0

नवगछिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को 51 लाख रुपए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए से पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार संस्थापित किया गया है। यह पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2025 को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित संस्था एवं व्यक्ति 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन अपने कार्यों का विवरण देते हुए https://awards.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। AMBA

Noimg

रेशम उद्योग को लेकर उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक || GS NEWS

आयोजनउद्योगबिहारबैठकभागलपुररेशमAMBA0

नवगछिया। भागलपुर जिला अतिथि गृह भागलपुर के सभागार में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर सीआईआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर साकेत राय चौधरी, सीआईआई के प्रोडक्शन हेड सुभाष सप्रू, सीआईआई के निर्देशक सामिक समियुद्दीन एवं पांच रेशम निर्यातक कंपनी के प्रतिनिधि जिसमें चेन्नई सिल्क के शिवा रमन, संजय द कंपनी के मणिकांदन, आरएमकेबी सिल्क प्रोडक्शन टेक्सटाइल के निवास नूरानी, तनायारा सिल्क के नितिन सिंघानिया के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर को वर्षों से सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता रहा है, पुनः इसके गौरव को स्थापित करने की आवश्यकता है। इसके लिए यहां बुनकर क्लस्टरों को पुनः सहायता देकर सक्रिय करना होगा। उन्होंने सभी […]

Noimg

सुरक्षा अधिकारी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के नियोजन हेतु 25 जुलाई को लगेगा कैंप || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया। नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर द्वारा बताया गया है कि आगामी 25 जुलाई के पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर के कार्यालय परिसर में सुरक्षा अधिकारी के 150 पद एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 100 पद के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा। 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के स्नातक डिग्री धारी आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। दोनों पदों के लिए अन्य भत्ता सहित मासिक वेतन 27500 रुपए बताया गया है। AMBA

Noimg

भागलपुर के सूलतानगंज में प्रेमी के घर धरना पर बैठी युवती की महिला थानेदार ने की पिटाई || GS NEWS

sultanganjअपराधघटनाधरना प्रदर्शनपुलिसप्रेम प्रसंगभागलपुरAMBA0

भागलपुर: सूलतानगंज में देर रात एक युवती अपने प्रेमी के घर धरना पर बैठी थी, जिसे महिला थानेदार किरण सोनी ने जमकर पिटाई की। उन्होंने एक के बाद एक थप्पड़ जड़े और पीड़िता के बाल पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल पहुंचाया। पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण का है। बीते साल सूलतानगंज थाना के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार को अब्जूगंज की रहने वाली साक्षी से प्यार हो गया। दोनों ने एक होटल में रहकर शादी की और फिर संबंध बनाए। परंतु, जब मनीष के परिवार ने इस शादी को अस्वीकार कर दिया, तो उसने साक्षी को छोड़ दिया। साक्षी को जब मनीष की दूसरी शादी की भनक लगी, तो वह प्रेमी के घर पहुंच गई और धरना पर बैठ […]

Noimg

21 सूत्री मांगों को लेकर होम गार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन || GS NEWS

धरना प्रदर्शनपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर: रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक के बैनर तले होम गार्ड जवानों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है। इससे पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा था। होम गार्ड जवान 19 से 23 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे। यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक के भागलपुर उपाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि मुख्यालय द्वारा कई बार गृह रक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लिखित और मौखिक अनुरोध किया गया, बावजूद इसके सरकार और प्रशासन का नजरिया उदासीन रहा है। उन्होंने कहा कि गृह रक्षक सरकार के थाना, यातायात, शराब […]

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनाथ नगरी सज-धज कर तैयार || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारबोल बमभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरAMBA0

श्रावणी मेला का उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री और मशहूर गायक हंसराज आने की उम्मीद, बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना भागलपुर: सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल और वाहन से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। सुलतानगंज के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को सजा चुके हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट में बेरिकेडिंग और उद्घाटन मंच भी सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस बार श्रावणी मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री […]

Noimg

भागलपुर में रेशम उद्योग के विकास के लिए 19.44 करोड रुपए स्वीकृत || GS NEWS

उद्योगउपलब्धिबिहारभागलपुररेशमAMBA0

नवगछिया। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के प्रयास से वस्त्र मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा एस्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएच डीपी) के अंतर्गत सिल्क उद्योग के विकास हेतु वस्त्र मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा 19.44 करोड रुपए की लागत से परियोजना की स्वीकृति दी गई है। साथ ही एनएचडीपी के अंतर्गत एस्मॉल क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम (एससी डीपी) के अंतर्गत मीराचक भागलपुर के बुनकरों को विशेष प्रशिक्षण हेतु 143.17 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। निश्चित ही इन योजनाओं से भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा मीराचक बुनकर प्रशिक्षण केंद्र बन जाएगा। यहां के बुनकरों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएच डीपी) के अंतर्गत बंद करो को विकसित […]

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

आपदाकोसीगंगाघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला में सदस्यता को लेकर कार्यशाला का आयोजन || GS NEWS

आयोजनउद्घाटननवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला इकाई द्वारा आगमी सदस्यता अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री हैप्पी आनंद भारद्वाज , राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव, SFS प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के द्वारा सदस्यता अभियान 22 जुलाई से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा ।सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।सबसे पहले चरण में स्कूली सदस्यता 22 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।इस सदस्यता में नवगछिया के सात प्रखंड के हाई स्कूल और 10+2 स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को […]