Month: July 2024

नवगछिया में अवैध क्लिनिक और जांच घरों का बोलबाला: आम लोगों के लिए गंभीर खतरा || GS NEWS

अपराधठगीनवगछियाबिहारभागलपुरसमस्यास्वास्थ्यAMBA0

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के सामने और अस्पताल रोड में अवैध क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, और जांच घरों की बढ़ती संख्या आम लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गई है। दर्जनों क्लिनिक और जांच घर चल रहे हैं जिनके पास अलग-अलग एमबीबीएस डॉक्टरों की डिग्री है। लेकिन इन डॉक्टरों का वास्ता केवल पैसे कमाने से है, और वे स्वयं वहां उपस्थित नहीं होते। सरकारी नियमों के अनुसार, डॉक्टरों को अपने कार्य क्षेत्र के 8 किलोमीटर की परिधि में ही अपनी डिग्री का उपयोग करना चाहिए। इसके बावजूद, नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित जांच घरों में बेगूसराय, कटिहार, और भागलपुर शहर के डॉक्टरों की डिग्री लटकी हुई है। यह स्थिति नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और मोटे पैसों के लेनदेन के […]

Noimg

डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक आयोजित, फुटकर विक्रेताओं ने सुनिश्चित की अपनी भागीदारी || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिला इकाई कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फुटकर विक्रेताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में संगठन द्वारा उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और बिहार सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बात की गई। डीलर एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि यह बैठक उनकी मूलभूत समस्याओं पर केंद्रित थी, खासतौर पर सरकारी योजना के तहत मिलने वाले ₹30,000 के मुआवजे को लेकर। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कई बार जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी क्रम में आपसी विचार-विमर्श […]

Noimg

वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह की बहन का निधन ||GS NEWS

घटनादुखदनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया – देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह की बहन शीला देवी का निधन हो गया. 80 वर्षीय शीला देवी देवी का निधन नवगछिया स्थित नीजी आवास पर हुआ. कुछ समय से वे बीमार चल रही थी. बता दें कि अपने पीछे वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं. इनके भाई एनके सिंह कई हिन्दी तथा अंग्रेज़ी अख़बारों के एडिटर रहे हैं. वहीं छोटे भाई सुरेंद्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेश में एक दैनिक अखबार के एडिटर, भतीजा राहुल सिंह मध्य प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त तथा शीला देवी के बड़े पुत्र संजॉय सिंह भी दिल्ली में सीनियर पत्रकार (एडिटर) हैं. उनकी हाल ही में हृदय की बायपास सर्जरी हुई थी और बिलकुल स्वस्थ थीं. ग़ाज़ियाबाद के जनसत्ता अपार्टमेंट में […]

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

कोसीगंगानवगछियानिरीक्षणबिहपुरAMBA0

बिहपुर – गंगा-कोसी के मध्य विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है. कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है. वहीं गुरुवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर मेला […]

Noimg

बनारस गंगा में डूबने से दो युवक की मौत || GS NEWS

आपदागंगाघटनानवगछियाबिहपुरAMBA0

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात के गौरीपुर गांव निवासी परमानंद ठाकुर के दो पुत्र प्रभात कुमार और प्रसुन कुमार जो दिल्ली से बनारस घूमने गए थे और दोनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना गौरीपुर में परमानंद ठाकुर के परिवार से जुड़े लोगों को भी मिली है. गांव में सूचना आने के बाद से मातम का माहौल है.हालांकि परमानंद का पूरा परिवार वर्षों से दिल्ली में रह रहा था. दोनों लड़के भी वहीं रहकर पढ़ाई करते थे. गौरीपुर में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद ठाकुर लंबे समय से दिल्ली में ही व्यवसाय कर रहे हैं.उनके दो ही संतान थे। पिता परमानंद ठाकुर ने बताया कि दोनों बेटे दोस्तों के […]

Noimg

दिल्ली से इस्माइलपुर के लिए एंबुलेंस से किया रवाना || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडउपलब्धिगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया – सांसद अजय मंडल को फोन पर सूचना मिली थी कि इस्माइलपुर प्रखंड के इस्माइलपुर पश्चिमी के घिट्ठा पंचायत के रहने वाले सुधीर कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मृत्यु काम करने के दौरान नोएडा में छत से गिरने के कारण हुई है. 16 जुलाई को जब वे राजमिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे तो नोएडा में छत से गिर गए. उन्हें पहले नोएडा के अस्पताल, फिर सफदर सफदरजंग दिल्ली लाया गया और 18 जुलाई 2024 को दिन के 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की आपस में खींचतान की वजह से डेड बॉडी को नहीं दिया जा रहा था. सांसद महोदय के निर्देश पर एमपी साहब के कार्यालय सहयोगियों […]

Noimg

एप्प के माध्यम से कांवड़िया देख सकेंगे गंगा किनारे घाट पर कितनी है भीड़, काँवरिया जान सकेंगे देवघर की भीड़ की स्थिति || GS NEWS

उपलब्धिगंगाबिहारबोल बमभागलपुरAMBA0

सुल्तानगंज से कांवडिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण में: जिलाधिकारी भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस बार काँवरिया के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इंतजाम के साथ-साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कूलर, शौचालय के इंतजाम रहेंगे। टेंट सिटी में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। काँवरिया पथ पर बालू बिछाया गया है और पथ पर जगह-जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल, और स्प्रिंकल वाटर के इंतजाम किए गए हैं। काँवरिया की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन […]

Noimg

एथलेटिक्स एसोसिएशन के चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए पटना हुए रवाना || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिखेल खिलाड़ीबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के चैम्पियनशिप जिला स्तरीय खिलाड़ी राज्य स्तर पर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 65 खिलाड़ियों का जत्था भागलपुर से पटना के लिए रवाना हुआ। ये खिलाड़ी पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, कंकड़बाग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस जत्थे में दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी आशादीप एथलेटिक्स क्लब के लड़के और लड़कियां शामिल हैं। रवाना होने के समय, जिला जदयू प्रवक्ता शिशुपाल भारती की मौजूदगी में, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के सचिव मोहम्मद नसर आलम और आशादीप एथलेटिक्स क्लब के निदेशक जितेंद्र मनी राकेश ने बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी खिलाड़ियों को रवाना किया। मोहम्मद नसर आलम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भागलपुर के खिलाड़ी तीन […]

Noimg

थाना परिसर में लगा मुहर्रम का मेला, शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित || GS NEWS

आयोजनभागलपुरमुहर्रमसन्हौलाAMBA0

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिसर में मोहर्रम का मेला शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। मेला में इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। थाना परिसर की तंग जगह के कारण मेले में आए लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला की विधि व्यवस्था के लिए बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय, अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार उपस्थित थे। जदयू के वरिष्ठ नेता शुभांन्द मुकेश भी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। मेले में केवल एक ही गेट होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रही। जगह की कमी के कारण महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा। सन्हौला थाना परिसर में आयोजित इस मेले में […]

Noimg

लायन्स क्लब ऑफ फेमिना के द्वारा लगाया जाएगा दो दिवसीय मानसून फिएस्टा एग्जिबिशन || GS NEWS

आयोजनउद्घाटनखेल कूदभागलपुरAMBA0

भागलपुर लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के दौरान लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने के लिए, भागलपुर की एकमात्र महिला लायन्स क्लब भागलपुर फेमिना द्वारा, मानसून फिएस्टा एग्जिबिशन का आयोजन 19 एवं 20 जुलाई 2024 को टिबडेवाल भवन, चुनिहारी टोला, भागलपुर में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। इस एग्जिबिशन में अत्याधुनिक फैशन के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हस्तशिल्प के समान, भगवान की पोशाक, होम डेकोर, राखी, मेकअप के समान, जूते-चप्पल आदि उपलब्ध होंगे। मनोरंजन के लिए गेम, हाउसी, चाट-पकोड़े और लजीज व्यंजन भी लोगों को आनंदित करेंगे। इस एग्जिबिशन का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को बाजार […]