Month: July 2024

Noimg

जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक || GS NEWS

आयोजनपुलिसबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने पदाधिकारी को लंबित पत्रों के निष्पादन में विलंब न करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि विभिन्न विभागों से आए हुए पत्रों का निष्पादन कई शाखाओं द्वारा ससमय नहीं किया जा रहा है, यदि संबंधित शाखा के लिपिक कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे सरकारी कर्मी हैं जिनके यहां सरकार की राशि वसूली की जानी है, यदि उनका स्थानांतरण या सेवानिवृत हो चुका है तो उनकी सूची को कोषागार से निकाली जाए और उनके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की […]

Noimg

20 से 28 जुलाई तक भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 15 बालक प्रतियोगिता का होगा आयोजन || GS NEWS

आयोजनखेल कूदखेल खिलाड़ीबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया। जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर जयनारायण कुमार के द्वारा बताया गया की खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आगामी 20 से 28 जुलाई 2024 तक भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 15 बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। सभी जिले के टीम के खिलाड़ियों को खेल विभाग बिहार द्वारा आने-जाने, रहने तथा खाने का सारा खर्च व्यय किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सफ़ल संचालन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 18 राज्य के […]

Noimg

एनसीपीसीआर के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

BankaअपराधआयोजनभागलपुरAMBA0

भागलपुर: बाल श्रम आज हमारे देश की ज्वलंत समस्याओं में से एक है। बाल श्रमिक हमारी व्यवस्था, समाज और संवेदना की नकारात्मक, शोषणवादी मानसिकता का ही मूर्त रूप हैं। बाल श्रम न केवल बच्चों का बचपन छीनता है, बल्कि उन्हें गरीबी और अन्याय की जंजीरों में भी जकड़ता है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आज भागलपुर के एक निजी स्कूल में एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) के तत्वाधान में बाल श्रमिकों पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बांका के डीएम अंशुल सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डीएम अंशुल सिंह ने इस अवसर पर चाइल्ड सेन्सेटाइजेशन फॉर चाइल्ड राइट्स पर जोर दिया और बताया कि बाल श्रम को समाप्त करने के लिए लोगों के बीच […]

Noimg

नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया मुहर्रम || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारमुहर्रमAMBA0

नवगछिया। नवगछिया सहित आसपास के रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर और खरीक प्रखंडों में मुहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया। इस मौके पर नवगछिया बाजार में सुबह ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकला। बाजार में मनियामोर, मख्खातकिया, मुमताज मोहल्ला से निकले जुलूस में युवाओं ने लाठी, भाला, तलवारबाजी का करतब दिखाया। मुमताज मोहल्ला द्वारा निकाली गई तिरंगा की झांकी लोगों को काफी पसंद आई। जुलूस के दौरान हर साल की भांति इस वर्ष भी शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। मौके पर निवर्तमान नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई अन्य लोग जुलूस के साथ-साथ चल […]

Noimg

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का रुंगटा सत्संग भवन रोड में हुआ उद्घाटन || GS NEWS

उद्घाटनगोपालपुरनवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का उद्घाटन रुंगटा सत्संग भवन रोड स्थित डॉक्टर बीएल चौधरी के बगल में स्वर्गीय बद्री भुड़ोलिया के पुत्र अमर भुड़ोलिया के मकान में हुआ। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन हुई व मौके पर सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष रवि सराफ, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानिया, उपाध्यक्ष रुपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष यादुका, शंभू रुंगटा, मनोज चौधरी, मनोज अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, पंकज सराफ, राकेश चिरानिया, मनोज शर्मा, कमल टिंबरेवाल, मोनू गुप्ता, सज्जन शर्मा, गोरी सराफ, और महिला सदस्यों में रिम्पा केडिया, रिंकी शर्मा, वीणा सराफ, पूजा रूंगटा, बविता केडिया, स्वरूपा केजरीवाल, प्रिती चिरानियाँ सहित अन्य उपस्थित थे। AMBA

Noimg

दबंगों ने घर मे घुस कर की मारपीट, महिला का सिर फोड़ा, || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरमारपीटAMBA0

बिहपुर थाना में दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कुमारी ज्योति पति भानु कुमार साह ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पति भानु साह ने 16 जुलाई को गांव में ही टेंट लगाने का काम लिया था। जहां मजदूरों को काम मे लगाकर घर आ गया। घर मे वह स्नान करने लगा। वही रात आठ बजे प्रीतम शर्मा पिता शोभी शर्मा, अखिलेश शर्मा पिता स्व प्रभु शर्मा, शोभी शर्मा पिता स्व सरयुग शर्मा अपने हाथों में पिस्टल, लोहे का रॉड एवं हसुआ लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे पति को पुकारा। मैं किचन […]

Noimg

सांप से बचाव के लिए आयोजित की गई जागरूकता कार्यक्रम || GS NEWS

आयोजननवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया। बुधवार को नवगछिया वार्ड 23 में सांप से बचाव के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीएसएफ के जवान दिलीप कुमार ने सांपों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दिलीप कुमार ने बताया कि सर्प का इस पृथ्वी पर रहना पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सर्प को मारना नहीं चाहिए बल्कि इससे बचाव के लिए अपने घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। घरों की सफाई फिनाइल से करनी चाहिए। बारिश के मौसम में सांप के घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उन लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए जिनका घर ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल, नदी, नाले, तालाब, खेत आदि के आसपास होता है। इस जागरूकता […]

बस चालकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया। विगत 16 जुलाई को जिला बेगूसराय के पठसारा नावकोठी निवासी अजित कुमार पिता रामानंद सिंह द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि भागलपुर से बेगूसराय चलने वाली बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 पीए 8165, बीआर 09 आर 6809 और बीआर 09 ए 1033) को परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर चौक के समीप शिवम कुमार पिता कबूतरी यादव और उनके साथियों द्वारा बस कंडक्टर से हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 122/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम कुमार ने अपने […]

Noimg

मुहर्रम संपन्न, देर रात ताजिया व अखाड़ा कर्बला मैदान पहुंचे || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारबिहपुरAMBA0

बिहपुर – सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी सदर मो. इरफान आलम ,उप प्रमुख एनामुल हक अहमद मतवाला,मो. इमरान मो. जावेद, मो. यूसुफ आलम, मो. अशरफ कासिम, मो.वाजिद मो. जुल्फिकार, मो. मुस्तकीम आलम, मो.गजनवी सहित सभी अखाड़ों में खलीफा बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, दारोगा धर्मवीर कुमार सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सक्रिय रहे । AMBA

Noimg

खरीक में निकाला गया ताजिया के साथ निशान जुलुस || GS NEWS

UncategorizedAMBA0

युवाओं ने जमकर दिखाए करतब नवगछिया खरीक प्रखण्ड में बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया के साथ निशान जुलुस निकाला. प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुबगंज, नागरटोला, खरीक बाजार, पूर्वी व पश्चिमी घरारी, कड़हरू समेत विभिन्न गाँवों से मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भव्य जुलुस निकाला गया. युवाओं के हाथों में लहरता निशान ने जुलुस की शोभा और दुगुनी कर दी. जुलुस में शामिल युवाओं की टीम ने जगह-जगह खेल-प्रदर्शन करते हुए खरीक बाजार स्थित गोल चौक पहुँचा. सभी जुलुस का एक-दुसरे से मिलान हुआ इसके बाद बारी-बारी से सभी जुलुस अपने-अपने गाँव-गाँव लौटे. देर शाम पहलाम के लिए पुनः गाँव से जुलुस निकालकर गोल चौक पहुँचे. जहाँ देर रात तक पहलाम का सिलसिला जारी था. विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के […]