Month: July 2024

Noimg

वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम के तहत जी बी कॉलेज, नवगछिया में पौधारोपण || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिनवगछियाAMBA0

नवगछिया: वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम के तहत जी बी कॉलेज, नवगछिया में एनसीसी 35 बिहार बटालियन, पूर्णिया के कर्नल अमित अहलावत एवं कर्नल मनीष वर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। प्राचार्य प्रो. शिव शंकर मंडल और एएनओ प्रो. अमित कुमार आलोक ने कर्नल अमित अहलावत और कर्नल मनीष वर्मा का स्वागत बुके और अंगवस्त्र से किया। एनसीसी कैडेटों ने कर्नल अमित अहलावत और कर्नल मनीष वर्मा को एनएच 31 से स्कॉट कर लाया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अपने संबोधन में कर्नल अहलावत ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने अग्निवीर योजना के संदर्भ में कैडेटों की आशंकाओं को दूर किया और नए पाठ्यक्रम में शामिल एनसीसी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. […]

Noimg

मोहर्रम को लेकर पुलिस बलों के साथ एसडीओ ने किया फ्लेग मार्च ||GS NEWS

UncategorizedAMBA0

नवगछिया – आगामी मोहर्रम को लेकर पुलिस बलों के साथ नवगछिया एसडीओ ने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गतविभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नवगछिया प्रशासन द्वारा कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था की गई है. खासकर संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्वमें स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को लगाया गया है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी, सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने को लेकर नवगछिया एसपी द्वारा सभी थाना क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नतृत्व में सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचल निरीक्षक के साथ फ्लैग मार्च किया गया. सभी चौक चौराहों , मस्जिदों , ईदगाहों […]

बाइक लूटकांड में फरार कुख्यात अपराधी ऋषव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

उपलब्धिखरीकघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के कठेला मोड़ के पास बीते माह18 जून की रात हथियार के बल मेडिकल कर्मी का बाइक लूट करने के मामले में फरार चल रहे कठेला निवासी कुख्यात ऋषव चौधरी को बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा दियारा से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया.एस टीएफ ने गिरफ्तार कुख्यात को खरीक थाना लाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया. कुख्यात ऋषव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल भी जा चुका है.वह खरीक के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर भी गोली चलाने की मामले […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडल के मध्य विद्यालय नवादा में सांप को बचाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

UncategorizedआयोजनगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया – भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वधान में जलज परियोजना अंतर्गजत विश्व सांप दिवस के अवसर पर नवगछिया नगर परिषद के मध्य विद्यालय नवादा में सांप को बचाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान. इस मौके पर जलज परियोजना के सहायक समन्यवक राहुल कुमार राज ने अपील की है कि यदि सांप कहीं आपको दिख जाए, तो उसें मारे नहीं बल्कि सुरक्षित छुड़वाने का प्रयास करें. घटते जंगल और बढ़ती आबादी की वजह से जंगली जीव विशेषकर रेंगने वाले जीव सरीसृप वर्ग (रेप्टाइल) के आवासों में कमी आ गई है. बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भरने के कारण ये अक्सर भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आए […]

Noimg

नगरपारा दक्षिण के मनरेगा भवन में चोरी , केस दर्ज || GS NEWS

घटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

प्रतिनिधि , नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गांव में मनरेगा भवन का ताला तोड़ कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में नगरपारा दक्षिण पंचायत की मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि चोरों ने लैपटॉप,पंखा सहित अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिया है. ज्ञात हो कि मनरेगा भवन में पंचायत स्तरीय आरटीपीएस काउंटर भी चलाया जा रहा था.भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. AMBA

Noimg

मुकेश सहनी के पिता की हत्या का नेताओं ने निंदा की || GS NEWS

UncategorizedअपराधघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

प्रतिनिधी , नारायणपुर – जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का घोर निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से मर्माहत हूं.पूरे बिहार की जनता इस दुख की घड़ी में सहनी परिवार के साथ है. वहीं मत्स्यजीवि संघ के पूर्व अध्यक्ष संजयी सहनी के नेतृत्व में निषाद समाज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा नीतेश कुमार यादव, प्रीतम मिश्रा , राजद नेता प्रमोद नागर , विजय सिंह कुशवाहा , शकील अहमद उर्फ लल्लू मुखिया , वार्ड सदस्य सदानंद सहनी आदि ने घटना की निंदा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का […]

Noimg

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहले लिया रिश्वत; परिजनों ने किया हंगामा तो फिर लौटाया || GS NEWS

अपराधघटनाबिहारभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाAMBA0

भागलपुर: जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा भले ही करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार रायगोपाल सरकार लेन निवासी रंजीत शर्मा और आरती शर्मा के पुत्र कृष का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में है। आरती देवी जब अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने भागलपुर नगर निगम कार्यालय पहुंची, तो वहां तैनात कर्मचारी सुमित यादव ने उनसे 700 रुपये की बजाय 2500 रुपये की मांग की और महीनों तक उन्हें कार्यालय के चक्कर कटवाए। काफी दिनों बाद भी जब प्रमाण पत्र नहीं बना, तो महिला के परिजन नगर निगम कार्यालय पहुंचे और कर्मचारी सुमित यादव के साथ धक्कामुक्की करते हुए हंगामा करने […]

Noimg

मुहर्रम के नवमी पर शहर में निकला भव्य जुलूस, लाठी डंडा और तलवार का हुआ प्रदर्शन || GS NEWS

आयोजनपर्व त्यौहारबिहारभागलपुरमुहर्रमAMBA0

भागलपुर: मुहर्रम के नवमी पर भागलपुर और आसपास के विभिन्न इमामबाड़ों से भव्य जुलूस निकाला गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार, मुहर्रम की नवमी तारीख को निकाले गए इन जुलूसों में युवाओं ने लाठी, डंडा, तलवार और भाला का प्रदर्शन किया। कोतवाली चौक, सराय चौक, बरारी, हिसाब चक, बरहपूरा, और तताररपुर के विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकाले गए। पुलिस प्रशासन ने पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की, जिससे हुड़दंग करने वालों में खौफ दिखा। हर चौक और चौराहे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सभी क्षेत्रों के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे, ताकि मुहर्रम जुलूस में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके। AMBA