Month: July 2024

Noimg

उत्साहित होकर छात्र छात्राएं करवा रहें रजिस्ट्रेशन || GS NEWS

creative talent huntParikshaआयोजननवगछियाAMBA0

ज्ञान वाटिका में होगा Creative Talent Hunt का आयोजन, छात्र-छात्राएं दिखाएंगें अपनी प्रतिभा नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका हैं और लगभग लगभग 200 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं अन्य का जारी हैं । रजिस्ट्रेशन व प्रतियोगिता से संबंधित […]

Noimg

बाखरपुर में गड्डे में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप || GS NEWS

अपराधघटनापीरपैंतीभागलपुरAMBA0

भागलपुर: पीरपैंती के बाखरपुर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात एक गड्ढे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्व. सुखारी तांती के पुत्र राजकिशोर तांती (50) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर थे। उनके पुत्र चंदन तांती ने हत्या का आरोप लगाया है। चंदन तांती ने बताया कि सोमवार शाम उनके पिता राजकिशोर तांती गांव में भोज खाने गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे थे। चंदन ने कहा, “मेरे पिता जी मुझे खोजने बाहर गए थे। जब मैं घर लौटा और पिता जी को नहीं पाया, तो मेरी मां कलावती देवी ने कहा कि वह मुझे खोजने गए हैं। मैं उन्हें ढूंढ़ने बाहर निकला और घर से थोड़ी दूर […]

Noimg

मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक उतरे सड़कों पर || GS NEWS

पर्व त्यौहारपुलिसबिहारभागलपुरमुहर्रमAMBA0

भागलपुर: जिले में मोहर्रम त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सभी इमामबाड़ों और पहलाम स्थलों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सबसे पहले जिलाधिकारी और सीनियर एसपी सराय इमामबाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खलीफा से पैकर को होने वाली संभावित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद, दोनों अधिकारी पहलाम स्थल सहजंगी पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न […]

Noimg

सुलतानगंज शहर के लाल मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी यूपीएससी पास कर बने कमिशनर || GS NEWS

sultanganjउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

सुलतानगंज: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के दिलगौरी गाँव के निवासी मोहम्द अमानुल्लाह अंसारी के पुत्र, मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी, ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर कमिशनर बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। जदयू के वरिष्ठ नेता, नोमान अंसारी, ने मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि यह गाँव के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “पहली बार दिलगौरी गाँव के मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी ने यूपीएससी पास कर कमिशनर बनने का सपना साकार किया है। इस खुशी में पूरा गाँव झूम रहा है और सभी गाँववासियों की तरफ से हम उन्हें मुबारकबाद एंव बधाई देते हैं।” यह उपलब्धि सुलतानगंज शहर के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि मोहम्द […]

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा || GS NEWS

गंगानिरीक्षणपर्व त्यौहारबोल बमभागलपुरAMBA0

धांधी बेलारी से जहाज घाट तक के कार्य का किया निरीक्षण भागलपुर। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी राज, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर डॉ अशोक प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा मिथिलेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर, धनंजय कुमार सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने धांधी बेलारी स्थित रैन सेंटर, टेंट सिटी, मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष सहित कच्ची कांवरिया पथ की तैयारी का निरीक्षण किए एवं उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी […]

Noimg

दुल्हन अपना मेहंदी देखकर रो रो कर बोली, “बारात वापस लौट गई, मेरी शादी नहीं हुई, इसमें मेरा क्या कसूर?” || GS NEWS

आपसी विवादघटनानवगछियापरबत्ताAMBA0

अब लड़की से लड़के की शादी होगी या नहीं, बना चर्चा का विषय भागलपुर: पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है। सभी लोग इस शादी को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि अब लड़की से लड़के की शादी होगी या नहीं। बिहार में शादियों के सीजन में हमने तरह-तरह की कहानियाँ सुनी हैं, जिसमें कभी मटन तो कभी मछली को लेकर वर-वधु पक्ष में मारपीट की घटनाएं आम हैं। लेकिन नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत शिव मंदिर टोला में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें बारात के दरवाजे लगने के दौरान लड़के की गाड़ी से उसे उतारने के समय शराब के नशे में लड़की पक्ष के बुआ के बेटे द्वारा गोली चला दी गई, जिससे मौके पर ही लड़के […]

Noimg

घटना के कुछ ही घँटों के भीतर चोरी की गई सामान के साथ तीन अपराधी को ख़रीक पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नितेश कुमार पिता रामदेव दास द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते रात्री बीआरसी ख़रीक में रखा मॉनिटर एवं अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 156/24 सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विशपुड़िया निवासी विक्रम कुमार पिता मनोज यादव, हरेराज कुमार पिता दिलिप यादव और देवराज कुमार पिता संजय यादव को […]

Noimg

विधायक ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिरीक्षणबिहपुरAMBA0

अनुपस्थित मिले सभी प्रखंड व अंचल कर्मी कार्य से पहुंचे लोगों ने पदाधिकारी व कर्मी का किया शिकायत नवगछिया। बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में बिहपुर विधानसभा में जनता के हित में नीत नए अध्याय जोड़े जा रहे है। विधायक ने सोमवार को बिहपुर प्रखंड कार्यालय का अचौक निरीक्षण किया। बता दे कि बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में अधिकांश कर्मी अनुपस्थित पाए गए। प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न कार्यों से पहुंचे उपस्थित जनता जो की पदाधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे उनसे भी मिले और परेशानी जाना। विधायक द्वारा पूछने पर सभी ने पदाधिकारियों एवं प्रखंड व अंचल कर्मियों की शिकायत भी की। विधायक ने सभी को भरोसा दिलाया की जनता के साथ किसी भी तरह का […]