Month: July 2024

Noimg

कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS

आपदाकोसीनवगछियाबाढ़AMBA0

नवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA

Noimg

नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को दिया आवेदन || GS NEWS

नगर निगमनवगछियारेलवेAMBA0

नवगछिया : जलजमाव की समस्या को लेकर नवगछिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार नप नवगछिया के स्टेशन रोड में वर्षा से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों का जीवन नरकीय हो गया है. रेलवे यात्री व अन्य लोगों को तीन से चार फीट गंदे पानी में आवागमन करना पड़ता है. स्टेशन रोड स्थित दुकानदार व नागरिकों में संक्रमण, मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया जैसी महामारी फैलने की संभावना है. घंटों यातायात बाधित होती है. स्टेशन रोड स्थित दुकानों में पानी घुस जाता है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण में नाला निर्माण का निर्देश दिया है. उक्त स्थल पर रेलवे व रैयती जमीन का किनारा है. नप […]

Noimg

तिनटंगा करारी में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, दो गिरफ्तार || GS NEWS

Uncategorizedआपसी विवादघटनानवगछियामारपीटAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के संबंध में पुलिस ने भलेश्वर यादव, पिता बुच्ची यादव और गगन यादव, पिता विरेन्द्र यादव, दोनों निवासी तिनटंगा करारी, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया है। भलेश्वर यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि गगन यादव को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर गोपालपुर थाना में दो मामले दर्ज किए हैं। पहला मामला कांड संख्या 191/24, जिसमें […]

Noimg

दुल्हन के भाई नें दूल्हे के मौसा कर दी हत्या || GS NEWS

अपराधआपसी विवादघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया के इस्माईलपुर के शिव मंदिर टोला में देर रात घटी घटना, शादी टली पीरपैंती से परबत्ता शिवमंदिर टोला आई थी बारात नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता पंचायत वार्ड संख्या-15, शिव मंदिर टोला में रविवार/सोमवार रात करीब दो बजे एक शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी को पंडाल तक ले जाने को लेकर हुए विवाद में बारात और सारात पक्ष के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने देशी कट्टा से आकाशीय फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे के मौसा ने जब युवक को समझाने की कोशिश की, तो उसने सामने से गोली चला दी। गोली दूल्हे के मौसा के सिर में लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव […]

Noimg

छात्रावास को लेकर अभाविप ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला के मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय में करोड़ों की लागत से बने छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के कैम्पस में समस्या संग्रह चलाया गया था। वहीं, नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। अभियान का नेतृत्व कर रहीं कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने एसडीएम उत्तम कुमार को बताया कि नवगछिया एक ग्रामीण इलाका है और यहाँ के सुदूर ग्रामीण इलाकों में एकमात्र महिला महाविद्यालय है, जहाँ हजारों की संख्या में छात्राएँ प्रतिदिन पढ़ने आती हैं। छात्रावास की सुविधा न होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण […]

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण || GS NEWS

खरीकगोपालपुरनवगछियानिरीक्षणबोल बमAMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है। कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा। 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश‌ सहित बिहपुर बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने मेले का निरीक्षण किया। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है। मंदिर परिसर में स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास […]

Noimg

विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया के नगरह पंचायत में स्थित राजकीय कृत श्री नंदकुमार उच्च विद्यालय नगरह में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जागरुकता कार्यक्रम में बाल मैत्री सह बाल संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक परविंदर कुमार यादव शिक्षक सुमन कुमार सुमन सहित कई गण मान्य सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में लीगल वालंटियर कुमारी चित्रलेखा की भूमिका सराहनीय रही । मौके पर आर्य कुमारी वैष्णवी कुमारी मानसी कुमारी महिमा कुमारी कनुप्रिया भारती सुष्मिता कुमारी शिवानी कुमारी सोनम कुमारी ब्यूटी कुमारी स्नेहा कुमारी जुली कुमारी आरती कुमारी उषा कुमारी नंदनी कुमारी सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं उपस्थित थे । AMBA

Noimg

प्रशासनिक आदेश के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ || GS NEWS

उपलब्धिनगर निगमनवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया: शनिवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ जर्जर रोड का निरीक्षण किया था। ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों किनारे बनी नालियों को तोड़ दिया गया था, जिसके कारण बारिश का पानी रोड पर जमा हो जाता है और पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है इससे कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है । इस समस्या को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, कार्य करने वाले संवेदक, नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, नवगछिया नगर परिषद के […]

Noimg

शराब के नशा में बहत्तरा से आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाभागलपुरमारपीटAMBA0

नवगछिया : शराब के नशा में बहत्तरा से आरोपित को परवत्ता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित परवत्ता थाना के बहत्तरा निवासी कारेलाल सहनी है. इस संबंध में 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि बहत्तरा में कारेलाल सहनी शराब के नशा में मारपीट कर रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारेलाल सहनी को गिरफ्तार किया. उसका मेडिकल जांच करवाया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. AMBA