Month: July 2024

Noimg

स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित || GS NEWS

आयोजननवगछियाश्रधंजलिAMBA0

नवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया के प्रांगण में स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में पुण्यश्लोक प्रोफेसर डॉक्टर सत्यवान कुमार आचार्य श्रवण शास्त्री का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में घाट ठाकुरबाड़ी के महंत स्वामी सियावल्लभ शरण जी महाराज, अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। सभी ने नमन आंखों से श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्रवण शास्त्री जी को उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। AMBA

Noimg

नवगछिया में भूमि विवाद निपटाने के लिए बैठक आयोजित || GS NEWS

आयोजनजमीन विवादनवगछियाबैठकAMBA0

नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निपटाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता शशी भूषण कुमार, सभी अंचल के अंचलाधिकारी और सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गृह विभाग के भू समाधान पोर्टल में 1301 मामले दर्ज हैं, जिनमें से केवल 99 मामले निष्पादित किए गए हैं। ढोलबज्जा और नवगछिया थाने सबसे पिछड़े हुए हैं। ढोलबज्जा थाना में 23 और नवगछिया थाना में 27 मामले निष्पादित किए गए हैं। बिहपुर थाना में एक मामला संवेदनशील दिखाया गया, लेकिन जांच में पाया गया कि ऑपरेटर की गलती से ऐसा हुआ है और वह मामला संवेदनशील नहीं है। मात्र एक […]

Noimg

क्रिएटिव टेलेंट हंट में उत्साहित होकर छात्र छात्राएं करवा रहें रजिस्ट्रेशन || GS NEWS

creative talent huntआयोजननवगछियाAMBA0

अंतिम तिथि आज 31 जुलाई तक, 2 अगस्त से जारी होगा एडमिट कार्ड नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है जिसका अंतिम तिथि आज 31 जुलाई 2024 हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं काफी उत्साहित होकर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । लगभग लगभग 400 […]

Noimg

कार्यपालक सहायक के दबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियानारायणपुरAMBA0

नए सहायक का किया अभिनंदन नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक सहायक संतोष कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिसशन के जिला मंत्री अरविंद चौधरी, विक्रेता रौशन कुमार, रंगराजन कुमार, भगवान दास, राजेश कुमार यादव, चंदन कुमार, गिराधारी साह, भानु कुमार, राजकुमार पासवान, मदन कुमार एवं नारायणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विभीषण कुमार सहित दर्जनो विक्रेता उपस्थित थे। मौके पर विक्रेताओं के द्वारा अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर विदाई किया गया। साथ ही नए आपूर्ति सहायक कुमार आनंद का नारायणपुर प्रखंड मे अभिनंदन किया गया। संतोष कुमार का स्थांतरण प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बिहपुर हो गया है। AMBA

Noimg

गनौल में डूबे वृद्ध का शव जहाज घाट से बरामद || GS NEWS

गंगाघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के गनौल गंगा घाट पर विगत रविवार की संध्या गंगा नदी पार करने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आपदा मित्र एवं गोताखोरों के सहयोग से नारायणपुर गंगा जहाज घाट से बरामद किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपदा मित्र नाव पर सवार हो बैरिकेडिंग के पास घूम रहे थे तभी घाट पर मौजूद लोगों ने बहते हुए शव को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक नारायणपुर निवासी बालदेव यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मृतक रविवार की संध्या गनौल गंगा घाट से तैरकर दियारा से गनौल गांव आ रहे थे। तभी गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही […]

Noimg

जमीनी विवाद में मारपीट में वृद्ध की मौत मामले में नौ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, एक गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनाजमीन विवादनवगछियाAMBA0

नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गाँव में रविवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के रूपेश उर्फ्र त्रिवेणी यादव 60 वर्ष की मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने पड़ोस के गौरव यादव, सौरव यादव, शंकर यादव, नित्यानंद यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मैं अपने पति के साथ खेत में मकई का बीज बो रही थी इसी बीच उपरोक्त सभी आरोपी लाठी-डंडे एवं आग्नेयास्त्र से लैस होकर आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके कारण हम दोनों वहाँ से भाग कर अपना घर आए। इसके बाद सभी आरोपी मेरे घर पर आकर मेरे पति को […]

Noimg

स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ अस्पताल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालगोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाAMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर की ओर से स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ अस्पताल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, द्वितीय स्थान दीपा राज एवं तृतीय स्थान मो सोहेल हुए। वहीं निबंध में प्रथम स्थान मुनचुन कुमारी, द्वितीय स्थान मेघा कुमारी एवं तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाहिदा परवीन, द्वितीय स्थान अनु कुमारी एवं तृतीय स्थान ज्योति कुमारी हुई। प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों स्थान प्राप्त करने वाली को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम शमशाद आलम, मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार शशि, शिक्षिका रानी कुमारी, राजश्री कुमारी ने […]