Month: July 2024

Noimg

दफादार चौकीदार द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना || GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारभागलपुरसमस्याAMBA0

भागलपुर: बिहार राज्य दफादार चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। यह धरना प्रदर्शन बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 में संशोधन, चौकीदारों की प्रोन्नति एवं बहाली, एसीपी का लाभ आदि मांगों को लेकर किया गया था। दफादार चौकीदार के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि चौकीदार की स्वेच्छा सेवानिवृत्ति के आश्रितों की बहाली के आदेश निर्गत करने के बावजूद इसे बंद कर दिया गया है। वहीं अरवल जिले में वैकेंसी निकालकर बहाली करने का आदेश दिया गया है, जिसे तत्काल बंद करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, उन्होंने विधानसभा में विधेयक लाकर स्थाई रूप से सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों की बहाली करने का आदेश जारी […]

Noimg

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित || GS NEWS

पुलिसबिहारबैठकबोल बमभागलपुरAMBA0

भागलपुर: इनिग्रेटेड सेंट्रल कमांड बिल्डिंग में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने की। बैठक में दोनों जिलों के डीएम, एसपी समेत पुलिस के वरीय पदाधिकारी और अभियंत्रण विभाग के प्रमुख अभियंता भी शामिल हुए। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त ने बीते दिनों सुल्तानगंज अजगैबीनाथ के निरीक्षण का रिव्यू डीएम नवल किशोर चौधरी से लिया और श्रावणी मेला की विशेष तैयारियों पर चर्चा की। गंगा घाटों की स्थिति दुरुस्त करने और कांवरियों के लिए सड़क निर्माण को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास से पूर्व जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां करता है। […]

Noimg

सांप के काटने से एक युवक की मौत || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर में एक युवक को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला अमडंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि आम के बोरे में सांप छुपा हुआ था। जैसे ही विलास राम ने आम से भरे बोरे को हटाने की कोशिश की, सांप ने उसे काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के विलास राम (30) के रूप में हुई है। विलास राम शादीशुदा था और मजदूरी कर अपने […]

Noimg

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन || GS NEWS

आयोजनभागलपुरव्यवहार न्यायालयAMBA0

भागलपुर : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक की अवधि के लिए पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में भागलपुर जिले में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडे ने भागलपुर से पांच मामले चिन्हित किए हैं, जिसमें पक्षकारों को नोटिस देकर बुलाया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्यों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों पक्षों को सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जब मुकदमे में उलझता है तो उसका विकास प्रभावित होता है, क्योंकि वह अपने विकास के कार्यों में समय न देकर कोर्ट में समय व्यतीत करता […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के छात्र का आकस्मिक निधन, शोक सभा आयोजित || GS NEWS

गोपालपुरघटनानवगछियानिधनश्रधंजलिAMBA0

नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया के वर्ग-दशम, सत्र 2024-25 के छात्र तंशु कुमार, पिता-शशि कुमार साह, ग्राम-सिंधिया मकन्दपुर, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर का आकस्मिक निधन हो गया । विद्यालय में छात्र की आत्मा की शांति हेतु छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, नरेश केडिया, दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल किशोर जयसवाल, प्रशासक डी.पी सिंह ने शोक व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । AMBA

Noimg

मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला || GS NEWS

घटनानवगछियाभागलपुरमध्यान भोजनAMBA0

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ खुशबू कुमारी से लिखित किया है . ग्रामीण महादेव कुमार, विन्देश्वरी मंडल, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रंजीत रजक, पुनम देवी व अन्य का कहना है कि प्राय: स्कूली भोजन के चावल में कीड़ा , सोयाबीन में पिल्लू व चने में कीड़ा निकलते रहता है. शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी हुई कि कीड़ा युक्त चना उबाला गया है, जिसका छोला बनाकर बच्चों को परोसा जायेगा तब उबले हुए चना लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे बच्चों को […]

Noimg

छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत || GS NEWS

उद्घाटनधरना प्रदर्शननवगछियाभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय में करोड़ों की लागत से बने छात्रावास को चालू करने की मांग को लेकर समस्या संग्रह अभियान से आंदोलन की शुरुआत की. महाविद्यालय कैंपस में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया. नेतृत्व कर रहे कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बतायी कि नवगछिया एक ग्रामीण इलाका है और यह एकमात्र महिला महाविद्यालय है. हजारों छात्राएं यहां पढ़ने प्रतिदिन आती है. छात्रावास की सुविधा नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी होती है. आर्थिक स्थिति खराब होने से बहुत सारी छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. विवि प्रशासन से आग्रह है जल्द महाविद्यालय में बने छात्रावास को चालू किया जाएं, अन्यथा अभाविप का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. […]

Noimg

दुधारू मवेशी पालक अनुसूचित जाति की महिला को दिया जाएगा प्रशिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसरकारी योजनाAMBA0

नवगछिया। भागलपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र के दुधारू मवेशी पालक अनुसूचित जाति की महिला जिसकी आयु 50 वर्ष से कम है, उन्हें 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक पटना में प्रशिक्षण दिया जाना है। संयुक्त निदेशक जन संपर्क भागलपुर से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए विभागीय वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर भी ऑनलाइन निबंधन कराया जा सकता है। ऑनलाइन निबंधन करने के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना चाहिए। इच्छुक दुधारू मवेशी पालक अनुसूचित जाति की महिला इसके लिए मोबाइल नंबर 9471007443 पर अथवा गव्य विकास कार्यालय, बरारी रोड (डीवीसी मोड़) से संपर्क कर सकती हैं। AMBA

Noimg

ख़रीक के लोकमानपुर में भीषण कटाव की सूचना पर पहुंचे बिहपुर विधायक || GS NEWS

आपदाकटावकोसीगोपालपुरनवगछियाAMBA0

कटाव स्थल का लिया जायजा युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया शुरू मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया। बिहपुर विधानसभा अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के जिलेबिया मोड़, छर्रापट्टी एवं सिमुलतला टोला कोसी नदी के भीषण कटाव का शिकार हो रहा है। कोसी का कटाव लगातार जारी है। अबतक दो दर्जन घर कोशी के आगोश में समा चुका है। तेज कटाव होने की सूचना मिलते ही बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र अपने दल के साथ कटावस्थल पर पहुंचे औऱ स्थिति का जायजा लिया। वही मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता को अविलंब बेड बार बनाने के लिए निर्देश दिए। वही अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते […]

Noimg

दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का आग़ाज़ || GS NEWS

उद्घाटनउपलब्धिखेल खिलाड़ीगोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया। दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक ओटीसी बरौनी के कर्नल राजेंद्र रावत 8 बिहार बटालियन के प्रशासनिक बंदोबस्त में तथा 12 बिहार बटालियन के कर्नल रविंदर रावत के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, हज़ारीबाग़ ग्रुप तथा राँची ग्रुप की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड, पटना के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी छः एनसीसी ग्रुपों के एनसीसी कैडेटों की टीमे बड़े ही जोश के साथ नाना प्रकार के सैन्य संबंधी विषयों जैसे फ़ायरिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्स्टेकल कोर्स, मैप रीडिंग, हेल्थ व हाइजीन और जजिंग डिस्टेंस व फील्ड्स सिग्नल में अपने-अपने दम-ख़म […]