Month: July 2024

Noimg

बच्चों से भरा मैजिक वाहन दस फिट पानी भरे गड्ढे में पलटा || GS NEWS

घटनानवगछियापुलिसभागलपुरAMBA0

बाल-बाल बचे डेढ़ दर्जन बच्चे नवगछिया। रँगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गुमटी नंबर 10 और 11 के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बाल भारती नवगछिया विद्यालय के छात्रों से भरा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी भरे दस फिट गड्ढे में पलट गया। वाहन में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वही आधा दर्जन बच्चों का हाथ पैर और सिर मे आंशिक व अन्य को गंभीर चोट आया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य मे जुट गई। वही सूचना पर रँगरा और नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सभी जख्मी बच्चे को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया। घटना […]

Noimg

ख़रीक थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

उपलब्धिखरीकगोपालपुरनवगछियाबैठकभागलपुरAMBA0

दिए जरुरी दिशा-निर्देश नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो […]

Noimg

आवेदन देकर एसडीओ से गुहार, सड़क की स्थिति दयनीय हर दिन हो रही दुर्घटना || GS NEWS

गोपालपुरघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया : निर्माणधीन ओवरब्रीज के पास सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दिया. प्रीति कुमारी द्वारा दिए आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मकंदपुर चौक से थाना चौक के समीप निर्माणधीन ओवरब्रीज के कारण सड़क की स्थिति काफी दायनिय हो गई है. जिससे कि रोजन इ रिक्सा, मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में घायल हो रहे हैं. आमजनों का इस सड़क पर पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. इस सड़क पर निर्माणधीन ओवरब्रीज का निर्माण बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू […]

Noimg

तिलकामांझी विश्वविद्यालय का मनाया गया 65वां स्थापना दिवस || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय का 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी। स्थापना दिवस के मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और दरभंगा के कुलपति, भागलपुर के सांसद, स्थानीय विधायक, एमएलसी, मेयर, एसपी एवं पूर्व कुलपति सहित कई वीआईपी गेस्ट मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्वतंत्रता सेनानियों की देन है और इसका इतिहास गौरवपूर्ण है। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए, जिसमें मंच पर संचालन, प्रकाशन, मुद्रण कार्ड वितरण, ध्वजारोहण, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि, सम्मान समारोह, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। […]

Noimg

एनएचएम कर्मियों ने अपने मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चित हड़ताल की घोषणा || GS NEWS

धरना प्रदर्शनबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन भागलपुर में एनएचएम कर्मियों ने अपने मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चित हड़ताल की घोषणा कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मियों ने रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे कर्मियों ने अस्पताल में मुलभुत सुविधायें नही होने पर कार्य में हो रही परेशानी और एनएचएम को अब तक नियमित नही किये जाने का आरोप बिहार सरकार पर लगाया है। वहीं भागलपुर जिले के सभी NHM कर्मियों द्वारा अनिश्चिचकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद से आम लोगों को अस्पताल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएम कर्मियों की मांग रैली निकाल कर विरोध […]

Noimg

फिजिक्स कोचिंग संस्थान के संचालक पर वहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा ने मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप || GS NEWS

अपराधघटनाबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर सराय स्थित एक फिजिक्स कोचिंग संस्थान के संचालक पर वहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने तातारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि उसने होमवर्क पूरी तरह नहीं बनाया तो टीचर ने क्लास में जाने से रोक दिया। दोबारा होमवर्क बनाकर घर से आने के बाद भी क्लास में नहीं जाने दिया। इसके बाद उसने अपनी कॉपी का एक पेज फाड़कर वहीं छोड़ दिया, जिसमें होमवर्क बना था। जब घर जाने लगी तो सर ने कहा कि तुम्हें ज्यादा एटीट्यूड हो गया है। अगर क्लास करना है तो सभी विद्यार्थियों के सामने स्टेज पर 50 बार उठक-बैठक करो और सभी को सॉरी बोलो। छात्रा ने […]

Noimg

भागलपुर में कोसी का कहर जारी, तेज धार में सब कुछ बहा ले जाने को आमादा कोसी, महिलाएं गीत गाकर कोसी को मना रही || GS NEWS

आपदाकटावकोसीभागलपुरAMBA0

भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है। जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया, लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे, तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं। महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं। AMBA