Month: July 2024

Noimg

नवगछिया मंकदपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने की मरम्मती की मांग || GS NEWS

गोपालपुरनगर निगमनवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया : नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क, जो ओवरब्रिज निर्माण के कारण काफी जर्जर हो चुकी है, बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। इस सड़क पर वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क की मरम्मती कार्य करवाने की मांग की है। प्रेमसागर यादव ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क मरम्मती कार्य के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कही है। AMBA

Noimg

जिप सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला को लेकर की गोताखोर नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला के दौरान प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस संबंध में जिला परिषद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। सावन और भादो दो महीनों तक बिहार सहित कई राज्यों के श्रद्धालु देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं और भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर निकलते हैं। इन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति अतिआवश्यक है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही, भटगामा से भागलपुर जहान्वी चौक तक एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी मरम्मत अति […]

गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था, वतन की खातिर 23 साल में हो गए कुर्बान || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियाभागलपुररंगरा चौकAMBA0

भागलपुर : 26 जुलाई 1999। यह वो तारीख है, जब हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया था। इस लड़ाई में नवगछिया के इस जाबांज ने महज 23 साल की उम्र में देश पर अपनी जान लूटा दी थी। गोली लगने के बाद भी अकेले तीन दुश्मनों को मार गिराया था। ऑपरेशन कारगिल विजय में कम उम्र के शहीद हुए वीर योद्धाओं में रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी निवासी गनर प्रभाकर सिंह भी थे। 25 जुलाई 1976 को इनका जन्म हुआ था। 1995 में सेना ज्वाइन किए। चार साल बाद ही कारगिल युद्ध हो गया। 11 जुलाई 1999 को वतन की खातिर खुद को कुर्बान दिया। आने का वादा निभाया, पर उसी तिरंगे में, जिसकी […]

Noimg

मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारबैठकबोल बममुहर्रमसावनAMBA0

नवगछिया : मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यायल के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में विधि व्यवस्था व शांति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. सभी पदाधिकारी को संवेदनशील व सचेत रहने के लिए कहा गया है. मुहर्रम को लेकर एक सौ स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है| सभी पदाधिकारी को कहा गया हैं कि जिन जगहों पर आपकी प्रतिनियुक्ति हुई वहां पर समय से पूर्व एक जाकर स्थल को देख ले. जिन थानों में शांति समिति की बैठक अभी नहीं हुई उन थानाध्यक्षों से कहा गया कि शांति समिति की बैठक कर ले. गत वर्ष छोटी मोटी घटना को छोड़कर सभी जगहों पर शांति […]

Noimg

नया बिहपुर, समृद्ध बिहपुर, आदर्श बिहपुर का अभियान है: बिहपुर विधायक || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहपुरAMBA0

मेरे लिए जनसेवा ही ईश्वर सेवा है: ई. शैलेंद्र नवगछिया : एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर आम जनता और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन रहा है। गुरुवार को बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर पहुंचे। जहां आम जनता से जुड़े अति संवेदनशील आवेदनों की जानकारी दी गई थी। विधायक ने बताया कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पंजीकृत मजदूरों और जो पंजीकृत नहीं हो पाए हैं, उनको भी पंचायत प्रतिनिधि से लिखवाकर स्वाभाविक मृत्यु और दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु में सरकारी लाभ क्रमशः 50 हजार और दो लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाएगी। एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में प्राप्त आवेदनों पर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आवश्यक कागजात संबंधी […]

Noimg

पत्नी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट, पति के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन || GS NEWS

आपसी विवादगोपालपुरघटनानवगछियारंगरा चौकAMBA0

नवगछिया : रँगरा थाना क्षेत्र के सहोरा निवासी गुड़िया देवी ने गुरुवार को अपने पति प्रमोद रजक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए रँगरा थाना में आवेदन दिया है। गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि 11 जुलाई को घर की मामूली बात पर पति प्रमोद रजक ने लात-घूसों और लाठी-डंडे से बेरहमी से उनकी पिटाई की। पति ने धमकी दी कि अगर केस मुकदमा करोगी तो जान से मार देंगे। डरी सहमी और जख्मी महिला किसी तरह रँगरा थाना पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।रँगरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। AMBA

Noimg

अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

अपराधगोपालपुरघटनानवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी […]

Noimg

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में होगा Creative Talent Hunt का आयोजन, छात्र-छात्राएं दिखाएंगें अपनी प्रतिभा || GS NEWS

creative talent huntParikshaगोपालपुरजीएस प्रतियोगितानवगछियाAMBA0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारंभ हो चुका हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका हैं और लगभग 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं अन्य का जारी हैं । रजिस्ट्रेशन व प्रतियोगिता से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है इसके अलावा जीएस न्यूज़ […]

Noimg

रेलवे की तरफ से लावारिस शव ढोने के लिए नहीं मिलता है एंबुलेंस || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुररेलवेAMBA0

भागलपुर में एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमें की पोल खुली है। रेलवे अस्पताल से एक लावारिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की बजाय ठेले पर भेजा गया। हद तब हो गई जब देखा गया कि जिस ठेले से शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, उसके पहियों में ना तो हवा थी और ना ही उसमें ब्रेक था। कुल मिलाकर, यह कहना सही होगा कि तस्वीरों में दिख रहा शव लावारिस शव नहीं, बल्कि भागलपुर स्वास्थ्य महकमें का ‘शव’ है। एक तरफ जहां भारतीय रेलवे का चिकित्सा विभाग सुविधाएं मुहैया कराने के कई वायदे करता है, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर भागलपुर की सड़कों पर देखने को मिली। आज भी […]