Month: July 2024

Noimg

कोलगामा गंगा में एक छात्र डूबने पर हुए लापता || GS NEWS

गंगाघटनाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखण्ड के तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गंगा में स्नान के दौरान एक छात्र, अफताब आलम (उम्र 17), डूबने पर लापता हो गया। कोलगामा गाँव के वार्ड सदस्य चांद कुमार ने बताया कि अफताब आलम, जो मुहर्रम के अवसर पर अपने नानी के घर कोलगामा आया था, स्नान के दौरान डूब गया। अफताब आलम, पिता मो. हलीम, घर बनौदा, थाना मुफसिल, पोस्ट वाक, जिला मुंगेर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए लापता छात्र की खोजबीन शुरू की। एनडीआरएफ टीम को खबर भेजी गई और मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंच रही है। AMBA

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी, हल्की बारिश में नगर परिषद की सफाई की खुली पोल || GS NEWS

नगर परिषदनिर्माणभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद की सफाई की पोल खुल गई। कांवरिया जब गंगा घाट पर स्नान कर गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए यात्रा कर रहे थे, तब नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा। श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष है और लोक आस्था के इस महापर्व में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है। कांवरियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था सही नहीं है और उन्हें गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जिन्होंने नगर परिषद से व्यवस्था को सही करने की मांग की। AMBA

Noimg

अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं पूर्वी पाकिस्तान से आये शरणार्थी || GS NEWS

घटनाजमीन विवादधरना प्रदर्शनपीरपैंतीभागलपुरAMBA0

भागलपुर के पीरपैंती में अंचलाधिकारी ने फरवरी 2024 में अभियान बसेरा के तहत 112 भूमिहीन लोगों को जमीन की बासगीत पर्चा का वितरण किया था। जब उक्त जमीन पर सरकारी अमीन और नियुक्त अधिकारी बासगीत पर्चा धारक को दखल कब्जा कराने पहुंचे, तो जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का आदेश आया कि सभी कार्यों को तत्काल बंद कर जमीन को खाली किया जाए। पर्चा धारक जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए और पिछले 3 दिनों से बांस, तिरपाल, रस्सी एवं अन्य जरूरत के सामानों के साथ उस जमीन पर ही रह रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2, डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता, एवं जिला पारिषद उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने डीएम के आदेश का हवाला देते हुए पर्चा धारियों को […]

Noimg

कचहरी चौक पर विक्षप्त लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा || GS NEWS

घटनापुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के कचहरी चौक पर अचानक एक विक्षप्त लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामा ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया। घटना के अनुसार, यह लड़की रोते हुए एक टोटो पर सवार होकर कचहरी चौक पर पहुंची। वहां इकट्ठा लोग उस लड़की से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लड़की और जोर से रोने लगती थी। लड़की ने अपने घर जीरो माइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी से निकलकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। वहां एक टोटो ड्राइवर को उसने बताया कि उसे जाना है, लेकिन आगे का पता नहीं बता सकी। टोटो ड्राइवर ने सड़क पर मुस्तैद पुलिस जवान से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। अंततः ड्राइवर लड़की को कचहरी चौक पर […]

Noimg

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एनएचएम कर्मियों का एफआरएएस से हाजरी बनाने का विरोध, समान काम का समान वेतन की मांग || GS NEWS

धरना प्रदर्शननवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में तैनात सभी एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस (फिंगरप्रिंट अटेंडेंस सिस्टम) से हाजरी बनाने का विरोध करते हुए समान पद्धति से उपस्थिति लागू करने और समान काम के लिए समान वेतन की मांग की। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वे सुदूर इलाकों में काम करने जाते हैं, जहां वाहन की सुविधा नहीं मिलती और पैदल जाने में घंटों समय लगते हैं। ऐसे में एफआरएएस से अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कोल्ड चैन में ताला लगाकर टीकाकरण को बाधित किया, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिए आए रोगी बिना इलाज के लौटने पर मजबूर हो गए। इस स्थिति ने हड़ताली कर्मियों और रोगियों के परिजनों के बीच […]

Noimg

ट्रैक्टर चोरी की सूचना पर त्वरित कार्यवाई : घटना के कुछ घंटों में ट्रैक्टर बरामद || GS NEWS

अपराधउपलब्धिघटनानवगछियारंगरा चौकAMBA0

नवगछिया। विगत 9/10 जुलाई की रात्रि करीब दो बजे रंगरा थाना को सूचना मिली कि चापर दियारा स्थित अरुण दास के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर संख्या बीआर 11 एफ 6063 को अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर लिया है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए रंगरा पुलिस एवं डायल 112 पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधी भीमदास टोला स्थित रजनी बहियार के समीप गंगा नदी किनारे ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया और रंगरा थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई जारी है। AMBA

Noimg

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबैठकमुहर्रमAMBA0

मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई नवगछिया। आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम‌ पर्व को लेकर बिहपुर औऱ झंड़ापुर थाना परिसर में बुधवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिहपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व झंडापुर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। मौके पर कहा गया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजे जप्त होगा। मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस के रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ की छंटाई के बारे में समस्या उठायी। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, जिप सदस्य मोईन राइन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे। AMBA