Month: July 2024

Noimg

बिहपुर खानका के सज्जादानशी की बालदा का मनाया गया चहारम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया शरीफ के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की पालदा (मां) मरहूम मंगफुरा अलैहरहमा के इसाले शबाव के लिये उनके चहारम के मौके पर कुरान खानी, मिलाद और नियाज फातिहा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरे इलाके और दूर-दराज से सैकड़ों की तादाद में औलमा और मुरीदीन अकीदतमंद मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद लंगर तकशीम किया गया। खानका ए गुलजारिया राटन शरीफ के सज्जादानशी हजरत मौलाना अलहाज मुसा फरीदी ने दुआ मांगी और कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर मौलाना अबूसालेह फरीदी, हजरत मौलाना इरफान आलम, हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन, कर्रार खॉ, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, रोहमा खॉ, बुशमस फरीदी, […]

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA

Noimg

मां और मामा के साथ बस में सफर कर रहे किशोर की हुई मौत || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालघटनानवगछियाAMBA0

बेगूसराय से धमदाहा लौटते समय बस में हुआ बेहोश,धीरे धीरे स्थिति हुई नाजुक अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित मां की चीखों से गूंजा अस्पताल नवगछिया: अपनी फुआ के घर बेगूसराय से अपने घर धमदाहा लौट रहे 14 वर्षीय किशोर अंकित कुमार की बस में ही हालत बिगड़ गई और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचनें के दौरान बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई। अंकित अपनी मां और मामा के साथ बस में यात्रा कर रहा था की अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। बस चालक और उपचालक ने नवगछिया जीरो माइक में उतार दिया जहां तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद […]

Noimg

नवगछिया पुलिस जिला के सभी 14 थाना में महिला हेल्प डेस्क || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियापुलिससमाज सेवाAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के सभी 14 थाना में महिला हेल्प डेस्क खोला गया. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के समस्या के निदान के लिए नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. जहां महिलाओं व बच्चों की समस्याओं की सुनवाई से कार्रवाई तक महिला पुलिस पदाधिकारी कर्मयों के द्वारा सुनिश्चित की जाती है. इसके अलावा महिला थाना द्वारा भी महिलाओं की समस्याओं के समाधान किया जाता है. त्वरित सहायत के लिए डायल 112 या अपने नजदीकी थाना महिला हेल्प डेस्क 24 घंटा सम्पर्क कर मदद ले सकते है. परवत्ता थाना में महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी पुअनि संजू कुमारी, गोपालपुर थाना में […]

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

आपदाकटावकोसीगोपालपुरनवगछियानिर्माणबाढ़AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास || GS NEWS

Uncategorizedअपराधआपसी विवादखरीकघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह ने जानलेवा हमला के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. सजा नवगछिया नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो को सुनायी गयी. अपर लोक अभियोजक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि 29 जुलाई वर्ष 2020 को नदी थाना के सिंहकुंड निवासी सुजीत कुमार सिंह दरवाजे पर सोये थे. रात्रि में गांव के ही सुजीत कुमार सिंह उर्फ सुज्जो एवं विक्रम कुमार सिंह ने जान मारने की नियत से गोली चलाया, जो सुजीत कुमार सिंह के सिर में लगी. जिसका इलाज मैक्स अस्पताल पूर्णिया में किया गया. डॉक्टर द्वारा मस्तिष्क खोल कर गोली बाहर निकाला गया.थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उसमें मात्र एक […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित होगा जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 ||GS NEWS

creative talent huntParikshaनवगछियाAMBA0

प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन हुआ प्रारंभ नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकनपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में जीएस न्यूज़ अखबार की ओर से जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट का आयोजन होगा इस बाबत प्रतियोगिता के विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । रजिस्ट्रेशन के बाद लिखित परीक्षा होगी परीक्षा के बाद परिणाम हुआ सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । AMBA

राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग, यात्री को सुरक्षित लौटाया || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया : राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया गया. बताया गया कि ट्रेन सं-12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग ट्रेन के कोच सं-B-12 के बर्थ सं-58 पर यात्रा कर रहे यात्री अमित कुमार शर्मा का छूट गया था. बैग को सुरक्षित बरामद कर रेसुब पोस्ट पर लाया गया. सूचना बैग के स्वामी साउथ दिल्ली के दक्षिणीपूरी एक्सटेनसन ब्लॉक नंबर 16 के मकान नंबर 223 के रहने वाले अमित के मोबाइल पर दी गई. अमित के पहचाने के उपरांत बैग वापस किया गया. जिसमें एक आइपैड, अन्य महत्वपूर्ण सामान थे. जिसकी कीमत 70000 रुपये थी. यात्री अपना बैग वापस पाकर काफी खुश हुए. AMBA