Month: July 2024

Noimg

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत आग लगने से पांच घर हुए राख || GS NEWS

आगजनीआपदाघटनाजगदीशपुरबिहारभागलपुरभीषण आगजनीAMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सनौली पंचायत के बढ़िया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे विफल रहे और पांचों घर आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल से ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना खाना बनाने के दौरान घटी। आग में 14 जुलाई को होने वाली एक लड़की की शादी का सारा कीमती जेवर, गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने […]

Noimg

समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारी के साथ हुआ बैठक || GS NEWS

निरीक्षणपुलिसबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर के समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, एवं थानेदार के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सभी पदाधिकारियों से पिछले दिए गए टास्क का ब्यौरा मांगा और जिन्होंने टास्क पूरा नहीं किया, उनसे सवाल जवाब भी किए। आज की बैठक में आगामी त्यौहार मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई और जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए। AMBA

Noimg

मुहर्रम त्यौहार को लेकर केंद्रीय मोहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के लोगों के साथ बैठक आयोजित || GS NEWS

पर्व त्यौहारबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

भागलपुर: मुहर्रम त्यौहार को लेकर भागलपुर के अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार ने की। बैठक में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी और जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। सदर अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया कि मोहर्रम का ताजिया और अखाड़ा जिले में सभी इमामबाड़ों से शांतिपूर्वक निकाला जाएगा और किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और यदि किसी असामाजिक तत्व ने विधि व्यवस्था […]

Noimg

भागलपुर की ट्रांसजेंडर मानवी दरोगा की परीक्षा पास || GS NEWS

उपलब्धिपुलिसबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर : बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर (दरोगा) बनी हैं, जिनमें दो ट्रांसमेन और एक ट्रांसवूमेन हैं। इनमें से भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली मानवी मधु कश्यप बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बनी हैं। पिछले 10 साल से अपने घर नहीं गई मानवी ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए काफी संघर्ष किया है। मानवी ने कहा, “मैं सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुरु रहमान सर को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद की। हमें बहुत बार ताने सुनने को मिले, लेकिन मैंने सभी की बातों को इग्नोर किया।” शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि मानवी ने कई कोचिंग संस्थानों में एडमिशन के […]

Noimg

पत्नी को काटा सांप, पत्नी के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, हैरान रह गये लोग || GS NEWS

mayaganjअजब - गजबघटनाभागलपुरसबौरAMBA0

BHAGALPUR : भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी तब हैरान रह गये जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सांप को भी लेकर अस्पताल में पहुंच गया। अस्पताल पहुंचते ही उस व्यक्ति ने कहा, “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिए।” डॉक्टर ने पहले तो सांप को दूर रखने को कहा और फिर महिला का इलाज करना शुरू किया। दरअसल, यह मामला भागलपुर जिले के सबौर इलाके के झुरखुरिया गांव का है। 29 साल की महिला निशा अपने घर की साफ-सफाई में लगी हुई थी। इसी बीच सांप ने उसे काट लिया। सांप काटने के बाद निशा ने घर के लोगों को आवाज दी। घर के लोग जब उस कमरे में […]

बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय परवरिश सह स्पांसरशिप योजना शिविर का आयोजन || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया । बाल संरक्षण इकाई भागलपुर ने विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय परवरिश सह स्पांसरशिप योजना शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में उन बच्चों को सहायता प्रदान की गई जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच है, और जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है या परिवार का कमाऊ सदस्य गंभीर बीमारी जैसे एचआईवी, कुष्ठ रोग, लकवा, या कैंसर से ग्रसित हैं और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। बिहार सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के लिए परवरिश योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह और स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) योजना के तहत चार हजार रुपये मासिक सहायता राशि दी जाएगी। शिविर का आयोजन नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर प्रिंस कुमार और लीगल परामर्शी रवि रंजन कुमार द्वारा, […]

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

आपदाकटावखरीकनवगछियाबाढ़AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

गंगा नदी में 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि || GS NEWS

What मौसमकोसीगंगानवगछियाबाढ़भागलपुरAMBA0

नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है। AMBA

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस || GS NEWS

Environmentउपलब्धिगोपालपुरनवगछियाभागलपुरस्थापना दिवसAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने 76 वें स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया। नवगछिया नगर इकाई द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रो. अमरेंद्र सिंह थे। बिहार प्रांत के राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि ABVP की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी और तब से यह संगठन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में जुटा है। कार्यक्रम में SFS प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि ABVP युवाओं की आवाज है और यह संगठन युवाओं के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, और एकता के मूल मंत्र पर चलने वाला संगठन है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जब […]