Month: July 2024

Noimg

बिहपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबैठकभागलपुरराजनीतिAMBA0

नवगछिया। बिहपुर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को बिहपुर के विकास में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। सेमिनार में उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें डायरी, कलम, पेंसिल और अंग वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा के दिनेश यादव, कार्यालय प्रभारी परमानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सेमिनार में पत्रकार मिथलेश कुमार, लवकुश सिंह, बसंत कुमार, चंदन कुमार, और रविन्द्र नाथ ने सक्रिय भागीदारी की। सेमिनार के दौरान, वक्ताओं ने बिहपुर के विकास और मीडिया की भूमिका पर चर्चा की। विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने […]

Noimg

ग्रामीण बैंक के डिफॉल्टरों पर प्रशासन सख्त || GS NEWS

अपराधकिसानखरीकनवगछियाAMBA0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खरीक बाज़ार एवं थाना खरीक द्वारा संयुक्त रूप से लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बल के साथ मिलकर खरीक बाज़ार , मीरजाफरी, ध्रुवगंज, अठनियाॅ आदि गांवों में सघन छापेमारी एवं गिरफ्तारी अभियान शुरू किया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह एवं सहायक प्रबंधक राजकुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए, नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन […]

नोनिया पट्टी वार्ड 26 में हुड़दंग रोकनें के लिए नवगछिया एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया नगर परिषद के कुम्हार पट्टी और नोनिया पट्टी, वार्ड नंबर 26 में खुलेआम शराब और स्मैक की बिक्री की समस्या के चलते स्थानीय निवासियों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती की अपील की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नोनिया पट्टी में कुछ असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शराब और स्मैक का सेवन कर हंगामा, गाली-गलौज, छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस कारण मोहल्ले के आमजन काफी परेशान हैं और लड़कियों को भी संध्या के बाद बाहर निकलने में डर लगता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये असामाजिक तत्व कई बार पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर चुके हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ जाता […]

Noimg

जमीन संबंधी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल; सभी को किया रेफर || GS NEWS

घटनाजगदीशपुरजमीन विवादबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने लाठी, चाकू, भाले और तलवारों से हमला किया, जिसमें एक पक्ष से शिक्षक मो. जुनैद सहित पांच लोग और दूसरे पक्ष से मो. फिरदोस सहित अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस विवाद का कारण सवा बीघे जमीन का था। बताया जा रहा है कि एक पक्ष उक्त […]

Noimg

भाभी ने अपने देवर पर ही लगाया गलत काम का आरोप || GS NEWS

अपराधघटनाबिहारभागलपुरमारपीटAMBA0

भागलपुर में एक महिला ने अपने देवर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह छत पर सो रही थी, जब उसका देवर दो अन्य लोगों के साथ आया और जबरदस्ती करने लगा। उन्होंने उसके पति की पिटाई कर दी। हल्ला करने पर आरोपी ने उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। घायल अवस्था में जब वह घोंघा पुलिस से शिकायत करने गई, तो पुलिस ने कहा कि रेप का केस वहां दर्ज नहीं होता और उसे महिला थाने में जाने की सलाह दी। पीड़ित महिला ने बताया कि रात 2 बजे उसका देवर आया था। बीच-बचाव करने पर उसके पति को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया […]

Noimg

शरणार्थियों को आवंटित जमीन की पैमाइश डीएम ने की स्थगित || GS NEWS

पीरपैंतीबिहारभागलपुरAMBA0

भागलपुर जिले के पीरपैंती से आई खबर के अनुसार, 1959 में पूर्वी पाकिस्तान से आए विस्थापित राजबंशी परिवार को भारत सरकार द्वारा आवंटित 11.76 एकड़ जमीन को अंचल कार्यालय पीरपैंती ने पुनः 112 भूमिहीनों को प्रति परिवार तीन डिसमिल जमीन की बासगीत पर्चा निर्गत की है। बासगीत पर्चा प्राप्त लोग चिन्हित जमीन की घेराबंदी के लिए सरकारी अमीन व मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त राजस्व कर्मचारी मनजीत कुमार के आने से पहले ही पहुंच गए थे। जब इसकी जानकारी शरणार्थियों को मिली, तो उन्होंने डीएम को लिखित सूचना दी। डीएम ने तत्काल जमीन की पैमाइश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया और एसडीएम कहलगांव को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर पैमाइश […]