Month: July 2024

Noimg

बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियापुलिसभागलपुरAMBA0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया है। यह सम्मान समारोह 23 बिहार बटालियन भागलपुर में कर्नल पी. के. चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, सहायक संजय चिरानिया, निशिष कुमार और 23 बिहार बटालियन भागलपुर के सभी रैंक सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार राम बहादुर छत्री, सूबेदार तारा बहादुर अली, नायब सूबेदार जसवीर सिंह, बीएचएम वलेर सिंह मौजूद थे। समारोह में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की गई जान || GS NEWS

गोपालपुरघटनानवगछियासड़क दुर्घटनाAMBA0

एनएच 31 तेतरी गुदरिया स्थान के पास हुआ हादसा घटना के बाद उपनयन समारोह में पसरा मातम नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी एनएच 31 गुदरिया स्थान के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध ओम प्रकाश झा की जान चली गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश झा, पिता स्वर्गीय योगानंद झा, घर किशनपुर , थाना – मनिहारी, कटिहार के रूप में हुई है। ओम प्रकाश झा तेतरी में जनेऊ समारोह में भाग लेने आए थे। उनके भांजे तेतरी निवासी विजय कुमार झा पिता उपेंद्र झा, ने बताया कि उनके मामा उनके साथ घूमनें बगीचा गए थे । उनके साथ ही मामा ओम प्रकाश झा बगीचे से आम लेकर वापस घर लौट रहे थे। एनएच सड़क […]

Noimg

एक महीने से गांव में बिजली नहीं, ग्रामीणों ने घेराव कर दिया अल्टीमेटम || GS NEWS

जामनवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याAMBA0

जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो करेंगे एनएच 31 जाम नवगछिया: कोसी के गोद में बसे खरीक प्रखंड अंतर्गत लोकमानपुर पंचायत के सिहकुंड गांव के करीब पांच सौ कटाव पीड़ित पिछले एक माह से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। इस विकट स्थिति ने गांव के लोगों की जिंदगी को असहनीय बना दिया है। बच्चे और महिलाएं सांप और कीड़ों के डर से रातों में सो नहीं पाती हैं और गर्मी से गांव के कई लोग बीमार हो चुके हैं। इस स्थिति से त्रस्त ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडल विद्युत कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई […]

Noimg

मदन अहिल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य बनें प्रो राजीव कुमार सिंह || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव कुमार सिंह ने प्राचार्य के पद पर योगदान दिया. टीएमबीयू के कुलपति के आदेश पर राजीव कुमार सिंह को प्राचार्य बनाया गया है. राजीव कुमार सिंह आइएपीएम के विभागाध्यक्ष थे. इससे पूर्व संजय कुमार चौधरी प्राचार्य थे. वह मिथिला विवि में कुलपति बन गये थे. उनके जाने के बाद प्राचार्य का प्रभार राजीव कुमार सिंह के पास ही था. इनके पास वित्तीय प्रभार नहीं था. विश्वविद्यालय ने वित्तीय प्रभार दे दिया. इनके योगदान से कॉलेज के शिक्षक, प्रयोग प्रदर्श व शिक्षकेतर कर्मियों में खुशी है. प्रो कलाधर मंडल, डाॅ सुशील मंडल, प्रो अनिल मंडल, डाॅ सीता भगत, डाॅ असदुज्जमा, डॉ अरुण कुमार, मीना कुमारी, मृत्युंजय सिंह ने खुशी व्यक्त की […]

Noimg

रंगरा प्रखंड में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की हुई शुरुआत || GS NEWS

Environmentउपलब्धिनवगछियाभागलपुरमौसमरंगरा चौकAMBA0

जिले से दिए गए बीस हजार पौधों के टारगेट को लेकर 2400 पौधों का हुआ रोपण नवगछिया: रंगरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने पौधारोपण की शुरुआत मधुकर सिंह के खेत से की। इस कार्यक्रम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, संतोष कुमार, कनीय अभियंता नीलकंठ कुमार सिंह, संजीव कुमार एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला अधिकारी नवलकिशोर चौधरी एवं डीडीसी कुमार अनुराग के निर्देश पर सोमवार को 2400 पौधों का रोपण किया गया। पहले दिन पौधारोपण रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी, रंगरा गांव, भवानीपुर, मुरली आदि गांवों में किया […]

Noimg

जी बी कॉलेज नवगछिया में बीसीए विभाग के नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया: जी बी कॉलेज नवगछिया में बीसीए विभाग के नए सत्र के नामांकन के पश्चात कक्षाएं प्रारंभ की गईं। इस अवसर पर एक कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. शिवशंकर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 के छात्रों ने सेमेस्टर 1 के नए छात्रों का स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष जी बी कॉलेज के बीसीए को एआईसीटीई से पूरे विश्वविद्यालय में सबसे पहले मान्यता मिली है। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मो. मोसरत हुसैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, अमित कुमार आलोक, डॉ. अभयकांत सिंह, डॉ. रतिकांत ठाकुर, डॉ. अजहर अली, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, गोपेश कुमार, शैलेश झा, कार्यालय सहायक मुकेश पोद्दार, बिरंचि यादव, विलास यादव, सचिन, और […]

Noimg

जन्मदिन पर कराया भोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन नवगछिया शाखा के तत्वावधान में शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने पुत्र विवेक रूंगटा के जन्मदिवस पर करीब 200 लोगों को तड़का पुलाव खिलाया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवगछिया शाखा के महामंत्री विनोद केजरीवाल ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को इस तरह के नेक कामों के लिए आगे आना चाहिए. मौके पर वीणा सर्राफ, सुषमा अग्रवाल, कांता केजरीवाल, लता गोपालका, कुसुम मुनका, अनीता सर्राफ, मीरा तुलस्यान, श्रुति रूंगटा, अरविंद रूंगटा, मनोज शर्मा, अशोक केडिया मौजूद थे. AMBA

Noimg

13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

उपलब्धिजमीन विवादबिहारबोल बमभागलपुरसावनAMBA0

ग्रामीणों को लोक अदालत में शामिल होने के लिए जागरूकता रथ के जरिए किया जाएगा जागरूक भागलपुर: 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा कई मुद्दों पर बैठक की जा रही है। भागलपुर, सदर नवगछिया, कहलगांव, बांका और मुंगेर में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने केस का निष्पादन कर सकें, इसके लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ को रवाना करते समय भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, सीजेएम, आरएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर शाखा के सचिव ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के […]

Noimg

तेज रफ्तार स्कूली वाहन के चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला घायल || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर: तेज रफ्तार स्कूली वाहन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला, सुखसीमा देवी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुखसीमा देवी सब्जी खरीदने अपने घर कुतुबुगंज मोहल्ले से सब्जी मंडी आ रही थीं। लोहिया पुल के पास सड़क क्रॉस करते समय एक निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार से आ रही थी और इसी बीच वृद्ध महिला के पैर पर बस का चक्का चढ़ गया, जिससे वे घायल हो गईं। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखसीमा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक उपचार के बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है। घटना […]